herzindagi
Which government jobs in India do not allow people who wear glasses

सरकारी नौकरी चाहिए, लेकिन पहनती हैं चश्मा? जानें किन-पोस्ट्स के लिए क्लियर विजन है जरूरी

सरकारी नौकरी की चाह हर किसी की होती है, लेकिन कुछ नौकरियों में मेडिकल टेस्ट पास करना जरूरी होता है। वहीं, कुछ नौकरियों में अच्छे विजन की जरूरत होती है, जिसके चलते चश्मा लगाने वालों को योग्य नहीं माना जाता है। 
Editorial
Updated:- 2025-04-25, 20:59 IST

भारत में सरकारी नौकरी पाना बहुत से लोगों का सपना होता है। सरकारी नौकरी में स्टेबिलिटी, अच्छी सैलरी और कई अलाउंस भी मिलते हैं। हालांकि, इसको पाने के लिए उम्मीदवारों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी होता है।  वहीं, कुछ नौकरियों में चश्मा पहनने वालों के डिसक्वालिफाई भी कर दिया जाता है। 

आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी नौकरियों के बारे में, जहां चश्मा या कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वाले कैंडिडेट्स को डिसक्वालिफाई कर दिया जाता है। 

भारतीय सेना(Indian Army) 

भारतीय सेना में तकनीकी और लड़ाकू पदों के लिए दोनों आंखों से 6/6 विजन होना जरूरी है, और चश्मा या कॉन्टैक्ट लेंस पहनने की अनुमति नहीं होती। हालांकि, कुछ नॉन-कॉम्बैट या तकनीकी पदों पर माइनर विजन प्रॉब्लम वाले उम्मीदवारों को मौका मिल सकता है।

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force)

इंडियन एयरफोर्स में पायलट बनने के लिए उम्मीदवारों की दोनों आंखों की रोशनी 6/6 होनी चाहिए और यह बिना किसी चश्मा या कॉन्टैक्ट लेंस के होनी चाहिए। इसका मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति चश्मा पहनता है या उसकी नजर कमजोर है, तो वह एयरफोर्स में पायलट बनने के लिए योग्य नहीं माना जाता।

भारतीय नौसेना(Indian Navy)

No glasses allowed government jobs India

भारतीय नौसेना में अधिकारी, नाविक और लड़ाकू पदों के लिए शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी होता है, खासकर आंखों की रोशनी बिल्कुल ठीक होनी चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की दोनों आंखों की नजर 6/6 होनी चाहिए और यह बिना चश्मा या कॉन्टैक्ट लेंस के होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- भारतीय सेना में कैसे बनते हैं अफसर? जानें एनडीए में कितनी रैंक, कौन सा कोर्स... यहां समझें पूरा गणित

पुलिस सेवाएं(Police Services)

भारत में भारतीय पुलिस सेवा (IPS), राज्य पुलिस और केंद्रीय बल जैसे CRPF, BSF और CISF में भर्ती के लिए शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ आंखों की अच्छी रोशनी भी जरूरी होती है। जो उम्मीदवार चश्मा पहनते हैं, उन्हें अक्सर इन पदों के लिए अयोग्य माना जाता है।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) 

CAPF भारत की सीमाओं की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं। इसमें CRPF, BSF, CISF, ITBP और SSB जैसे बल शामिल हैं। इन बलों में कांस्टेबल या सैनिक जैसे पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की दोनों आंखों की नजर 6/6 होनी चाहिए और यह बिना चश्मा या कॉन्टैक्ट लेंस के होनी चाहिए।

सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क(Customs and Excise)

Customs and Excise में काम करने वाले अधिकारियों के लिए सख्त विजन स्टैंडर्ड हो सकते हैं। खासकर जो चेकपाइंट्स पर या ऑपरेशनल भूमिकाओं में काम करते हैं। 

वन सेवाएं (Indian Forest Services)

जंगलों में काम करने वाले पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास क्लियर विजन होना जरूरी होता है। 

इसे भी पढ़ें- भारतीय सेना में कैसे बनते हैं डॉक्टर? जानें नीट में कितनी रैंक, कौन सा कॉलेज, कितनी सैलरी... यहां समझें पूरी ABCD

पायलट और केबिन क्रू(Aviation Industry)

eligibilty-to-become-pilot-1736321643559

एविएशन यानी विमानन क्षेत्र में काम करना कई लोगों का सपना होता है। पायलट और केबिन क्रू जैसी नौकरियां न केवल रोमांचक होती हैं, बल्कि जिम्मेदारी से भी भरी होती हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की सेहत और नजर भी एकदम ठीक होनी चाहिए।

ड्राइविंग से संबंधित नौकरियां(Driving-related Jobs)

आमतौर पर ड्राइविंग से जुड़ी नौकरियों में भर्ती के लिए उम्मीदवारों से सही विजन की उम्मीद की जाती है। वहीं कुछ टैक्सी और राइड शेयरिंग कंपनियां चश्मा पहनने वाले कैंडिडेट्स को डिस्क्वालिफाई कर देती हैं। 

सुरक्षा सेवाएं(Security Services)

हाई रिस्क एरिया की सुरक्षा हो या किसी प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में काम करना हो, इन नौकरियों में तेज नजर और चौकसी बहुत जरूरी होती है। ऐसे पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आंखों की रोशनी बिल्कुल सही होनी चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik 


Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।