herzindagi
simple min hair style

5 मिनट में आसानी से बनाएं ये हेयरस्टाइल

हमें एक दम परफेक्ट लुक पाने के लिए अपने आउटफिट के साथ-साथ हेयर स्टाइल का भी ध्यान रखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-11-14, 11:45 IST

हम सब स्टनिंग लुक पाने के लिए अपनी हर चीज का ध्यान बहुत अच्छी तरीके से रखते हैं। इसके लिए हम अपने कपड़ो से लेकर मेकअप तक की हर चीज ट्रेंडी और स्टाइलिश चुनते है। हम अपने आप सबसे यूनिक और खूबसूरत दिखाने के कई तरह की डिजाइनर कुर्तियां, टॉप, सैंडल्स, साड़ियां, फुटवियर कैरी करते है, लेकिन ज्यादातर टाइम हम अपने हेयर स्टाइल को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। ऐसे में हम अपने आउटफिट तो चुन लेते हैं, मगर हेयर स्टाइल कोई भी बना लेते हैं। जिसके कारण कभी-कभी हमारा पूरा लुक खराब भी हो जाता है। ऐसे में अगर आपके साथ भी यह दिक्कत होती है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है, क्यो की आज हम आपको दिखाएंगे कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडी हेयर स्टाइल जिन्हें आप आसानी से 5 मिनट में बना सकती हैं।

लो मैसी बन

messy bun

मेसी बन देखने में बेहद स्टाइलिश लगता है। आप इसे जींस -टॉप से लेकर साड़ी तक के लिए आसानी से बना सकती हैं।

क्या चाहिए

  • कंघी
  • कर्लर
  • हेयर पिन
  • हेयर स्प्रे
  • रबर बैंड

कैसे बनाएं

  • लो मैसी बन बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को कंघी की मदद से अच्छी तरह सुलझा लें।
  • इसके बाद थोडे-थोडे बालों को लेकर कर्लर की मदद से कर्ल बना लें।
  • फिर सारे बालों को लेकर लो पोनी बनाकर रबर बैंड से बांधें, और इसका धीला बना बना लें।
  • लास्ट में बालों पर हेयर स्प्रे कर लें।

ओपन हेयर विद बन

open hair with bun

ओपन हेयर विद बन हेयरस्टाइल को आप किसी भी फंक्शन के लिए आसानी से बना कर अपने रेगुलर लुक में चार चांद लगा सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाने में आपको ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट का समय लगेगा।

क्या चाहिए

इसे भी पढ़ें : अपने रिसेप्शन में आजमाएं कुछ अलग तरह की हेयरस्टाइल, देखने वाले भी पूछेंगे बनाने का तरीका

कैसे बनाएं

  • ओपन हेयर विद बन को बनाने के लिए आप बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें, फिर आगे से क्राउन तक बालों को लेकर बैंड से बांध लें।
  • इसके बाद आप बंधे हुए बालों को हेयर पिन की मदद से बन बना लें।
  • अब बन पर हेयर स्प्रे कर लें ताकि आपके बाल सेट हो जाएं और बन खुुुले ना।

फिशटेल ब्रेड हेयर स्टाइल

fistel braid hairstyle

फिशटेल ब्रेड हेयर स्टाइल की सबसे अच्‍छी बात ये होती है की आप इसे ट्रेडिशनल आउटफिट से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में बना सकती हैं।

क्‍या चहिए

  • कंघी
  • रबर बैंड

इसे भी पढ़ें : हेयर से चाहिए एक डिफरेंट लुक, इन हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल्स को जरूर करें ट्राई

कैसे बनाएं

  • इसके लिए आप बालों को सुलझा कर दो हिस्सों में बांंट लें।
  • फिर एक हिस्से की पतली लेयर को लेकर दूसरे सेक्शन में एड करें और दूसरे सेक्शन की पतली लेयर को लेकर अगले हिस्से पर जोड दें।
  • ऐसा आप बालों के लास्ट तक करें।
  • लास्ट में थोड़े बालों को छोड़कर बैंड बांध लें।

अन्‍य टिप्‍स

  • आप बालों को कर्ल करने के लिए स्ट्रेटनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • ओपन हेयर विद बन हेयर स्टाइल में आप बालों को थोड़ा वेवी रखें, इससे आपको एक परफेक्ट लुक मिलेगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

pic credit: youtube

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।