शादी हर लड़की के लिए एक खूबसूरत ख्वाब होता है। अपनी शादी के लिए हर लड़की बहुत सारी तैयारियां करती है। गहने, कपड़े, जूते की शॉपिंग तो हर कोई शादी पक्की होने के बाद से ही शुरू कर देता है। खासतौर पर इंडियन वेडिंग में साड़ी का विशेष महत्व है। होने वाली हर दुल्हन की ट्रूसो पैकिंग में 5 से 10 साड़ी जरूर होती हैं। साड़ी डिजाइनर हो या न हो होने वाली दुल्हनें आजकल ब्लाउज डिजाइन पर ज्यादा ध्यान देना पसंद करती हैं।
अगर आप भी जल्द ही शादी करने वाली हैं तो आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के कुछ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन की झलक दिखाएंगे। आज कृति सेनन का जन्मदिन भी है। तो चलिए इस अवसर पर उनके कुछ ब्लाउज डिजाइन देखते हैं, जिन्हें आप भी आसानी से रीक्रिएट करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: शादी के फंक्शन्स में खूबसूरत लगेंगे कृति सेनन के ये लहंगे
स्ट्रेपलेस ब्रालेट ब्लाउज
कुछ साड़ियां तो आपने भी खास मौकों के लिए खरीदी होंगी। ऐसे में अगर आप उन साड़ियों के लिए ग्लैमरस ब्लाउज डिजाइन तलाश रही हैं तो कृति की यह तस्वीर देखें। इस तस्वीर में कृति ने हैंडलूम लग्जरी ब्रांड 'Ekaya Banaras' की बेहद खूबसूरत रानी पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ कृति ने स्ट्रेपलेस ब्रालेट ब्लाउज पहन कर इसे मॉर्डन टच दिया है। बेस्ट बात तो यह है कि ब्लाउज की बैक को नॉट स्टाइल दिया गया है, जो ब्लाउज को और भी ग्लैमरस बना रहा है। आप भी इस तरह का ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हैं बेहद ग्लैमरस, देखिए उनके स्टाइलिश लुक्स
कोल्ड शोल्डर रफल्ड स्लीव्ज ब्लाउज
इस तस्वीर में कृति सेनन ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई नियोन येलो कलर की बेल्ट साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ कृति ने कोल्ड शोल्डर रफल्ड स्लीव्ज ब्लाउज पहना है। अगर आप ने भी अपने ट्रूसो में बेल्ट साड़ी को शामिल किया है और आप उसके लिए स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन तलाश रही हैं तो कृति सेनन के इस ब्लाउज लुक को रीक्रिएट करवा सकती हैं।
कुर्ता ब्लाउज
अब्राहम एंड ठाकोरे ब्रांड की इस साड़ी को कृति सेनन ने बेहद खूबसूरती से मैचिंग कुर्ता ब्लाउज के साथ ड्रेप किया है। अगर आप को कृति का यह कुर्ता ब्लाउज डिजाइन पसंद आया है तो आप भी अपनी किसी साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं।
आपको कई तरह के कुर्ता ब्लाउज डिजाइन मिल जाएंगे, जिन्हें देख कर आप टेलर से वैसा ही ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
गोल्डन प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
इस तस्वीर में कृति ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत गोल्डन साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ कृति ने मैंचिंग प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहना है। यह ब्लाउज डिजाइन आपको बेहद ग्लैमरस लुक दे सकता है। आप इसे भी किसी अच्छे लोकल टेलर से स्टिच करवा सकती हैं।
डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज
आप अपनी सिंपल रेड साड़ी को कैसे ग्लैमरस टच दे सकती हैं, यह आप कृति सेनन की इस तस्वीर को देख कर अंदाजा लगा सकती हैं। इस तस्वीर में कृति ने फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे की डिजाइन की हुई सिंपल रेड साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहना है। कृति की साड़ी पर जितना लाइट वर्क किया गया है, उतना ही उनका ब्लाउज हैवी लुक वाला है। आप भी अपनी किसी साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज स्टिच करवा सकी हैं।
कृति सेनन के यह ब्लाउज डिजाइन आपको कैसे लगे हमें जरूर बताइएगा। फैशन से जुड़ी और भी टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों