How To Take Admission in IIT NIT and IIIT: 10वीं-12वीं की पढ़ाई करने के साथ ही स्टूडेंट्स आगे के कोर्स के लिए तैयारी में लग जाते हैं। वर्तमान में अधिकतर स्टूडेंट्स देश की जानी-मानी इंस्टीट्यूट में एडमिशन पाने का सपना देखते हैं। अब ऐसे में जब-जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई की बात आती है, तो कई संस्थान का नाम सुनने को मिलते हैं, जिसमें दाखिला पाना एक बड़ी बात मानी जाती है। इनमें आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी भी आते हैं। हालांकि कि अधिकतर लोगों को इन तीनों के बीच के अंतर के बारे में बहुत कम जानकारी होती है। अगर आप इन संस्थान में पढ़ने की चाह रखते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको इन तीनों के बीच के अंतर, कोर्स, कॉलेज और जॉब प्रोफाइल के बारे में बताने जा रहे हैं।
IIT, NIT और IIIT में एडमिशन कैसे ले सकते हैं?
- आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। आईआईटी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करना होता है। इस संस्थान से यूजी, पीजी कोर्स के अलावा डॉक्टोरल प्रोग्राम में भी एडमिशन लिया जा सकता है। सेंट्रल गवर्नमेंट का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थान इंजीनियरिंग, साइंस और टेक्नोलॉजी में कोर्स कराता है।
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला पाने के लिए स्टूडेंट्स को JEE Main परीक्षा पास करनी होती है। बता दें कि ऑल इंडिया रैंक के आधार पर NIT में सीट मिलती है। इस संस्थान में दाखिला पाना आईआईटी इंस्टीट्यूट से आसान होता है।
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में दाखिला पाने का सपना देखने वाले उम्मीदवार को एंट्रेंस एग्जाम JEE Main पास करना होता है। इस संस्थान में इंफॉर्मेशन टेक्नेलॉजी, कंप्यूटर साइंस और संबंधित फील्ड में कोर्स कराए जाते हैं। रैंक के हिसाब से IIIT में कंप्यूटर साइंस और IT जैसे बेहतरीन कोर्स मिलते हैं।
IIT, NIT और IIIT में कोर्स कौन-कौन से होते हैं?
- भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग और प्रोद्योगिकी संस्थान में से एक हैं, जिसमें ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट लेवल के कोर्स कराए जाते हैं। स्नातक स्तर पर, IITs मुख्य रूप से 4 वर्षीय B.Tech. प्रोग्राम कराए जाते हैं। वहीं कुछ IITs में 5 वर्षीय B.Arch. और 4 वर्षीय B.Sc. प्रोग्राम भी प्रदान करते हैं।
- NIT पूरे भारत में स्थित प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान हैं। ये संस्थान विभिन्न प्रकार के स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG), और डॉक्टरेट (PhD) स्तर के पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। NITs द्वारा कराए जाने वाले कुछ प्रमुख पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं। NITs में प्रवेश JEE Main (UG पाठ्यक्रमों के लिए) और GATE/NIMCET/IIT JAM/CAT/CMAT (PG पाठ्यक्रमों के लिए) जैसे राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से होता है।
- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में विभिन्न प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं। इसमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एमबीए और एमटेक कोर्स कराए जाते हैं।
IIT, NIT और IIIT के प्रमुख कॉलेज
आईआईटी (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी बॉम्बे
- आईआईटी कानपुर
- आईआईटी मद्रास
- आईआईटी खड़गपुर
एनआईटी (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)
- एनआईटी त्रिची
- एनआईटी सुरथकल
- एनआईटी राउरकेला
- एनआईटी वारंगल
- एनआईटी कालीकट
आईआईआईटी (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)
- आईआईआईटी हैदराबाद
- आईआईआईटी बैंगलोर
- आईआईआईटी ग्वालियर
- आईआईआईटी इलाहाबाद
- पीडीएसएम आईआईआईटीडीएम जबलपुर
आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी से जुड़े जॉब प्रोफाइल
आईआईटी से पास आउट छात्रों के लिए जॉब प्रोफाइल
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर: गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन जैसे टॉप आईटी कंपनियों में सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम करने का अवसर।
- डेटा साइंटिस्ट: डेटा विश्लेषण और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में काम करने का अवसर।
- प्रोडक्ट मैनेजर: उत्पाद विकास और प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने का अवसर।
- कंसल्टिंग: मैनेजमेंट कंसल्टिंग, टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग जैसे क्षेत्रों में काम करने का अवसर।
- शोध और विकास: शैक्षणिक और उद्योग दोनों क्षेत्रों में शोध और विकास के क्षेत्र में काम करने का अवसर।
एनआईटी से पास आउट छात्रों के लिए जॉब प्रोफाइल
- सॉफ्टवेयर डेवलपर: आईटी कंपनियों में सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम करने का अवसर।
- इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर: इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में काम करने का अवसर।
- मैकेनिकल इंजीनियर: मैकेनिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करने का अवसर।
- प्रोजेक्ट मैनेजर: परियोजना प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने का अवसर।
- ऑपरेशन मैनेजर: ऑपरेशन्स मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करने का अवसर।
आईआईआईटी से पास आउट छात्रों के लिए जॉब प्रोफाइल
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर: आईटी कंपनियों में सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम करने का अवसर।
- डेटा साइंटिस्ट: डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग के फील्ड में काम करने का अवसर।
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग इंजीनियर: एआई और एमएल के क्षेत्र में काम करने का अवसर।
- साइबर सिक्योरिटी: साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने का अवसर।
- आईटी कंसल्टिंग: आईटी कंसल्टिंग के क्षेत्र में काम करने का अवसर।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों