herzindagi
helpline number deepfakes video

डीपफेक रोकने के लिए वॉट्सऐप ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, चार भाषाओं में मौजूद होगी सर्विस

Deepfake Video Helpline Number: डीपफेक वीडियो से बचने के लिए मेटा व्हाट्सऐप पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया जिसकी मदद से आप लोग फर्जी वीडियो की रिपोर्ट कर पाएंगे।
Editorial
Updated:- 2024-02-21, 17:52 IST

Whatsapp Feature: भारत समेत अन्य देशों में काफी समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चाएं काफी तेजी से बढ़ रही है। जहां एक तरह ए-आई के होने से कई फायदे हैं तो वहीं इसके कई नुकसान हैं। एआई का गलत का इस्तेमाल कर साइबर क्रिमिनल लोगों की फर्जी वीडियो बनाने में करते हैं।

सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रेट के डीपफेक वायरल हुए। ये वीडियो डीपफेक टेक्नोलॉजी के तहत तैयार किए जाते हैं। इस टेक्नोलॉजी की मदद से क्रिमनल किसी भी इंसान का एक नकली रूप तैयार करते हैं जो किसी रियल ह्यूमन के नाम पर अपराध करते हैं। डीपफेक टेक्नोलॉजी के खतरे से बचने के लिए दुनियाभर की 20 से ज्यादा टंक कंपनियां एक साथ मिलकर इस पर काम कर रहीं हैं।

इन कंपनियों ने मिलकर बनाया प्लान

whatsapp launch complain number

इसे भी पढ़ें- Blue Aadhar Card: क्या है ब्लू आधार कार्ड? जानें कैसे करता है काम

डीपफेक वीडियो का सिलसिला काफी तेजी से बढ़ रहा है। आम-आदमी ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी इसका शिकार हो रहे हैं। इस परेशानी से निपटने के लिए मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटे ने मिसइंफोर्मोशन कॉम्बैट अलायंस (MCA)ने मिलकर इस पर काम किया। आपको बता दें कि डीपफेक से लोगों को बचाने के लिए मेटा ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनियों से मिलकर काम किया और हेल्पलाइन नंबर जारी किया। इस नंबर की मदद से लोग फर्जी वीडियो के खिलाफ आसानी से रिपोर्ट कर सकेंगे।

वाट्सऐप का यह हेल्पलाइन चार भाषाओं में काम करेगा। हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ भारत की लोकल लैग्वेंज जैसे तमिल, तेलुगू आदि मौजूद है। इसके लिए डीपफेक एनालिसिस यूनिट फोर पिलर अप्रोच डिटेक्शन, रिपोर्टिंग और ड्राइविंग अवेयरनेस पर काम करेगी।

रश्मिका,अक्षय कुमार,सचिन हुए शिकार

deepfake video complain number

दुनियाभर में डीपफेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके साइबर क्रिमिनल लोगों के साथ धोखा-धड़ी कर रहे हैं। पुष्पा और एनिमल फिल्म की अभिनेत्री रश्मिका मंदना डीपफेक वीडियो का शिकार हुई जिसके बाद लगातार कई सेलिब्रेट के डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इस लिस्ट में सचिन तेदुलकर, अक्षय कुमार आदि सेलिब्रिटी शामिल हैं।सेलिब्रिटी के रिक्वेस्ट के बाद भारत सरकार डीपफेक वीडियो फ्रॉड को रोकने के लिए सोशल मीडिया और टेक कंपनियों को निर्देश जारी किया था।

इसे भी पढ़ें- बिना डॉक्युमेंट्स के लिंक करना है आधार कार्ड से मोबाइल नंबर तो करें ये काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।