इधर-उधर रख कर भूल जाती हैं Airpods, इन सरल तरीके से करें सर्च

क्या आप अपने AirPods, AirPods Pro को रखकर भूल जाते हैं। अगर हां, तो बता दें, कि यहां बताए गए हैक्स की मदद से आप इधर-उधर रख कर भूल गए एयरपॉड को सर्च कर सकती हैं।   
How far can AirPods be tracked if stolen

ऑफलाइन या डिस्चार्ज Airpod का ऐसे लगाएं पता

How to search airpods

आप अपने iPhone, iPad या कंप्यूटर पर Find My का इस्तेमाल करके अपने Discharge AirPods का पता लगा सकता है, कि वह कहां पर रखा है।

  • लॉस्ट मोड को एक्टिव करने के लिए, Find My ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद डिवाइस ऑप्शन पर टैप करें। अपने AirPods पर टैप करें, ऊपर की ओर स्वाइप करें, फिर एक्टिव पर टैप करें।
  • अगर आपको लास्ट लोकेशन नहीं दिख रहा है, तो आप बैक करें और इसके बाद पूरे प्रोसेस को फिर से शुरू करें।

इसे भी पढ़ें-अब Instagram Profile होगी और भी मेजदार.. आप एड कर सकेंगे म्यूजिक भी, जानें

मैप पर अपने AirPods की चेक करें लोकेशन

  • आप Find My ऐप में अपने AirPods का करंट और लास्ट लोकेशन देख सकते हैं।
  • Find My ऐप खोलें , डिवाइस पर टैप करें, फिर अपने AirPods पर टैप करें। यहां से आप अपने इयरपॉट को ढूंढ सकती हैं।
  • Apple Watch पर Find Devices ऐप खोलें , फिर अपने AirPods पर टैप करें। इसके लिए Wi-Fi या सेलुलर कनेक्शन की आवश्यकता होती है।
  • मैक पर पर फाइंड माई ऐप खोलें , डिवाइस पर क्लिक करें, फिर अपने एयरपॉड्स चुनें।

iCloud.com की मदद से करें सर्च

how to find where is my airpods

iCloud.com/find पर जाएं , अपनी Apple ID से साइन इन करें, सभी डिवाइस चुनें, फिर अपने AirPods चुनें। अधिकांश AirPods मॉडल के लिए, जब आपके AirPods अलग-अलग होते हैं, तो आप एक समय में केवल एक का स्थान देखते हैं। उन दोनों को खोजने के लिए, पहले उस एक को खोजें जो आपको map पर दिखाई देता है, उसे वापस उसके केस में रखें, फिर दूसरे को खोजने के लिए मानचित्र को रीफ्रेश करें। यदि आपके पास AirPods Pro है, तो आप मानचित्र पर अपने प्रत्येक AirPods और चार्जिंग केस का स्थान देख सकते हैं।

AirPods पर करें रिंग

अगर आपके AirPods केस से बाहर हैं, तो उन्हें ढूंढने में मदद के लिए आप उन पर ध्वनि चला सकते हैं। अगर आपके पास AirPods Pro है, तो आप चार्जिंग केस पर भी ध्वनि चला सकते हैं।

  • iPhone या iPad पर- Find My ऐप खोलें , डिवाइस पर टैप करें, अपने AirPods के नाम पर टैप करें, फिर Play Sound पर टैप करें।
  • Apple वॉच पर- डिवाइस खोजें ऐप खोलें , अपने AirPods चुनें, फिर ध्वनि चलाएं पर टैप करें।
  • मैक पर- फाइंड माई ऐप खोलें , डिवाइस पर क्लिक करें, अपने एयरपॉड्स चुनें, क्लिक करें अधिक जानकारी बटन, फिर प्ले साउंड पर क्लिक करें।

ऐसे करें Airpods पर रिंग सेट

  • iCloud.com पर: iCloud.com/find पर जाएं , अपने Apple ID से साइन इन करें, सभी डिवाइस चुनें, अपने AirPods चुनें, फिर ध्वनि चलाएं पर क्लिक करें।
  • आपके AirPods कुछ मिनटों तक ध्वनि बजाते हैं ताकि आपको उन्हें ढूंढने में मदद मिल सके। अगर आपके AirPods आपके डिवाइस से कनेक्ट नहीं हैं और आपने Find My Network चालू नहीं किया है, तो अगली बार जब वे Wi-Fi या सेलुलर नेटवर्क से कनेक्ट होंगे, तो ध्वनि बजती है।

इसे भी पढ़ें-YouTube Premium Plan: अब यूट्यूब चलाना हुआ महंगा, वीडियो देखने पर हर महीने देने पड़ेंगे इतने पैसे!

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP