herzindagi
whatsapp blurry image scam

WhatsApp पर आए इस तरह की फोटो, तो बिल्कुल भी न खोलें...पड़ सकते हैं लेने के देने!

ठगों ने व्हॉट्सएप पर एक नया स्कैम चालू कर दिया है। स्कैम के इस नए तरीके में ठग आपके नंबर पर एक ब्लर फोटो भेजते हैं, जिसे डाउनलोड करते ही आपका पूरा फोन हैक हो जाता है। आइए, यहां जानते हैं कि व्हॉट्सएप पर चल रहा नया स्कैम क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-04-15, 11:54 IST

आज का समय डिजिटल युग है, जहां स्मार्टफोन और इंटरनेट के बिना जिंदगी जीना अधूरा-सा लगता है। जैसे-जैसे स्मार्टफोन और इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे साइबर क्राइम का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। मोस्ट पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप भी साइबर अपराधियों के निशाने पर है। व्हॉट्सएप पर साइबर अपराधी तरह-तरह के स्कैम चला रहे हैं, जिसमें से एक अनजान नंबर से फोटो आना भी है। आइए, यहां जानते हैं कि व्हॉट्सएप पर कौन-सा नया स्कैम चल रहा है जिसकी वजह से आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

क्या है व्हॉट्सएप का ब्लर इमेज स्कैम?

blur image scam

साइबर अपराधियों और ठगों ने व्हॉट्सएप पर ठगी का नया तरीका खोज निकाला है। इस तरीके में वह लोगों को व्हॉट्सएप पर ब्लर फोटो भेजते हैं। ब्लर फोटो के साथ ही एक कैप्शन होता है, जिसे पढ़ने के बाद ज्यादातर लोग फोटो को डाउनलोड कर लेते हैं।

इसे भी पढ़ें: जानें कैसे हैकर्स रिश्तेदार बनकर भेज रहे हैं मैसेज और लगा रहे चूना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठग अपने जाल में फंसाने के लिए लोगों को फोटो के साथ लिखते हैं कि, तुम्हारा एक पुराना फोटो मिला है या देखो इस फोटो में दिखने वाला तुम्हारा भाई है। इस तरह के कैप्शन के साथ हैकर्स व्हॉट्सएप यूजर्स की साइकोलॉजी के साथ खेलते हैं और उन्हें फोटो डाउनलोड करने पर मजबूर करते हैं। फोटो डाउनलोड होने के साथ ही साइबर ठगों का काम शुरू हो जाता है।

दरअसल, आपके नंबर पर भेजी फोटो malicious image file होती है, जिसे बहुत ही चालाकी से बनाया गया होता है। इस फोटो को क्लिक करके ही आपके फोन की सिक्योरिटी बायपास हो जाती है। सिक्योरिटी बायपास होने के साथ ही आपकी पर्सनल डिटेल्स से लेकर बैंकिंग डिटेल्स तक, सबकुछ का एक्सेस साइबर ठगों को मिल जाता है।

OTP से कर सकते हैं बैंक अकाउंट खाली!

एक बार साइबर अपराधियों के हाथ में आपके फोन का एक्सेस आ गया तो वह इसका किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। वह टेक्स्ट मैसेज और ओटीपी भी देख सकते हैं, जिसके बाद वह आपके अकाउंट को मिनटों में खाली कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आपकी प्राइवेट तस्वीरों का भी वह गलत इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर ब्लैकमेल भी कर सकते हैं।

इन टिप्स की मदद से रखें खुद को रखें स्कैम से सेफ 

अनजान नंबर से सावधान रहें

how to be safe from whatsapp image scam

अगर किसी अनजान नंबर से आपको कोई तस्वीर या वीडियो आती है, तो उसे देखने की कोशिश न करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह साइबर अपराधियों की चाल हो सकती है और फोटो या वीडियो डाउनलोड करने पर आपका फोन हैक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: क्या है e-PAN Card स्कैम? ईमेल पर डाउनलोड के बहाने अकाउंट खाली कर रहे हैं ठग

अजीब मैसेज से रहें सावधान

अगर आपके पास कोई अनजान नंबर से फोटो आती है और साथ ही कैप्शन में लिखा होता है डाउनलोड टू व्यू, इमेज एक्सपायर्ड, आपकी या किसी करीबी की तस्वीर का जिक्र किया जाता है तो भी आपको सावधान होने की जरूरत है।

फोन की सेटिंग्स करें अपडेट

व्हॉट्सएप पर इन दिनों कई तरह के स्कैम चल रहे हैं, ऐसे में ऑटो डाउनलोड का ऑप्शन पूरी तरह से बंद कर दें। व्हॉट्सएप की सेटिंग्स में जाकर फोटो, वीडियो और फाइल सभी के ऑटो डाउनलोड को बंद कर दें। इसी के साथ फोन में एंटीवायरस ऐप इंस्टॉल करें और समय-समय पर स्कैन करते रहें।

सोच समझकर करें क्लिक

अनजान नंबर से आने वाली फोटो, वीडियो या किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोच लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि आपका एक क्लिक पूरे फोन का एक्सेस साइबर अपराधियों के हाथ में दे सकता है, जो आपका नुकसान करा सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
व्हॉट्सएप पर स्कैम से कैसे बचें?
व्हॉट्सएप पर किसी भी अनजान नंबर का वीडियो कॉल न उठाएं, अनजान नंबर से आने वाली तस्वीर और वीडियो को डाउनलोड न करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।