पतली और छोटे कद की लड़कियों के लिए सबसे परेशानी यह होती है कि उन्हें सही फिटिंग के कपड़े ढूंढने में बड़ी दिक्कत होती है। साथ ही दूसरी बड़ी परेशानी है कि ऐसा क्या पहना जाए और कैसे स्टाइल किया जाए कि आप लंबी दिखें!ऐसे में आपको हमेशा ऐसे हैक्स और टिप्स देखते रहने चाहिए, जिससे आपकी हाइट में लंबाई का इल्यूजन क्रिएट हो।
अब जब जीन्स खरीदने की बारी आती है, तो हम देखते हैं कि बाजार में महिलाओं के जीन्स के कई ऑप्शन मौजूद हैं मगर आपको यह देखना कि आप क्या चुनें जो आप पर बेस्ट लगे। अगर आपका कद छोटा हो तो आपको इस तरह से जीन्स को स्टाइल करना चाहिए।
अगर आपको बाजार में या किसी ब्रैंड की ऐसी जीन्स पसंद आ रही है, जो लॉन्ग लेग्ड है तो कोई बात नहीं। आप बिना किसी चिंता किए उसे खरीद लें। बस इतना ध्यान रहे कि वह आपकी वेस्ट पर अच्छे से फिट हो और आपके हिप्स और थाई एरिया पर भी फिटिंग अच्छी हो। आप उसे थोड़ा थोड़ा अपने टेलर से कटवा सकती हैं। इससे आपका छोटा कद थोड़ा सा लंबा रहेगा और जीन्स और टी-शर्ट की फिटिंग में आप कूल भी दिखेंगी। बस ऐसी जीन्स के साथ अच्छी हील्स को पेयर करना न भूलें।
क्या आपने कभी हाई वेस्ट जीन्स ट्राई करने के बारे में सोचा है? अगर नहीं, तो अब आप हाई वेस्टेड जीन्स भी ट्राई करने का जरूर सोचें। यह न सिर्फ देखने में अच्छी लगती है, बल्कि आपको लॉन्ग बॉटम हाफ का इल्यूजन देती है।। दूसरी अच्छी बात यह है कि हाई वेस्ट जीन्स आपकी टमी पर अच्छे से फिट होगी और आपके कर्व्स और बट को शो करेगी।
आपको अगर याद हो तो कुछ जमाने पहले कफ जीन्स यानी जीन्स को मोड़कर पहनने का चलन बहुत चला था। यह ट्रेंड आप भी खूब चलता है। अगर आपकी जीन्स थोड़ी लंबी है, तो आप इसे एंकल से थोड़ा ऊपर तक टाइट कफ करें। अगर फिटेड जीन्स पहन रही हैं, तो उसके एंकल्स को भी मोड़कर स्टाइल करें।
अपने वॉर्डरोब में अलग स्टाइल की जीन्स को रखें। अगर आपको स्किनी जीन्स पसंद हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप स्ट्रेट लेग जीन्स नहीं पहन सकती हैं। पतली और छोटे कद की लड़कियों को स्ट्रेट जीन्स भी जरूर ट्राई करनी चाहिए, क्योंकि यह लंबी हाइट का इल्यूजन क्रिएट करती हैं।
इसे भी पढ़ें : शॉर्ट हाइट लड़कियों को लंबा दिखने के लिए ऐसे पहनना चाहिए Salwar Kameez
छोटे कद की लड़कियों को स्किनी जीन्स भी जरूर ट्राई करनी चाहिए, क्योंकि यह ऊपर से लेकर नीचे तक एकदम फिटेड होती हैं। स्किनी जीन्स (स्किनी जीन्स के साथ पहनें ऐसे फुटवियर) आपके कर्व्स को अच्छी तरह दिखाती हैं और साथ ही आपकी हाइट भी लंबी दिखती है। आप इस तरह की जीन्स के साथ हाई हील्स शूज पहन सकती हैं या फिर फ्लैट और बैलेरिना भी इसके साथ अच्छे लगते हैं। हां अगर आपकी टांगे भी पतली हैं तो फिर आपको लॉन्ग स्नीकर्स पहनने चाहिए।
अब आपने यह तो जान लिया कि कैसी जीन्स आप स्टाइल कर सकती हैं, लेकिन किस तरह की जीन्स आपको नहीं पहननी चाहिए वो भी जान लें।
आपने कुछ लड़कियों को बैलून जीन्स में देखा होगा। बैलून जीन्स वह होती हैं, जो जांघों के पास से फैली-फैली होती है और एंकल के पास से टेपर्ड होती हैं। ऐसी जीन्स आपके कर्व को भी डिस्ट्रैक्ट करती हैं और पैरों को छोटा दिखाती हैं। इससे सारा अट्रैक्शन आपके पैरों की ओर जाता है। अगर आप नहीं चाहती हैं कि आपकी लोअर बॉडी और छोटी लगे तो इस तरह की जीन्स चुनने से बचें।
इसे भी पढ़ें : अगर पतली दुबली और थोड़े छोटे कद की हैं आप तो खुद को स्टाइल करते वक्त ध्यान रखें ये टिप्स
क्या आपके वॉर्डरोब में भी लो राइज जीन्स रखी हुई है, जो आपको पसंद तो है लेकिन आप उसे पहनकर कम्फर्टेबल महसूस नहीं करतीं? ऐसा इसलिए क्योंकि लो राइज जीन्स आपके टॉर्सो को और लंबा दिखाती है और आपके निचले हिस्से को शॉर्टर दिखा सकती है। साथ ही अगर आप हेल्दी हैं, तो यह जीन्स और भी खराब चॉइस हो सकती है (जानें इन 11 तरह की जीन्स के बारे में)।
बैलून जीन्स की बात छोड़ दी जाए तो एक दूसरी तरह की जीन्स है बैरल जीन्स! इस तरह की जीन्स आपके पैर पर लटकती है और एंकल पर खत्म हो जाती है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह क्रॉप्ड होती हैं। इस वजह से सारा का सारा ध्यान आपके वेस्ट से आपके एंकल तक पड़ता है जो आपको शॉर्टर लुक देता है।
हमें उम्मीद है कि आपको भी अपने लिए जीन्स चुनने में आसानी होगी। आपके वॉर्डरोब में अगर ऐसी जीन्स नहीं है, तो आप उन्हें एक बार जरूर खरीदें और ट्राई करें। अगर आपको हमारा लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। छोटे कद की लड़कियों को कैसे स्टाइलिंग टिप्स फॉलो करने चाहिए, यह जानने के लिए ऐसे अन्य लेख भी आप हरजिंदगी पर पढ़ सकती हैं।
Image Credit : Instagram@konkonasensharma, aliabhatt, ipinimg & amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।