Suit Designs For Short Girls: छोटे हाइट वाली लड़कियों को अट्रैक्टिव लुक देंगे ये 3 डिजाइन वाले सूट

Best suit designs for short height girls: अगर आपकी भी हाइट छोटी है और आपको सलवार-सूट डिजाइन सेलेक्ट करने में परेशानी होती है, तो आज हम आपको कुछ डिफरेंट सूट लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी आइडिया लेकर लुक क्रिएट कर सकती हैं।
dress for short height girl

छोटे हाइट वाली महिलाएं अक्सर इस बात को लेकर चिंतित रहती हैं, कि आखिर ऐसा क्या पहना जाए कि लुक अट्रैक्टिव नजर आए। कम हाइट वाले लोगों को अपना लुक क्रिएट करने में काफी परेशानी आती है। आखिर ऐसा क्या पहना जाए जो कि उनकी पर्सनालिटी पर सूट करें। वहीं बात अगर इंडियन लुक की हो, तो फिर तो और भी ज्यादा सोचना पड़ता है। अगर छोटी हाइट वाली लड़कियां अपने लुक को ग्लैमरस बनाना चाहती हैं, तो आपको कपड़े के डिजाइन को लेकर उसके रंग और पैटर्न सभी पर ध्यान देना पड़ता है। तब जाकर वह ऑउटफिट आपके लुक को ग्रेसफुल बनाएगा।

अगर आपकी भी हाइट कम है और आप अपने लुक को खूबसूरत बनाने का सोच रही हैं, तो आज हम आपको कुछ डिफरेंट डिजाइन वाले सूट लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन लेकर अपना लुक स्टाइलिश बना सकती हैं। ऐसे में आप जब भी कभी सलवार-सूट लेने जाएं तो नीचे बताए गए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। ताकि आपका लुक आकर्षक दिखने के साथ कॉन्फिडेंस से भरा रहे।

छोटी हाइट वाली लड़कियों के लिए सूट डिजाइन

1 वर्टिकल प्रिंट सूट चुनें

अगर आपकी हाइट छोटी है तो आपको हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स की जगह वर्टिकल प्रिंट कुर्ती को सलेक्ट कर सकती हैं। ऐसी कुर्तियां कैरी करने के बाद आपकी हाइट लंबी नजर आती है। साथ ही, इस प्रिंट की कुर्तियां काफी स्टाइलिश लुक भी देती हैं। इनको आप किसी फंक्शन में भी कैरी करके जा सकती हैं। इसमें आपको हर स्टाइल की कुर्ती मिल जाएंगी। यह आपको ऑनलाइन 300 से लेकर 1000 रुपये तक की कीमत में मिल जाएंगी।

vertical line suit

2 स्मॉल प्रिंट सूट लगेंगे बेस्ट

जिन लड़कियों की हाइट कम होती है उन्हें हमेशा स्मॉल प्रिंटेड वाले सलवार-सूट का चयन करना चाहिए। ऐसे सूट कैरी करने के बाद उनके लुक में काफी ग्रेसफुल नजर आता है। ऐसे सूट पहनने के बाद हाइट थोड़ी ज्यादा नजर आती है। ऐसे में यदि आपको अपना लुक अट्रैक्टिव बनाना है तो स्मॉल प्रिंट वाले सूट ज्यादा खरीदें। यह सूट आपको 500 से 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Co-ord sets : अगर आपकी हाइट है कम तो स्टाइल करें ये को-ऑर्ड सेट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

small print suit

3 ऑलओवर सूट का खरीदें

कम हाइट वाली लड़कियों को हमेशा ऑलओवर पेंट सूट भी पहनने चाहिए। ऐसे सूट पहनने के बाद आपका लुक एकदम परफेक्ट लगता है। ऑल ओवर सूट में आपके पेंट से लेकर कुर्ती और दुपट्टे सबका रंग एक जैसा होता है। इसकी वजह से शार्ट हाइट वालों का लुक देखने में काफी ज्यादा लगता है। वहीं इन सूट के संग हाइट हील्स आपको परफेक्ट लुक देती है। यह सूट आप आसानी से 600 से 1200 रुपये तक में खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: हेयर स्टाइल से लेकर आउटफिट के इन स्टाइलिंग टिप्स पर करेंगी गौर तो दिखेंगी लंबी

same colour suit

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP