हिंदू महिलाओं में करवा चौथ के फास्ट का काफी महत्व है। वैसे तो यह त्योहार पति की लंबी आयु के लिए होता है। हर महिला इस दिन पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। मगर, व्रत के साथ-साथ अब इस त्योहार ने फैशन का चोला भी ओढ़ लिया है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन फास्ट रखने के बाद शाम को चांद निकलने से पहले अपने पति के लिए खूब सजती संवरती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि पति लोग भी इस दिन अपनी-अपनी पत्नियों को खूब पैंपर करते हैं। शाम को व्रत खुलने के बाद कई हसबैंड अपनी वाइफ्स को रोमांटिक डिनर डेट पर ले जाते हैं। अगर इस बार आप के हसबैंड ने भी कुछ ऐसा प्लान बनाया है तो आप भी इसके लिए पहले से ही तैयार हो जाएं। जाहिर है कि यह धार्मिक फेस्टिवल है और इस दिन आप कोई ट्रेडिशनल ड्रेस ही पहनेंगी। अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो आपको इसके साथ बेहद हॉट बैक डिजाइन वाला ब्लाउज पहनना चाहिए। चलिए हम आपको बॉलीवुड इंस्पायर्ड कुछ ब्लाउज बैक डिजाइंस की झलकदिखाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: माधुरी दीक्षित के इन 5 ब्लाउज डिजाइन से आप भी ले सकती हैं आइडिया
किृती सेनन
बॉलीवुड एक्ट्रेस किृती सेनन ने एक फंक्शन में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई गोल्डन साड़ी पहनी थी। इस साड़ी के साथ किृती ने मैच करता हुआ स्ट्रैप बैक डिजाइन वाला ब्लाउज पहना हुआ था। किृती सेनन का यह ब्लाउज आगे से डीप हॉल्टर नेक लाइन वाला था। आप भी इस ब्लाउज को किसी लोकल और अच्छे दर्जी से रिक्रिएट करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सारा अली खान के 5 ब्लाउज डिजाइन से ले सकती हैं आइडिया
सोनम कपूर
सोनम कपूर आजकल अपनी फिल्म जोया फैक्टर के प्रमोशन में बहुत बिजी हैं। इस फिल्म के प्रमोशन में वह हमेशा लाल रंग की ड्रेस में ही जाती हैं। एक प्रमोशनल ईवेंट के दौरान सोनम कपूर ने बेहद स्टाइलिश लेहंगा पहना था। इसके साथ उन्होंने बहुत ही हॉट लुक वाली चोली पहनी थी। आगे से यह चोली क्लोज नेकलाइन वाली थी और बैक से इस चोली का अपर पार्ट क्लोज और लोवर पार्ट में डोरी स्टाइल था। आप भी सोनम की इस चोली को किसी साड़ी या लेहंगे के साथ पहन कर पति के साथ रोमांटिक डिनर डेट पर जा सकती हैं।7 डीप बैक ब्लाउज डिजाइन्स
साई तमहानकर
एक्ट्रेस साई तमहानकर ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर स्मिता शाह द्वारा डिजाइन किया हुआ लेहंगा पहना हुआ है इस लेहंगी की चोली बेहद खूबसरत है। इस चोली की बैक पर कटआउट वर्क किया गया है। यह एलिगंट और सीजलिंग लग रहा है।
अगर आपको करवा चौथ पर पति के साथ रोमांटिक डिनट डेट पर जाना है तो आप भी इस तरह की चोली पहन सकती हैं।फैशन में है डोली ब्लाउज
करीना कपूर
Rimple & Harpreet Narula द्वारा डिजाइन किए हुए इस लेहंगे के साथ करीना कपूर ने ऑफ शोल्डर नेकलान वाला ब्लाउज पहना है। इसके बैक में फ्रिंज डिटेलिंग की गई है। अगर आप भी थोड़ा एक्सपेरीमेंटल हैं तो आप करीना के इस ब्लाउज डिजाइन से आइडिया लेकर अपने लिए ब्लाउज तैयार करवा सकती हैं।बॉलीवुड दीवाज की तरह ब्लाउज को बनाएं स्टाइलिश
करिश्मा कपूर
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई इस ब्लैक साड़ी में करिश्मा बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। साड़ी से भी ज्यादा करिश्मा कपूर का ब्लाउज अट्रैक्टिव है। इस ब्लाउज की बैक स्ट्रेपी है। आजकल इस तरह की बैक का फैशन चल रहा है।
अगर आप भी भी स्लिम ट्रिप हैं तो आपके उपर इस तरह की बैक डिजाइन बहुत ही अच्छी नजर आएगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों