ड्रोन पायलट बनना एक रोमांचक और तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है, जो कई उद्योगों में उपयोगी है। ड्रोन पायलट बनने के लिए किन कदमों को उठाने चाहिए। आइए जानते हैं, भारत में ड्रोन पायलट बनने के लिए, आपको कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे।
ड्रोन पायलट बनने के लिए सबसे पहले आपको सही प्रशिक्षण पाना होगा। इसके लिए कई सरकारी और निजी संस्थान ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग कोर्स ऑफर करते हैं। इन कोर्सों में ड्रोन के संचालन, हवाई नियमों, सुरक्षा प्रक्रियाओं और ड्रोन तकनीकों के बारे में जानकारी शामिल होती है। भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा प्रशिक्षण संस्थानों से ट्रेनिंग करना जरूरी है।
ड्रोन उड़ान के लिए ट्रेनिंग कोर्स
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, आपको DGCA से ड्रोन पायलट लाइसेंस लेना होगा। लाइसेंस प्राप्त करने के लिए, आपको एक लिखित और व्यावहारिक परीक्षा पास करनी होगी। लाइसेंस दो कैटेगरियां में होता A1 और A2। A1 लाइसेंस आपको 25 किलोग्राम से कम वजन वाले ड्रोन उड़ाने की अनुमति देता है, जबकि A2 लाइसेंस आपको 25 किलोग्राम से 40 किलोग्राम तक वजन वाले ड्रोन उड़ाने की अनुमति देता है।
अगर आप ड्रोन फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी या सर्वेक्षण, जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञता पाना चाहते हैं, तो ड्रोन उड़ान के लिए ट्रेनिंग कोर्स उपलब्ध हैं। ये कोर्स आपको कौशल और ज्ञान प्रदान करते हैं, जो आपको इन क्षेत्रों में सफल होने में मदद करेंगे।
इसे भी पढ़ें: Drone Pilot: कैसे बन सकते हैं ड्रोन पायलट, जानें इससे जुड़ी सारी डिटेल्स
ड्रोन पायलट बनने के लिए योग्यता और शिक्षा
ड्रोन पायलट बनने के लिए आमतौर पर कम से कम आयु सीमा 18 साल या उससे अधिक हो। साथ ही 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। उच्च शिक्षा की कोई विशेष आवश्यकता नहीं है, लेकिन टेक्निकल बैकग्राउंड से सहायक हो सकती है। आप ड्रोन प्रोग्रामिंग और रोबोटिक्स में पाठ्यक्रम कर सकते हैं।
ड्रोन कोर्स के प्रकार
- बेसिक ड्रोन पायलट कोर्स
- एडवांस्ड ड्रोन पायलट कोर्स
- ड्रोन मेंटेनेंस और रिपेयर कोर्स
- स्पेशलाइज्ड ड्रोन एप्लिकेशन कोर्स
इसे भी पढ़ें: पायलट बनने के देख रही हैं सपने, तो इन तरीकों से हासिल करें अपना लक्ष्य
भारत में ड्रोन ट्रेनिंग के लिए डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) द्वारा अप्रूव्ड टॉप ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स की ये लिस्ट है
- पायनियर फ्लाइंग एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड, अलीगढ़। यह इंस्टीट्यूट ड्रोन पायलट ट्रेनिंग के साथ-साथ अन्य एविएशन कोर्सेज भी प्रदान करता है।
- फ्लाईटेक एविएशन एकेडमी, सिकंदराबाद। सिकंदराबाद स्थित यह एकेडमी ड्रोन ट्रेनिंग के लिए जानी जाती है और विभिन्न स्तरों के कोर्स ऑफर करती है।
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी। देश की प्रमुख एविएशन ट्रेनिंग संस्थान, जो ड्रोन ट्रेनिंग के साथ पायलट ट्रेनिंग भी प्रदान करती है।
- अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड, जमशेदपुर। यह इंस्टीट्यूट ड्रोन ट्रेनिंग और एविएशन में अन्य विशेषज्ञता प्रदान करता है।
- एम्बिशन फ्लाइंग क्लब प्राइवेट लिमिटेड, अलीगढ़। यह संस्थान ड्रोन ट्रेनिंग के साथ पायलट ट्रेनिंग भी प्रदान करता है।
- रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड, बारामती। बारामती स्थित यह एकेडमी ड्रोन पायलट ट्रेनिंग में विशेषज्ञता रखती है।
- बॉम्बे फ्लाइंग क्लब, मुंबई। मुंबई स्थित इस क्लब में ड्रोन ट्रेनिंग और अन्य एविएशन कोर्स की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
- तेलंगाना स्टेट एविएशन एकेडमी, हैदराबाद। हैदराबाद स्थित यह एकेडमी ड्रोन ट्रेनिंग के लिए जानी जाती है और डीजीसीए द्वारा अप्रूव्ड है।

आवेदन कैसे करें?
इन इंस्टीट्यूट्स में प्रवेश के लिए आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया में आमतौर पर एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है और कुछ संस्थान एक प्रवेश परीक्षा या इंटर्व्यू का भी आयोजन करते हैं। आमतौर पर बेसिक ड्रोन कोर्स की फीस 50,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक हो सकती है, जबकि एडवांस कोर्स की फीस इससे अधिक हो सकती है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों