WhatsApp पर मिलेगा Instagram जैसा डबल टैप फीचर, जानिए क्या होगा इसमें खास

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप पर आप जल्द ही एक नया फीचर का लाभ उठा पाएंगे, जो इंस्टाग्राम के डबल टैप फीचर की तरह ही काम करेगा। आइए व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में जानते हैं।

instagram like whatsapp feature

WhatsApp Double Tap Feature: मेटा का वॉट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसमें कंपनी आए दिन नई-नई अपडेट लाती रहती है। यह खासकर यूजर्स की आसानी के कामों को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए किया जाता है। कभी प्रोफाइल फोटो को सिक्योर रखने के मकसद से अपडेट तो कभी स्टेटस लगाने से जुड़ी सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।

अब इस ऐप को मजेदार बनाने के लिए एक नया फीचर आ रहा है, जो इंस्टाग्राम के डबल टैप फीचर की तरह ही काम करेगा। दरअसल, आप अब व्हाट्सऐप पर भी डबल टैप करके मैसेज के दौरान किसी को रिएक्शन दे सकेंगे। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। जल्द ही आप इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे। आइए हम आपको इस फीचर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं।

WhatsApp पर डबल टैप फीचर का क्या मतलब है?

double tap meaning in whatsapp

व्हाट्सऐप के लिए आने वाला डबल टैप फीचर रिएक्शन देने के लिए जारी होने वाला है, जो कि एंड्रॉयड ऐप के लिए होगा। वाबेटाइन्फो के अनुसार, इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा 2.24.16.7 वर्जन पर देखा गया है। फिलहाल, व्हाट्सएप के इस फीचर पर काम जारी है। जानकारी के लिए बता दें कि यह इंस्टाग्राम के डबल टैप फीचर के जैसा ही काम करेगा। जिस तरह आप इंस्टाग्राम पर डबल टैप करते हैं, तो एक हार्ट इमोजी रिएक्शन के तौर पर सेंड होती है। उसी तरह वॉट्सऐप पर भी रिएक्शन देने के समय को घटाने के लिए डबल टैप फीचर लाने की तैयारी चल रही है।

इसे भी पढ़ें-WhatsApp Meta AI अब हिंदी में देगा जवाब, जानें कैसे करना है इस्तेमाल

कैसे काम करेगा नया फीचर

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के इस फीचर के बारे में वाबेटाइन्फो ने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि अब यूजर्स व्हाट्सऐप पर भी मैसेज पर डबल टैप करके रिएक्शन दे सकते हैं। अभी इसके लिए मैसेज पर थोड़ी देर के लिए प्रेस करके रिएक्शन देना पड़ रहा है। कुछ दिनों के बाद आपको व्हाट्सएप पर डबल टैप फीचर देखने को मिल जाएगा। हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि हार्ट की जगह किसी और इमोजी को डिफॉल्ट इमोजी के तौर पर सेव किया जा सकता है या नहीं। पर, यह कंफर्म है कि जल्द ही इंस्टाग्राम जैसा व्हाट्सऐप पर भी डबल टैप रिएक्शन फीचर आने वाला है।

इसे भी पढ़ें-व्हाट्सऐप का ये शानदार फीचर ऐसे बचाता है आपका मोबाइल डेटा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP