Chunari Styling Tips: इस वेडिंग सीजन लहंगे के साथ चुनरी इन 2 तरीकों से करें ड्रेप, दिखेंगी खूबसूरत

शादी का सीजन अगले महीने यानी नवंबर से शुरू हो जाएगा। ऐसे में शादी में जाने की तैयार तो पहले से ही करनी पड़ेगी। इसके लिए आप सबसे पहले लहंगा जरूर खरीदेंगे। लेकिन दुपट्टा स्टाइल करने में हमेशा परेशान नजर आएंगे। इसके लिए आप इन 2 तरीकों को ट्राई करें।
image

शादी का सीजन आते ही हर कोई अपने घर में कार्ड का इंतजार करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहीं दिन होते हैं, जब हम अच्छे से तैयार होकर बाहर जाते हैं और अपनी तस्वीरों को खींचते हैं। इसमें से भी कुछ ऐसे होते हैं जो बहुत खास होते हैं। इनकी शादी में अच्छा बनके जाना तो बनता है।

इसके लिए आप कई बार लहंगा भी खरीद लेते हैं। फिर इसे ड्रेप करने के लिए पार्लर जाते हैं, ताकि चुनरी को अच्छे से ड्रेप करा सके। लेकिन इस बार आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सिंपल तरीके से दुपट्टे को ड्रेप कर लेंगी। चलिए बताते हैं आसान तरीके जिससे आपका दुपट्टा भी ड्रेप हो जाएगा। साथ ही, आपको पार्लर में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वी डिजाइन में दुपट्टे को करें ड्रेप

V design dupatta drape

अक्सर ऐसा होता है कि हम लहंगे के साथ दो अलग-अलग तरह के दुपट्टे तो खरीद लेते हैं। लेकिन जब इन्हें ड्रेप करने की बात आती है, तो हम अक्सर परेशानी में पड़ जाते हैं कि इसे कैसे स्टाइल करें। इसके लिए आप इस तस्वीर से आइडिया ले सकती हैं। इसमें दो दुपट्टो को एक साथ स्टाइल किया गया है। इसके लिए आपको एक दुपट्टे को सीधे कंधे पर पिन करना है। इसे खुला छोड़ दें। फिर जो दूसरा दुपट्टा है इसे उल्टे कंधे पर पिन करें। अब इसे दूसरे दुपट्टे के बीच से निकालकर उल्टे कंधे पर पिन करें। ऐसे आपके दुपट्टे का शेप वी आ जाएगा। इससे आपका ब्लाउज भी अच्छे से हाइलाइट होगा। साथ ही, आपको दुपट्टा स्टाइल करने में दिक्कत भी नहीं होगी।

महारानी स्टाइल में दुपट्टा करें ड्रेप

Maharani style drape

अगर आपके घर में किसी खास व्यक्ति की शादी है, तो ऐसे में आप महारानी स्टाइल में दुपट्टे को ड्रेप कर सकती हैं। इसके लिए आपको प्लीट्स बनाकर एक कंधे पर दुपट्टे को पिन करना है। इसे फिर घूमाकर कमर पर पीछे की तरफ सेट करना है इसके बाद जो प्लीट्स बनाई हैं दूसरे हाथ की उसे आगे लाकर अपनी कलाई पर पिन से सेट करना है। इस तरह से आपके लहंगे का दुपट्टा ड्रेप हो जाएगा। इससे आपका लहंगा और ब्लाउज दोनों अच्छे से दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़ें: Gota Patti Dupatta: परफेक्ट पार्टी वियर लुक के लिए स्टाइल करें गोटा-पट्टी लेस वाले दुपट्टे, प्लेन सूट के साथ लगेंगे बेस्ट

इन बातों का रखें ध्यान

  • दुपट्टे के वर्क का खास ध्यान रखें, ताकि लहंगा लुक अच्छा लगे।
  • अगर लहंगा हैवी है, तो इसके साथ दुपट्टा सिंपल रखें।
  • दुपट्टे को आप पिन की जगह पर सुई धागे से भी सेट कर सकती हैं।
  • दुपट्टे के वर्क के हिसाब से इसे ड्रेप करें।

इन तरीकों से आप आसानी से अपने दुपट्टे को ड्रेप कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको पार्लर जाकर स्टाइलिंग नहीं करवानी पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: Outfit Ideas: फेस्टिवल सीजन में चाहती हैं स्टाइलिश के साथ-साथ न्यू लुक तो स्टाइल करें गाउन के साथ दुप्पटा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP