herzindagi
hair styke for hair control

बालों को टूटने और उलझने से बचाने के लिए सोते समय बनाएं ये हेयरस्टाइल्स

अगर आपको लगता है कि आपके बाल सोते समय उलझ जाते हैं तो आप सोने से पहले इन यूनीक हेयरस्टाइल्स को ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-12-28, 18:38 IST

रात को सोते समय ज्यादतर लोगों के बाल उलझ जाते हैं, जिस कारण कंघी करते समय आपके बाल बुरी तरह से टुटने लगते हैं। ऐसे में आपके बालों को बेहतर केयर की जरूरत होती है, आप छोटी-छोटी फॉलो करके भी अपने बालों को हेल्दी बना सकती हैं। आपको बता दें कि कुछ सिंपल हेयरस्टाइल्स बनाकर भी आप अपने बालों को उलझने से रोक सकती हैं। वैसे तो कई लोग बालों के बांधने को सोते समय बांधने के लिए मना करते हैं, लेकिन बालों को बांधना आपके लिए हानिकारक भी नहीं होता है, इसलिए आप अपने बालों की केयर करने के लिए अपने बालों के लिए कुछ हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।

आप अपने कंफर्ट के हिसाब से कोई भी हेयर स्टाइल चुन सकती हैं, जिससे आपके बाल उलझने से बच जाएं।

नोट: ध्यान रखें कि ये सभी हेयरस्टाइल बनाते समय बाल लूज रखें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी और टाइट हेयरस्टाइल बनाएंगी तो बालों की जड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। अगर आपके बाल वैसे ही टूटते हैं या उलझते बहुत हैं तो आपको पिलो कवर सिल्क का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे बाल कम टूटें।

1. टॉप बन-

अगर आपके बालों में हाल ही में स्टाइलिंग हुई है तो कई हेयर स्टाइलिस्ट कहते हैं कि उन्हें रात में सोते समय आपको अपने बालों को चेहरे पर नहीं आने देना चाहिए। ऐसे में अगर आपने अपने बाल कर्ल किए हैं या फिर उन्हें स्ट्रेट किया है या फिर किसी और तरह का हेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल किया है तो उन्हें चेहरे पर न आने दें। उससे बेहतर होगा कि आप उन्हें टॉप बन बनाकर आप सो सकती हैं। ये लूज बन हेयरस्टाइलिंग को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

best hairstyles to sleep with

इसे जरूर पढ़ें-क्या आपको भी असमय होता है घुटनों का दर्द? Expert से जानिए इसके कारण और उपाय

2. फ्रेंच ब्रेड-

आपको ये देखकर शायद अचंभा हो, लेकिन फ्रेंच ब्रेड (Braid) असल में रात में सोते समय के लिए अच्छी हेयरस्टाइल हो सकती है। हां, ध्यान रखना होगा कि आपने इसे ज्यादा टाइट नहीं बनाया है। ऐसा करने से आपके बालों में सुबह तक बीच वेव्स (Beach Waves) जैसा लुक आएगा और साथ ही साथ बाल उलझेंगे भी नहीं।

sleeping with french braid

3. मेसी बन-

मेसी बन हमेशा एक अच्छी हेयरस्टाइल हो सकती है। चाहें आप सुबह ऑफिस जाते समय बना रही हों या फिर आप इसे रात में सोते समय। ढीला नाइट बन उन लोगों के लिए अच्छा हो सकता है जिनके बाल बहुत ज्यादा उलझते हैं। ये बालों को उलझने नहीं देगा साथ ही साथ बालों को बार-बार चेहरे पर नहीं आने देगा।

sleeping hairtles for women

4. पोनीटेल-

लो पोनीटेल हमेशा ही सोते समय के लिए अच्छी हेयरस्टाइल हो सकती है। इस हेयरस्टाइल के साथ सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि इसके कारण बाल चेहरे पर नहीं आएंगे और साथ ही साथ बहुत ज्यादा टाइट भी नहीं होंगे। किसी कॉम्प्लेक्स हेयरस्टाइल के साथ बालों के डैमेज होने का खतरा हो सकता है, लेकिन आसान पोनीटेल के साथ नहीं होगा। ये सोते समय बालों की केयर करने का अच्छा तरीका है।

best knoting hairstyle to sleep in

इसे जरूर पढ़ें-Exclusive: अगर आपको भी पसंद हैं हैंडलूम साड़ियां तो एक्ट्रेस एकावली खन्ना के साड़ी कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन

5. लूज कर्ल्स-

आप अपने बालों को सोते समय ही कर्ल कर सकती हैं। जी नहीं न मैं यहां सोते वक्त आप बस अपने बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में बाट दें और उन्हें ट्विस्ट कर लें। ध्यान रहे सिर्फ ट्विस्ट करके सोना है। ऐसे में आपके बाल रात में ही कर्ल हो जाएंगे (ये सॉफ्ट कर्ल होंगे) और साथ ही साथ ये उलझेंगे भी नहीं।

तो ये धी कुछ हेयरस्टाइल्स जो बेहद ही सिंपल हैं, आप अपने बालों की लेंथ और टेक्चर के हिसाब से अपने लिए हेयरस्टाइल सेलेक्ट कर सकती हैं। इन हेयरस्टाइल्स को ट्राई कर अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें। ऐसी अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।