भारतीय सेना में कैसे बनते हैं अफसर? जानें एनडीए में कितनी रैंक, कौन सा कोर्स... यहां समझें पूरा गणित

Indian Army Officer Eligibility: भारतीय सेना में नौकरी पाने का सपना अधिकतर लोग बचपन से देखते हैं और सोचते हैं, कि वह पढ़ाई करके इस फील्ड में आर्मी ऑफिसर बनकर देश की सेवा करेंगे। अगर आप भी इंडियन आर्मी में जाने का सपना देख रहे हैं, तो यहां समझिए और जानिए आर्मी में अफसर कैसे बनते हैं।
How to Join Indian Army

How to Become an Army Officer in India: भारतीय सेना में ज्वाइन होना लोगों के लिए न केवल एक नौकरी होती है बल्कि वह सपना होता है, जिससे वह अपने देश के प्रति अपना कर्तव्य निभा सकें। इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोगों के लिए भारतीय सेना एक सम्मान, एक मिशन होता है। इस नौकरी को करने वाले युवकों को न केवल तनख्वाह मिलती है बल्कि एक ऐसा रुतबा और जिम्मेदारी मिलती है, जो उस व्यक्ति को सबसे अलग और खास बनाती है।

अब ऐसे मेंअधिकतर स्टूडेंट्स 10वीं या 12वीं की पढ़ाई करने के साथ ही इंडियन आर्मी की तैयारी में लग जाते हैं। इंडियन आर्मी में अफसर बनने का एनडीए द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा पास करना होता है। अगर आप भी सेना में अफसर बनने का ड्रीम है, तो इस लेख में जानिए भारतीय सेना में कैसे बनते हैं अफसर, एनडीए में कितनी रैंक, कौन सा कोर्स जैसे तमाम जानकारियों के बारे में।

एनडीए में क्या होता है?

Indian Army Officer

संघ लोक सेवा आयोग एनडीए चयन प्रक्रिया निर्धारित करता है। चयन प्रक्रिया अधिसूचना और आवेदन पत्र जारी होने के साथ शुरू होती है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार परीक्षा के लिए पात्र होते हैं। अधिसूचना के साथ ही एनडीए की रिक्तियों की घोषणा की जाती है। एनडीए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और एसएसबी साक्षात्कार शामिल है। इसमें लिखित परीक्षा 900 अंकों की होती है और इसमें जीएटी और गणित से प्रश्न शामिल होते हैं। एसएसबी साक्षात्कार 900 अंकों का होता है।

इसे भी पढ़ें-अगर कोई फौजी नौकरी छोड़कर भाग जाए तो क्या होगा? जानें क्या है इंडियन आर्मी का नियम

एनडीए आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए यूपीएससी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा पास करनी होती है। बता दें कि यह सबसे पॉपुलर रास्ता है, जिसके जरिए भारतीय सेना में अफसर बन सकते हैं। यह एक ज्वाइंट ट्रेनिंग अकादमी है जहां से सेना , वायुसेना और नौसेना के अफसर को ट्रेनिंग दी जाती है। एनडीए में भर्ती प्रक्रिया के साइंस वाले छात्र एयरफोर्स और नेवी के लिए मैथ्स और फीजिक्स वाले स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। वही आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स की उम्र 16.5 से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए।

एनडीए चयन प्रक्रिया

Indian Army Officer eligiblity

लिखित परीक्षा एनडीए चयन प्रक्रिया का पहला चरण है। एनडीए लिखित परीक्षा का पैटर्न ऐसा है कि इसे दो पेपरों में विभाजित किया गया है, गणित और सामान्य योग्यता परीक्षण होता है। परीक्षा की अवधि 180 मिनट है और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल हैं। लिखित परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मनोवैज्ञानिक योग्यता परीक्षण और बुद्धिमत्ता या व्यक्तित्व परीक्षण के लिए एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

एसएसबी साक्षात्कार के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता में कक्षा 12 उत्तीर्णता का मूल प्रमाण पत्र या समकक्ष
  • छात्रों की एक निश्चित श्रेणी के लिए पात्रता का प्रमाण पत्र
  • एससी, एसटी, ओबीसी आदि के लिए जाति प्रमाण पत्र
  • पहचान और पते का प्रमाण (आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/निवास प्रमाण पत्र)

इसे भी पढ़ें-भारतीय सेना में कैसे बनते हैं डॉक्टर? जानें नीट में कितनी रैंक, कौन सा कॉलेज, कितनी सैलरी... यहां समझें पूरी ABCD

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP