सीखें दुपट्टा ड्रेपिंग का नया अंदाज और पाएं प्रिंसेस लुक

लहंगे पर दुपट्टे को अलग तरह से ड्रेप करने के लिए तलाश रही हैं स्‍टाइल, तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। 

dupatta draping on lehenga pics new

लहंगा बेशक कितना भी खूबसूरत क्यों न हो मगर जब तक लहंगे के साथ खूबसूरत दुपट्टा न हो, तब तक बात नहीं बनती है। आजकल केवल दुपट्टे के लुक्स को ही नहीं देखा जाता है, बल्कि यह भी देखा जाता है कि दुपट्टे को ड्रेप कैसे किया गया है।

दुपट्टे की सही ड्रेपिंग लहंगे के लुक को चार गुना बढ़ा देती है। मजे की बात तो यह है कि लहंगे पर दुपट्टा ड्रेपिंग के कई तरीके हैं। कुछ तरीकों के बारे में हम आपको पहले ही बात चुके हैं और आज हम आपको बताएंगे कि लहंगे पर दुपट्टे को ड्रेप करके आप प्रिंस लुक कैसे पा सकती हैं।

फ्रंट ड्रेप

अगर आप अपने लहंगे को ड्रेस लुक देना चाहती हैं, तो आपको दुपट्टे को आगे की ओर ड्रेप करना चाहिए। इसके लिए आप इन टिप्‍स को अपनाएं।

  • सबसे पहले आपको लेफ्ट शोल्डर पर दुपट्टे के एक सिरे में प्‍लेट्स बना कर उसे पिन अप करना चाहिए।
  • अब आप दुपट्टे को बीच से प्‍लेट्स सहित पकड़ें और राइट शोल्डर पर दुपट्टे को आगे के साइड पिनअप कर दें।
  • बेस्‍ट होगा कि आप नेट के दुपट्टे के साथ ये ड्रेपिंग स्टाइल अपनाएं और हेवी लुक वाले लहंगे के साथ इस दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल को करने से बचें।
dupatta draping on lehenga like princess

सीधा पल्लू विद बेल्ट

  • सीधा पल्लू दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल भी हमेशा से ट्रेंड में रहा है। अगर आप इस तरह से अपने दुपट्टे को ड्रेप करती हैं और बीच में उसे बेल्‍ट से डिवाइड कर लेती हैं, तो आपको प्रिंसेज टाइप लुक मिल जाएगा।
  • इस तरह की दुपट्टा ड्रेपिंग करते वक्‍त ध्‍यान रखें कि आपको फ्रंट का पल्लू लंबा रखना है और बेल्‍ट मैचिंग की लेनी है।
princess style dupatta draping

बेगम स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग

वैसे तो दुपट्टे को ड्रेप करने का यह स्टाइल बेहद पुराना है। अगर आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसके लिए इन टिप्स को फॉलो करें-

  • आपको दुपट्टे के एक छोर को थोड़ा छोटा रखना है और उसके एक साइड को दूसरे कंधे पर टकइन कर लेना है।
  • इसके साथ ही आपको दुपट्टे के दूसरे छोर को सिर पर डालना है और पल्लू को आगे की ओर हाथ में फंसा लेना है।
lehenga for ladies images

वन साइड दुपट्टा ड्रेपिंग

इस तरह की दुपट्टा ड्रेपिंग में आपको एक शोल्डर पर ही दुपट्टे को ओपन फॉल स्टाइल में कैरी करना है। इसके लिए आप दुपट्टे के एक छोर को छोटा रखें और दूसरे को लंबा रखें। यह ड्रेपिंग स्टाइल आपको बिल्कुल महारानी लुक देगा।

आप भी इस तरह के दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल को अपना कर देखें और लहंगे में खूबसूरत नजर आएं। उम्मीद है कि आपको यह स्‍टाइि‍लंग टिप्‍स पसंद आए होंगे। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP