सावन का महीना चल रहा है और इस दौरान कई खास त्यौहार पड़ते हैं, जो हर महिला के लिए मायने रखते हैं। लेकिन इस महीने में महिलाएं न सिर्फ व्रत रखती हैं बल्कि अपने लुक पर भी खास ध्यान देती हैं। क्योंकि इस महीने में सुहागिन खूब सजती-संवरती हैं। हालांकि, त्यौहार के मौके पर ज्यादातर ट्रेडिशनल आउटफिट्स ही वियर करती हैं, क्योंकि ट्रेडिशनल आउटफिट्स का फैशन हमेशा बरकरार रहता है, खासकर सिंपल कुर्ती और हैवी दुपट्टे का। क्योंकि इसमें महिलाएं न सिर्फ ट्रेंडी लगती हैं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आती हैं।
View this post on Instagram
साथ ही, इसे पहनने के बाद गर्मी का एहसास भी कम होता है, लेकिन अगर आप इस बार कुछ ट्रेंडी और डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो आप सिंपल सूट के साथ पारसी गारा को स्टाइल कर सकती हैं। क्योंकि आजकल पारसी गारा दुपट्टे का क्रेज काफी देखा जा रहा है। अगर आप भी पारसी गारा दुपट्टे को स्टाइल करना चाहती हैं, तो आप इस लेख में बताए गए डिजाइन को फॉलो कर सकती हैं।
ब्लैक पारसी गारा एम्ब्रॉइडेड दुपट्टा
आप सिंपल कुर्ती के साथ ब्लैक पारसी कढ़ाई वाला दुपट्टा को स्टाइल कर सकती हैं। यकीनन ये दुपट्टा आपको बिल्कुल डिफरेंट लुक देगा जिसे आप आसानी से किसी भी कलर के कुर्ते के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप एक्ट्रेस तनाज ईरानी से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।
आप इसे सिंपल कुर्ती या फिर सलवार सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अपने लुक को एन्हांस करने के लिए आप इसे पूरे ब्लैक आउटफिट्स के साथ वियर करें। यकीनन ये लुक आपको न सिर्फ बेहतर लुक देगा बल्कि आप अच्छी भी लगेंगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-सावन में पहनें सूट के ये डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ
रेड पारसी गारा एम्ब्रॉइडेड दुपट्टा
अगर आप सुहागिन हैं तो सूट के साथ रेड पारसी दुप्ट्टे को स्टाइल करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इससे न सिर्फ आपको डिफरेंट लुक मिलेगा बल्कि आप अच्छी भी लगेगी। आप दुपट्टे के साथ ज्वैलरी को भी स्टाइल कर सकती हैं जैसे- अगर आपका गला गोल है, तो आप अपने गले में चोकर को स्टाइल कर सकती हैं।
इसके साथ, आप हैवी इयररिंग भी वियर कर सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं। वैसे तो आपको बाजार में कई तरह के दुपट्टे के डिजाइनमिल जाएंगे, लेकिन अगर आप सस्ते पारसी दुपट्टे की तलाश कर रही हैं तो आप इन्हें सेलेक्ट कर सकती हैं।
रेड एंड व्हाइट पारसी गारा एम्ब्रॉइडेड दुपट्टा
आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो आप रेड एंड व्हाइट पारसी गारा प्रिंटेड दुपट्टे को स्टाइलकर सकती हैं। क्योंकि यह दुपट्टा काफी स्टाइलिश है और दुपट्टे पर भी हैवी वर्क है। इसके दुपट्टे न सिर्फ एम्ब्रॉइडरेड है बल्कि व्हाइट कढ़ाई भी है, जो दिखने में काफी ट्रेंडी लग रही हैं।
आप इसे आसानी से वेडिंग फंक्शन में आसानी से वियर कर सकती हैं। लेकिन अगर आप इस दुपट्टे के साथ स्लीव फुल कुर्ती भी वियर कर सकती हैं। फुल स्लीव में आप न सिर्फ अच्छी लगेंगी बल्कि आपको क्लासी लुक भी मिलेगा। अगर आप इन दुपट्टे को खरीदना चाहती हैं तो आप दुपट्टा बाजार पर से बेहद कम रेट में खूबसूरत पारसी दुपट्टा खरीद सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-लंबी कुर्तियों को इस अंदाज में पहनें, देखती रह जाएंगी आपकी सहेलियां
इन पारसी दुपट्टे को आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। अगर आपको लेख अच्छा लगा हो, तो उसे लाइक और शेयर ज़रूर करें। साथ ही, जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Instagram)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों