फैशन की दुनिया में हर दिन कपड़ों के कलर, पैटर्न और ड्रेपिंग स्टाइल को लेकर ट्रेंड बदलता रहता है। ऐसे में ट्रेंड को हर कोई फॉलो करके अपना लुक अपडेट रखना चाहता है। ताकि लुक को अट्रैक्टिव और सुंदर बनाया जा सके। जिस तरह किसी भी ऑउटफिट को पहनने के बाद जब तक मेकअप और हेयर स्टाइल परफेक्ट न हो तो लुक अजीब लगता है। ठीक उसी तरह जबतक सूट और लहंगे के साथ दुपट्टे को सही ढंग से ड्रेप न किया जाए तो हम अपना लुक कंप्लीट नहीं कर पाते हैं। ऐसे में दुपट्टा भी भारतीय परिधान का प्रमुख अंग है। यदि आप अपने किसी सिंपल सूट या लहंगे के संग दुपट्टे को अच्छे तरीके से ड्रेप करती हैं, तो पूरा लुक ही निखर जाता है। ऐसे में ऑउटफिट को स्टाइल करने के साथ ड्रेपिंग की कला आना भी जरूरी है।
यदि आप भी एक ही तरह के दुपट्टे स्टाइल करके बोर हो गई है, तो आज हम आपके लिए दुपट्टों को ड्रेप करने के तीन तरीके बताने जा रहे हैं। जिनको ट्राई करके आप अपना लुक फैशनेबल और आकर्षक बना सकती हैं। ड्रेपिंग के इन स्टाइल को आप सूट और लहंगे किसी के संग भी पेयर कर सकती हैं। इस तरह के लुक में आपका लुक पार्टी में सबसे जुदा और गॉर्जियस नजर आएगा। साथ ही, यह ड्रेपिंग स्टाइल आपके लुक को अपग्रेड भी करने का काम करेंगे। आइए सीखें दुपट्टों को ड्रेप करना।
यदि आप भी अपना लुक स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो नीचे दिखाए जा रहे इन तरीकों से दुपट्टों को सूट और लहंगों के संग ड्रेप करें।
आजकल दुपट्टों को केप स्टाइल में ड्रेप करने का काफी फैशन चल रहा है। यह लुक काफी कम्फर्टेबल और खूबसूरत लगता है। साथ ही, आप इस ड्रेपिंग स्टाइल को आसानी से कॉपी कर सकती हैं। यह लुक आप सूट से लेकर लहंगे किसी के भी संग स्टाइल कर सकती हैं। इन ड्रेपिंग स्टाइल को आप छोटे से बड़े हर फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।
कमर पर बेल्ट के साथ दुपट्टे का यह ड्रेपिंग स्टाइल काफी स्टाइलिश लगता है। यह आपके ओवरऑल लुक को फैशनेबल बना देता है। यह ड्रेप स्टाइल आपकी कमर को परफेक्ट डिफाइन करता है। इसमें आपका फिगर परफेक्ट फ्लॉन्ट होता है। दुपट्टे वाला यह ड्रेपिंग स्टाइल लहंगे के संग परफेक्ट लुक देता है। यह लुक पार्टीज के लिए बेस्ट है।
ये भी पढ़ें: एक दुपट्टे 3 ड्रेपिंग स्टाइल सीखें, जानिए इससे कैसे बनाएं केप, स्कार्फ और बेल्ट
लहंगे के संग ओपन पल्लू दुपट्टा लुक बेहद ग्रेसफुल लुक देता है। ओपन पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल काफी पुराना है, लेकिन इसको बहुत पसंद और फॉलो किया जाता है। वेडिंग सीजन में आजकल बहुत ब्राइड भी इस लुक को कॉपी कर रही हैं। इस तरह दुपट्टे को ड्रेप करना काफी आसान भी है। यह खासकर उन लड़कियों के लिए बेस्ट है जिनका पेट पर फैट ज्यादा होता है।
ये भी पढ़ें: सिंपल कुर्ती पर पारसी गारा दुपट्टा के ये खास ड्रेपिंग स्टाइल आपको देंगे एकदम परफेक्ट लुक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra/Instagram/Jannat Zubair
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।