IIT और IIIT दोनों ही बेहतरीन संस्थान हैं, लेकिन आईआईटी का स्तर और प्रतिष्ठा ज्यादा ऊंची मानी जाती है। आईआईआईटी खासतौर पर कंप्यूटर साइंस और IT क्षेत्र में करियर बनाने के लिए उपयुक्त हैं। अगर आपका लक्ष्य एक कोर इंजीनियरिंग करियर या रिसर्च है, तो आईआईटी चुनें, और अगर आप IT या AI इंडस्ट्री में जाना चाहते हैं, तो IIIT बेहतर विकल्प हो सकता है।
भारत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए कई प्रतिष्ठित संस्थान हैं, जिनमें IIT (Indian Institute of Technology) और IIIT (Indian Institute of Information Technology) प्रमुख हैं। लेकिन अक्सर छात्रों के मन में यह सवाल आता है कि IIT और IIIT में क्या अंतर है? अगर आप भी कन्फ्यूज हैं, तो आइए हम आपको इन दोनों के बीच के फर्क को बताते हैं। साथ ही, यहां हम एलिजिबिलिटी, एडमिशन प्रोसेस, कोर्स और प्लेसमेंट के बारे में भी जानेंगे।
IIT और IIIT क्या हैं?
IIT भारत के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान हैं, जिन्हें तकनीकी शिक्षा और रिसर्च के लिए बेहतरीन माना जाता है। ये संस्थान विज्ञान और इंजीनियरिंग में उच्च शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार (Innovation) को बढ़ावा देते हैं।
- स्थापना: पहला IIT 1951 में खड़गपुर में स्थापित हुआ था।
- मुख्य कोर्स: B.Tech, M.Tech, M.Sc, PhD
- फोकस: कोर इंजीनियरिंग, रिसर्च, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन
IIITs मुख्य रूप से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस पर केंद्रित हैं। ये संस्थान आईटी इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा करने के लिए छात्रों को आधुनिक टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग देते हैं।
- स्थापना: पहला IIIT 1998 में इलाहाबाद में स्थापित हुआ था।
- मुख्य कोर्स: B.Tech, M.Tech, PhD
- फोकस: कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, AI, मशीन लर्निंग
IIT में एडमिशन कैसे होता है?
- B.Tech के लिए JEE Advanced क्लियर करना जरूरी होता है।
- पहले JEE Main क्वालिफाई करना होता है, फिर JEE Advanced देकर IIT में प्रवेश मिलता है।
- M.Tech के लिए GATE के माध्यम से एंट्री मिलती है।
- PhD के लिए GATE/NET स्कोर या डायरेक्ट एंट्रेंस टेस्ट देना होता है।
IIIT में एडमिशन कैसे होता है?
- B.Tech के लिए JEE Main स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है।
- JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से सीट अलॉट होती है।
- M.Tech और PhD के लिए कुछ IIIT संस्थानों में GATE स्कोर अनिवार्य होता है।
फीस स्ट्रक्चर में अंतर
IIT की फीस लगभग ₹2-3 लाख प्रति वर्ष लगती है, जबकि IIIT की फीस की बात करें तो सरकारी IIITs में ₹1.5-2.5 लाख प्रति वर्ष और प्राइवेट IIITs में यह ₹2-5 लाख प्रति वर्ष हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-IIT परीक्षा में दिव्यांग कोटे के लिए रिजर्व है कितनी सीटें और कैसे मिलता है लाभ, जानें
प्लेसमेंट और सैलरी
IIT के स्टूडेंट्स को टेक, कंसल्टिंग, रिसर्च और मैनेजमेंट कंपनियों में बेहतरीन पैकेज मिलते हैं। इसके लिए औसत पैकेज ₹15-30 लाख प्रति वर्ष है। हालांकि, कुछ IITs में ₹1 करोड़+ पैकेज भी मिलता है।
वहीं, IIITs में प्लेसमेंट मुख्य रूप से आईटी और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में होता है।औसत पैकेज ₹10-25 लाख प्रति वर्ष है और टॉप IIITs में ₹40-50 लाख तक भी जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-IIT Exam भारत में पहली बार कब हुआ था? जानें तब से लेकर अब तक इसमें कितना आ चुका है बदलाव
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों