herzindagi
Styling short stature

छोटे कद वाली लड़कियां कैसे पैटर्न और प्रिंट वाली ड्रेसेस पहनें? यहां से लें आइडिया

Fashion tips for short height girls: अगर आपकी भी हाइट छोटी है और आप भी अपनी ड्रेसेस के पैटर्न और प्रिंट को लेकर कंफ्यूज रहती हैं, तो आज हम आपको कुछ ड्रेसेस के ऐसे प्रिंट और पैटर्न दिखाने जा रहे हैं, जो कि छोटे कद वाली लडकियों के लिए परफेक्ट रहेंगे। 
Editorial
Updated:- 2025-11-05, 12:30 IST

हर लड़की को अपनी पर्सनॅलिटी के हिसाब से कपड़ों के पैटर्न, प्रिंट और रंग का चुनाव करना चाहिए। इससे आपका लुक एकदम परफेक्ट नजर आता है। वहीं देखने में भी आपका लुक काफी ग्रेसफुल नजर आने लगता है। ऐसे में अपने बॉडी के अनुसार ऑउटफिट का चयन करना भी एक बड़ा टास्क होता है। इसको लेकर हर लड़की के मन में कंफ्यूजन बनी रहती है। आखिर हमारी बॉडी पर किस तरह की ड्रेसेस स्टाइलिश दिखेंगी। ऐसे में छोटे कद वाली लड़कियों के साथ इस तरह की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। उन्हें हर कपड़े को कैरी करने से पहले काफी सोचना पड़ता है। अगर आपकी भी हाइट कम है तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।

दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे प्रिंट्स और पैटर्न वाली ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं। जिनको शार्ट हाइट वाली लड़कियां पहनकर खुद को मॉडर्न लुक दे सकती हैं। यह प्रिंट छोटे कद वाली लड़कियों के लिए एकदम बेस्ट रहते हैं। इनको कैरी करने के बाद उनकी हाइट और पर्सनैलिटी को और भी ज्यादा निखार देते हैं। आइए देखें छोटे कद वाली लड़कियों के लिए ड्रेसेस के प्रिंट और पैटर्न।

छोटे प्रिंट्स वाली ड्रेसेस

अगर आपकी हाइट छोटी है तो आपको छोटे प्रिंट्स वाली ड्रेसेस का चुनाव करना चाहिए। इससे आपका लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आने लगता है। छोटे प्रिंट्स में आप फ्लोरल प्रिंट्स और पोल्का डॉट ड्रेसेस को पहन सकती हैं। यह कैरी करने के बाद काफी ब्यूटीफुल लगती हैं। इनके संग आप शूज स्टाइल करके ग्लॉसी मेकअप, पोनी हेयर स्टाइल और फंकी इयररिंग्स पहनकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

printed dress

शर्ट स्टाइल ड्रेस

यदि हम छोटे कद वाली लड़कियों के लिए ड्रेसेस के पैटर्न की बात करें तो शर्ट स्टाइल ड्रेसेस बेस्ट ऑप्शन हैं। ऐसी ड्रेसेस पहनने के बाद हाइट काफी लंबी लगती है। और लुक भी काफी ग्रेसफुल नजर आता है। इसमें आप वर्टिकल स्ट्रिप्स वाली ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। शार्ट हाइट पर इस तरह की प्रिंट वाली ड्रेस काफी क्लासी लुक देती हैं। इनको आप ऑफिस से लेकर वेकेशन कहीं भी आसानी से पहनकर जा सकती हैं। साथ में हेयर स्टाइल को ओपन रखें, स्टड इयररिंग्स पहनें और मिनिमल मेकअप करें।

ये भी पढ़ें: Shirt Style Dress : फॉर्मल लुक के लिए ऑफिस में वियर करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली शर्ट स्टाइल ड्रेसेस

shirt dresss

रफल ड्रेस

शार्ट हाइट वाली लड़कियों के लिए रफल ड्रेसेस भी परफेक्ट चॉइस रहेगी। रफल ड्रेसेस पार्टीज के लिए बेस्ट रहती हैं। इनको स्टाइल करने के बाद आपका लुक काफी गॉर्जियस नजर आने लगता है। इनको कैरी करके आपक नाइट और डे दोनों तरह की पार्टीज अटेंड कर सकती हैं। आप चाहे तो सिंगल रफल या मल्टी रफल वाली किसी भी ड्रेस का सलेक्शन कर सकती हैं। इसमें आप थोड़े डार्क कलर का चयन करें। साथ में कर्ली हेयर, न्यूड मेकअप और हाई हील्स आपके लुक को स्मार्ट टच देगी।

ये भी पढ़ें: रफल ड्रेस पहनने का है शौक तो इन एक्ट्रेस से लें इंस्पिरेशन

ruffle dress

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।