अगर मेरी तरह आपकी हाइट भी कम है तो आपको भी अपने लिए परफेक्ट कपड़े ढूंढने में दिक्कत आती होगी। हम हमेशा ऐसे स्टाइल को अपनाने की कोशिश करते हैं जिससे हमारी हाइट थोड़ी लंबी लगे। कई बार सही तरह के कपड़े पहनने के बाद भी हमारी हाइट छोटी दिखने लगती है। इसका एक कारण यह है कि हम स्टाइलिंग अक्सर गलत करते हैं। गलत प्रिंट्स, गलत फैब्रिक, गलत आउटफिट्स, गलत ज्वेलरी आदि आपकी हाइट को और भी कम दिखाने का काम करती है।
अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो हमारे बताए गए इन नए टिप्स को आजमाकर देखें। यहां हम आपको बताएंगे हेयरस्टाइल से लेकर टॉप्स और ड्रेसेस की वो बारीकियां जो आप अक्सर नजरअंदाज कर देती हैं। ये टिप्स बहुत जरूरी हैं अगर आप अपनी हाइट में एक इल्यूजन क्रिएट करना चाहती हैं।
क्रॉप्ड स्टाइल किसी भी लुक को लंबा करने में मदद कर सकता है और यह आपके आउटफिट में ऑन-ट्रेंड डायमेंशन जोड़ने का एक आसान तरीका है। एक आसान लुक के लिए इसे अपने पसंदीदा हाई-वेस्टेड पैंट के साथ पेयर करें जो बैगी नहीं लगेगा। स्टाइल और कंफर्ट के साथ यह हाइट का इल्यूजन भी क्रिएट करने में मदद करेगा।
एक शीक, वेल-टेलर्ड पैंटसूट आपके ऊपर ज्यादा अच्छा लगेगा। सिर्फ आपके ऊपर ही नहीं यह किसी भी प्रकार के शरीर पर अच्छा लगता है, खासकर किसी दुबले-पतले व्यक्ति पर। छोटी हाइट वाली महिलाओं को स्लीक ब्लेजर के साथ सूट पैंट्स का विकल्प चुनना चाहिए। यह उन्हें बैगी दिखाने की बजाय पतला और लंबा दिखाने में मदद करते हैं।
अगर आपके बाल छोटे हैं तो आपके लिए लंबा दिखना आसान होगा। हालांकि आपके लंबे बाल भी हाइट को ऊंचा दिखाने में इल्यूजन क्रिए कर सकती हैं। अगर आपके बाल लंबे हैं तो एक हाई पोनीटेल बनाएं और एक शिनॉन हेयर स्टाइल ट्राई करें।
इसे भी पढ़ें:अगर पतली दुबली और थोड़े छोटे कद की हैं आप तो खुद को स्टाइल करते वक्त ध्यान रखें ये टिप्स
छोटी हाइट का मतलब है एक छोटी गर्दन! ऐसे में आप चोकर आपकी गर्दन को और भरा-भरा दिखाता है। यह गर्दन को चौड़ा दिखाएगा जिससे आपका लुक और खराब नजर आएगा। इसकी बजाय, 20 से 24 इंच लंबी चेन्स या नेकलेस चुनें। यह आपकी गर्दन को दिखाने में मदद करता है। आपकी गर्दन लंबी नजर आएगी।
क्या आपको बॉक्सी टॉप्स, जैकेटेस या फिर हुड्स का शौक है। इस तरह के कपड़ों में आपका फिगर छिप जाता है और आप ज्यादा छोटी नजर आने लगती हैं। वहीं एक स्ट्रक्चर्ड टॉप यह सुनिश्चित करता है कि आपका फिगर (परफेक्ट फिगर के लिए एक्सरसाइज) अच्छे से दिखे। इसमें ओवरसाइज कपड़ों की तुलना में आपका फ्रेम ज्यादा स्ट्रक्चर और बेहतर नजर आता है।
छोटे कद की लड़कियों के लिए पम्प्स पहनना एंकल स्ट्रैप्स पहनने से ज्यादा बेहतर है। इसका कारण यह है कि एंकल स्ट्रैप्स आपके एंकल पर एक हॉरिजॉन्टल लाइन बनाती हैं और आपके पैरों को और भी छोटा दिखाते हैं। सैंडल या हील्स में वर्टिकल लाइन्स ज्यादा क्लीयर और क्लीन लगती है। साथ ही आपके सैंडल, हील्स और शूज़ का रंग गहरा रखें जिससे पैर लंबे लगें।
इसे भी पढ़ें: छोटे कद की लड़कियां लंबा दिखने के लिए इस तरह स्टाइल करें टी-शर्ट और टॉप्स
सॉलिड रंगों को अक्सर ज्यादा कॉम्प्लिमेंटिंग माना जाता है। खासतौर से जब जंपसूट्स की बात आती है तो छोटे कद की लड़कियों को प्रिंट्स से बचना चाहिए वो भी बड़े प्रिंट्स से। आप हॉरिजॉन्टल की जगह वर्टिकल प्रिंट्स (Paisley Prints को ऐसे करें स्टाइल) ट्राई करें। हॉरिजॉन्टल लाइन्स एक वाइडनिंग इल्यूजन क्रिएट करती हैं और वर्टिकल लाइन्स फ्रेम को एलॉन्गेटेडेट दिखाती हैं।
चलिए अब आप भी इन टिप्स को फॉलो करें और अपने फैशन के गेम हमेशा ऑन रखें। इन टिप्स को आजमाकर आपकी हाइट भी थोड़ी बहुत लंबी लगने लगेंगी। इन टिप्स के बारे में आपका क्या ख्याल है, वो हमारे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर बताएं।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik, Instagram@nehakakkar, shopify
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।