herzindagi
 fashion  tips future  brides

होने वाली दुल्‍हनें तरुण तहिलियानी के इस लेटेस्‍ट कलेक्‍शन से ले सकती हैं 5 टिप्‍स

लहंगा, साड़ी, ब्‍लाउज के लेटेस्‍ट डिजाइन तलाश रही हैं तो तरुण तहिलियानी के इस लेटेस्‍ट कलेक्‍शन की एक झलक जरूर देखें। 
Editorial
Updated:- 2020-09-11, 19:46 IST

आने वाले वेडिंग सीजन में अगर आपकी भी शादी होने वाली है तो जाहिर है कि आपने शॉपिंग की तैयारी कर ली होगी। खासतौर पर लहंगे के लेटेस्‍ट डिजाइन, साड़ी ड्रेपिंग स्‍टाइल, ब्‍लाउज डिजाइन, पार्टी वियर गाउंस जैसे वेडिंग स्‍टफ की तलाश तो आपने अभी से शुरू कर दी होगी। ऐसे में फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी के लेटेस्‍ट कलेक्‍शन  ‘INFINTE’  में मौजूद डिजाइनर साड़ियां और लहंगे आपकी तलाश को पूरा कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि इस वर्ष तरुण तहिलियानी ने फैशन इंडस्‍ट्री में अपने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। अपने करियर की 25वीं वर्षगांठ सेलिब्रेट करते हुए तरुण तहिलियानी ने बेहद खूबसूरत कलेक्‍शन लॉन्‍च किया है, जिससे आप अपनी वेडिंग शॉपिंग के लिए आइडिया ले सकती हैं।

 इसे जरूर पढ़ें: डोरी के यह डिजाइन्स आपके ब्लाउज को देंगे एक मेकओवर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Tarun Tahiliani (@taruntahiliani) onSep 10, 2020 at 8:21am PDT

 

डिजाइनर ब्‍लाउज

जाहिर है आप ने अपने लिए कुछ डिजाइनर साड़ियां खरीदने के लिए जरूर सोचा होगा। साड़ियों के ब्‍लाउज के लिए अगर आप स्‍टाइलिश डिजाइन तलाश रही हैं तो तरुण तहिलियानी के इस लेटेस्‍ट कलेक्‍शन में आपको ब्रालेट ब्‍लाउज, ऑफ श्‍लोडर ब्‍लाउज और डीप नेक ब्‍लाउज की कई लेटेस्‍ट डिजाइन देखने का मौका मिलेगा। आप इन ब्‍लाउज डिजाइन को देख कर अपने लिए हूबहू ब्‍लाउज स्टिच करवा सकती हैं। 

डिजाइनर साड़ी 

अगर आपने अभी तक अपने वेडिंग ट्रूजो के लिए साड़ियां नहीं खरीदी हैं तो तरुण तहिलियानी के इस कलेक्‍शन में आपको कई डिजाइनर साड़ियां देखने को मिलेंगी, जिन्‍हें तरुण तहिलियानी ने अपने अंदाज में मॉडर्न टच दिया है। तरुण तहिलियानी की डिजाइन की हुई साड़ियां में सीक्‍वेंस वर्क, पर्ल वर्क और हैवी एम्‍ब्रॉयडरी को साफ देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, इस वेडिंग सीजन में रेड, चेरी रेड और आइवरी कलर काफी ट्रेंड में रहेगा, इस बात की झलक भी तरुण तहिलियानी के कलेक्‍शन में साफ नजर आती है।

इसे जरूर पढ़ें: होने वाली दुल्‍हनों के लिए कृति सेनन के 5 स्‍टाइलिश ब्‍लाउज डिजाइन

Latest Collection  tarun

डिजाइनर लहंगा 

होने वाली हर दुल्‍हन को अपने शादी के लहंगे का बहुत क्रेज होता है। यदि आप लहंगे की लेटेस्‍ट डिजाइन तलाश रही हैं तो आप तरुण तहिलियानी के इस कलेक्‍शन से कुछ मदद ले सकती हैं। इस कलेक्‍शन में आपको मुकेश वर्क लहंगा, मल्‍टी कलर लहंगा और हैवी सीक्‍वेंस, पर्ल और क्रिस्‍टल वर्क वाले लहंगे देखने को मिलेंगे। आप चाहें तो इस तरह के लहंगे किसी अच्‍छे लोकल फैशन डिजाइनर से स्टिच भी करवा सकती हैं।  

Latest Collection  tarun saree

डिजाइनर गाउंस 

अपनी इंगेजमेंट पार्टी में अगर आप गाउन पहनने का सोच रही हैं तो तरुण तहिलियानी के लेटेस्‍ट कलेक्‍शन में आपको फ्रिल स्‍टाइल, टर्टल नेक स्‍टाइल और हैवी सीक्‍वेंस वर्क वाले फ्लोर लेंथ गाउन के अच्‍छे डिजाइन देखने को मिलेंगे। आप इन गाउंस डिजाइन को देख कर लेटेस्‍ट ट्रेंड का अंदाज भी लगा सकती हैं और अपने लिए इन्‍हें रीक्रिएट भी करवा सकती हैं। 

 

साड़ी एंड दुपट्टा ड्रेपिंग स्‍टाइल्‍स 

साड़ी, लहंगे और गाउन के ऊपर किस तरह की ज्‍वेलरी को क्‍लब करनी है और साड़ी व दुपट्टे को कैसे माॅडर्न अंदाज में ड्रेप करना है, यह भी आप तहिलियानी के इस कलेक्‍शन को देख कर सीख सकती हैं। नए अंदाज में साड़ी के पल्‍लू और दुपट्टे को ड्रेप कैसे किया जा सकता है, इस कलेक्‍शन में खूबसूरती से दिखाया गया है। 

 

फैशन से जुड़ी नई जानकारियां, टिप्‍स और हैक्‍स जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

 Image Credit: tarun tahiliani

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।