12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए बिहार के इन सरकारी कॉलेजों में ग्रेजुएशन का मौका, जानें रजिस्ट्रेशन से लेकर दाखिले तक की पूरी प्रक्रिया

Best Degree Colleges in Bihar 2025: बिहार के सरकारी कॉलेजों में ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यदि आप 12वीं पास हैं और बिहार के सरकारी कॉलेज से आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं,तो नीचे दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है।
Top Universities in Bihar

Top 10 government University in Bihar: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (OFSS) बिहार स्नातक प्रवेश 2025 ऑनलाइन के लिए आवेदन पत्र के संबंध में एक अधिसूचना की। बिहार में स्नातक प्रवेश 2025 उन लोगों के लिए है, जो बिहार के कॉलेजों में बीएससी, बीकॉम, बीए पार्ट 1 में दाखिला लेना चाहते हैं। आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए, प्रक्रिया OFSS बिहार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी। वे उम्मीदवार जो पार्ट I में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म की अंतिम तिथि से पहले जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार में स्नातक प्रवेश के लिए जरूरी तारीख

government universities in bihar

  • अधिसूचना जारी करने की तिथियां- 17 अप्रैल, 2025
  • आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि- 18 अप्रैल 2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 31 मई 2025
  • मेरिट सूची की अनाउंस होने की तिथि- 08 जून 2025

बिहार में स्नातक प्रवेश 2025 के लिए पात्रता मानदंड

यूजी पार्ट 1 के लिए सभी छात्रों को बीएसईबी, सीबीएसई, आईसीएसई या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

स्नातक कोर्स प्रवेश 2025 के लिए आवेदन शुल्क

  • बिहार बीए बीएससी बीकॉम पार्ट 1 एडमिट कार्ड भरने के बाद, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एडमिट कार्ड को प्रोसेस करने के लिए, ग्रेजुएशन एडमिशन 2025 आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • सभी छात्रों को बिहार स्नातक आवेदन शुल्क 350 रुपये का भुगतान करना होगा ।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड (डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग) के माध्यम से किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-Jamia Millia Islamia Admissions 2025: जानिए आखिरी तारीख, अभी करें यूजी-पीजी और नए सर्टिफिकेट कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन... यहां देखें प्रोसेस

बिहार में स्नातक प्रवेश में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की लिस्ट

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा
पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा
मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर
तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर
जय प्रकाश विश्वविद्यालय,छपरा
मगध विश्वविद्यालय, बोधगया

बिहार स्नातक प्रवेश 2025 के लिए आवेदन करें?

How many government universities are there in Bihar

  • बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://ofss.in/ पर लॉग इन करके स्नातक प्रवेश आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगी।
  • यहां पर आवेदकों को अपने वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ पंजीकरण करना होगा।
  • इसके बाद ओटीपी के साथ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करें।
  • आवेदन पत्र में पूछे गए सभी डिटेल्स को भरें।
  • अब फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर अपना विश्वविद्यालय चुनें।
  • इसके बाद स्ट्रीम (बीए / बी.कॉम / बी.एससी) का चयन करें और अपने आवेदन की अंतिम समीक्षा के बाद अपना फॉर्म जमा करें।

ओएफएस स्नातक प्रवेश ऑनलाइन महत्वपूर्ण बातें

  • स्नातक रजिस्ट्रेशन करते समय, उम्मीदवारों के पास एक वैलिड ईमेल आईडी और संपर्क नंबर होना चाहिए
  • रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करें।
  • सुनिश्चित करें कि भरी गई जानकारी सभी मामलों में सही और पूर्ण हो। ओएफएसएस स्नातक आवेदन को केवल तभी एडिट किया जा सकता है, जब शुल्क का भुगतान न किया गया हो। शुल्क का भुगतान करने के बाद, उम्मीदवारों डिटेल्स को सही नहीं कर सकते हैं। इसलिए फॉर्म को बहुत सावधानी से भरें।
  • हस्ताक्षर और फोटोग्राफ की स्कैन की गई प्रतिलिपि और आकार जारी की गई सूचना के अनुसार चुनें।
  • अंत में, सुनिश्चित करें कि आपने फॉर्म निर्धारित तिथि से पहले जमा कर दिया है।

इसे भी पढ़ें-भारतीय सेना में कैसे बनते हैं डॉक्टर? जानें नीट में कितनी रैंक, कौन सा कॉलेज, कितनी सैलरी... यहां समझें पूरी ABCD

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Herzindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP