लैपटॉप आजकल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे वो काम हो, पढ़ाई हो या मनोरंजन, हम हर काम के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन लैपटॉप की उम्र बढ़ाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जो आपके लैपटॉप को लंबे समय तक आपके साथ चलने में मदद करेंगे।
लैपटॉप का इस्तेमाल पूरे दिन करने के लिए, इन बातों का ध्यान रखना चाहिए
लैपटॉप को किसी अजीब एंगल पर इस्तेमाल न करें या पावर ऑन होने पर उसे इधर-उधर न हिलाएं। इससे डेटा को पढ़ने और सहेजने वाला एक्ट्यूएटर आर्म मैग्नेटिक मेमोरी सतह से टकरा सकता है और इसे स्थायी तौर पर नुकसान पहुंच सकता है।
अगर आप लैपटॉप का इस्तेमाल पूरे दिन या कभी-कभार कर रहे हैं, तो इसे लगातार चालू रखें। इसे बार-बार चालू और बंद न करें। दिन में एक बार इस्तेमाल करना ठीक है। अगर आप इसे कुछ समय के लिए इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो इसे बंद करके किसी ठंडी जगह पर रख दें। लैपटॉप के पंखे और वेंट साफ रखें। अगर वेंट में ज्यादा धूल जम जाए, तो इससे एयरफ्लो बाधित हो सकता है और ओवरहीट की समस्या हो सकती है। धूल हटाने के लिए, रुई या कंप्रेस्ड एयर के कैन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
लैपटॉप को समतल सतह पर रखें। ज्यादातर लैपटॉप में साइड या नीचे एयर वेंट होते हैं। अगर आप इसे लंबे समय तक तकिये या बिस्तर, जैसी असमान सतह पर रखते हैं, तो यह ज्यादा गर्म हो जाएगा।
1. बैटरी सेविंग मोड का इस्तेमाल करें
लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए पावर सेटिंग्स में जाकर बैटरी सेविंग मोड ऑन करें। इससे लैपटॉप की ब्राइटनेस और बैकग्राउंड एक्टिविटी कम हो जाएगी, जिससे बैटरी की खपत कम होती है। बैटरी को नियमित तौर पर चार्ज करें और ओवरचार्जिंग से बचें।
2. ब्राइटनेस को कम रखें
स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम रखने से न केवल आपकी आंखों को आराम मिलता है, बल्कि बैटरी भी लंबे समय तक चलती है। साथ ही लैपटॉप को नियमित तौर पर साफ करें, ताकि धूल और गंदगी जमा न हो। वहीं, जरूरी डेटा को बाहरी हार्ड डिस्क में सेव करें। इससे आपके लैपटॉप की इंटरनल स्टोरेज पर कम बोझ पड़ेगा और इसकी उम्र बढ़ेगी।
3. बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें
लैपटॉप में जो भी ऐप या प्रोग्राम्स बिना जरूरत के बैकग्राउंड में चलते हैं, उन्हें बंद कर दें। इससे लैपटॉप की परफॉरमेंस बेहतर होगी और बैटरी की खपत भी कम होगी। लैपटॉप की वारंटी का ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर वारंटी का लाभ उठाएं।
इसे भी पढ़ें: लैपटॉप का करते हैं इस्तेमाल, इन शॉर्टकट्स को जरूर करें नोट
4. वायरलेस कनेक्शन का सही इस्तेमाल करें
वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि को तभी ऑन करें जब जरूरत हो। ये कनेक्शन भी बैटरी की खपत बढ़ाते हैं। लैपटॉप के सॉफ्टवेयर को नियमित तौर अपडेट करें ताकि सिक्योरिटी के साथ-साथ परफॉर्मेंस में सुधार हो। इसके साथ ही अपने लैपटॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम, ड्राइवर और सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें। अपडेट से आपके लैपटॉप की परफॉर्मेंस बेहतर होती है और सिक्योरिटी में भी सुधार होता है।
5. हीटिंग से बचाएं
लैपटॉप को गर्म होने से बचाने के लिए उसे हमेशा हार्ड और फ्लैट सतह पर रखें। अगर लैपटॉप ज्यादा हीट हो रहा है तो एक कूलिंग पैड का इस्तेमाल करें। लैपटॉप को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए हीटिंग को कंट्रोल करें। लैपटॉप को सीधी धूप या गर्मी वाली जगह पर ना रखें। इसे हवादार जगह पर रखें, ताकि हवा का प्रवाह बना रहे और यह ओवरहीट ना हो।
इसे भी पढ़ें: क्या आपका लैपटॉप भी कुछ समय के अंदर हो जाता है गर्म? इन चीजों का रखें ध्यान
6. रैम और स्टोरेज का ध्यान रखें
लैपटॉप की रैम और स्टोरेज की नियमित जांच करें और अनावश्यक फाइल्स, सॉफ्टवेयर और कैशे को हटाते रहें। इससे लैपटॉप की स्पीड और बैटरी लाइफ दोनों में सुधार होगा। लैपटॉप के हार्डवेयर का भी नियमित तौर पर एग्जामिन करें और जरूरत पड़ने पर बदलें।
7. स्लीप मोड का इस्तेमाल करें
अगर आप लैपटॉप का उपयोग कुछ समय के लिए बंद कर रहे हैं तो उसे स्लीप मोड में डाल दें। इससे बैटरी कम खर्च होगी और लैपटॉप तुरंत उपयोग के लिए तैयार रहेगा। लैपटॉप का इस्तेमाल सीमित करें और ब्रेक लेते रहें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों