herzindagi
why is the rent agreement made for  month

Rent Agreement Rule: क्या आपको पता है आखिर 11 महीने का ही क्यों बनाया जाता रेंट एग्रीमेंट?

क्या आपने कभी गौर किया है कि किसी घर या फ्लैट को किराए पर लेने के लिए 11 महीने का एग्रीमेंट साइन करना होता है। क्या आपको इसकी वजह पता है।
Editorial
Updated:- 2024-01-22, 18:36 IST

Rent Agreement Rule: दुनियाभर में लोग नौकरी या पढ़ाई करने एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं. जहां उन्हें रहने के लिए एक घर की जरूरत होती है। ऐसे में जब कोई व्यक्ति किसी मकान या फ्लैट को किराए पर खरीदता है तो मकान मालिक और किराएदार के बीच एक टाइम-पीरियड का एग्रीमेंट बनता है जिसे रेंट एग्रीमेंट के नाम से जाना जाता है। हम लोगों में से बहुत लोग इस एग्रीमेंट को साइन भी करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि यह एग्रीमेंट 1 साल का नहीं बल्कि 11 महीने का ही क्यों बनता है। चलिए जानते हैं कि इस एग्रीमेंट को मात्र 11 महीने का ही क्यों बनाया जाता है।

11 महीने से कम या ज्यादा का क्यों नहीं बनाया जाता रेंट एग्रीमेंट

room rent agreement

किराए का घर खरीदने पर 11 महीने का एग्रीमेंट बनने के पीछे रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1908 है। एक्ट 1908 की धारा 17(डी) के तहत मकान मालिक को रेंट एग्रीमेंट बनवाना जरूरी होता है।  इस नियम के अनुसार रेंट एग्रीमेंट को एक साल से कम के लिए बनाना होता है। ऐसा करने से रेंट एग्रीमेंट या लीज एग्रीमेंट का रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके साथ उसे स्टाम्प शुल्क और रजिस्ट्रेशन शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके साथ ही अगर किसी प्रकार का कोई विवाद (किराएदार की जिम्मेदारी) उत्पन्न होता है तो एग्रीमेंट को सबूत के रूप में पेश किया जाता है। आसान शब्दों में समझा जाए तो 11 महीने का कॉन्ट्रैक्ट बनवाने के लिए किसी प्रकार की भागदौड़ नहीं करनी पड़ती है।

इसे भी पढ़ें-क्या आप किराएदार हैं, यहां जानें अपने सारे अधिकार

12 महीने के रेंट एग्रीमेंट क्यों नहीं बनाते मकान मालिक

what is this agreement

अगर एग्रीमेंट 12 महीने यानी 1 साल बनता है तो उस कंट्रैक्ट को सब रजिस्ट्रार में जाकर रजिस्टर करवाने के साथ-साथ अन्य कानूनी प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ता है जिसके चलते ओनर को भागदौड़ और काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इन सब चीजों से बचने के लिए किराएदार और मकान मालिक के बीच 11 महीने का रेंट एग्रीमेंट बनता है। इसके अलावा अगर किसी कारण से ओनर और किराएदार के बीच विवाद पैदा हो जाता है तो कोर्ट रेंट टेनेंसी एक्ट के तहत मामले की सुनवाई करता है।

इसे भी पढ़ें- HZ Educate: विदेश के कॉलेज में चाहिए एडमिशन तो इन एंट्रेंस एग्जाम की करें तैयारी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।