herzindagi
tops for short height women

छोटे कद की लड़कियां लंबा दिखने के लिए इस तरह स्टाइल करें टी-शर्ट और टॉप्स

आज हम आपको इस सीरीज में बताएंगे कि कम हाइट की लड़कियों को किस तरह से टी-शर्ट और टॉप्स की स्टाइलिंग करनी चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-06-29, 16:17 IST

अक्सर महिलाएं अपने बॉडी टाइप को लेकर काफी सजग रहती हैं। वेट और हाइट ये दो चीजें हैं, जो हमारे लिए समस्याएं पैदा करती हैं। अगर किसी महिला की हाइट कम है तो वह लंबा दिखने के लिए कितने पापड़ बेलती है। कम हाइट के चक्कर में हम अंडर कॉन्फिडेंट रहते हैं।

छोटी हाइट वाली महिलाओं किस तरह के स्टाइलिंग टिप्स आजमाने चाहिए कि वह लंबी दिखें, इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पड़ना चाहिए। अगर आपकी हाइट कम है तो सबसे पहले आप अपनी अलमारी से ढीली शर्ट्स, बड़े और लंबे टॉप्स को निकालें। अगर हम अपने कपड़े पहनने के ढंग और तरीकों को थोड़ा सा बदलें तो हम अपनी हाइट में इल्यूजन क्रिएट कर सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने टॉप और टी-शर्ट को चुनें और उन्हें स्टाइल करें। आप इन टिप्स को आजमाकर अपने खुद में कॉन्फिडेंस बिल्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : छोटे कद की लड़कियां पहनें इस तरह की जीन्स, दिखेंगी लंबी

शर्ट को न रखें बाहर

shirt styling for short height girl

  • अगर आप शर्ट पहन रही हैं तो उसे बिल्कुल भी बाहर लटकाकर न रखें। यह आपकी हाइट और कम दिखाता है।
  • अगर आप शर्ट को बाहर रखना चाहती हैं, तो उसके एक पल्ला अंदर और एक बाहर रखकर स्टाइल करें।
  • इस तरह शर्ट स्टाइल करने से आपकी कमर ज्यादा डिफाइन लगती है और लंबाई का एक इल्यूजन क्रिएट होता है।

क्रॉप टॉप चुनें

crop tops for short height

  • अगर आप टॉप्स पहन रही हैं, तो आपको अपने वेस्ट से ज्यादा नीचे के टॉप्स नहीं चुनने चाहिए।
  • छोटे कद की लड़कियों पर क्रॉप टॉप्स ज्यादा सूट करते हैं, क्योंकि यह आपके टॉर्सो को कवर न करके आपको एलॉन्गेटेड हाइट दिखाते हैं।

मोनोक्रोम कलर और वर्टिकल स्ट्राइप्स पहनें

  • छोटी हाइट की लड़कियों को मोनोक्रोम कलर्स और वर्टिकल स्ट्राइप्स को चुनना चाहिए।
  • छोटे कद की महिलाओं को अपने हाइट का इल्यूजन क्रिएट करने के लिए मोनोक्रोम कलर्स चुनने चाहिए, क्योंकि रंगों के कॉलम बनाते हैं और बॉडी फ्रेम को एलॉन्गेट करते हैं।

इसे भी पढ़ें : शॉर्ट हाइट लड़कियों को लंबा दिखने के लिए ऐसे पहनना चाहिए Salwar Kameez

वी नेकलाइन वाले टी-शर्ट/टॉप पहनें

v neckline shirts for short height

  • आपको वी-नेकलाइन की टी-शर्ट्स को अपने स्टाइल में रखना चाहिए। लोअर नेकलाइन सिल्हूट आपकी लंबी गर्दन का इल्यूजन क्रिएट करता है।
  • अगर आपकी हाइट छोटी है और कंधे चौड़े हैं तो भी यह आपके बॉडी स्ट्रक्चर पर फ्लैटरिंग लगेगा। इससे आपकी हाइट लंबी लगेगी।

अगर आपका टॉर्सो छोटा है तो स्लिम-फिट टॉप पहनने से बचें। साथ ही अपने हेयर स्टाइल्स, अपने फुटवियर आदि में भी बदलाव करें। अगर आप ये टिप्स आजमाएंगी तो आप हाइट कम होने के बाद भी लंबी दिखेंगी।

हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit : Instagram@aliabhatt, amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।