क्या आप जानती हैं CA, CS और CMA में अंतर? किस कोर्स के बाद बन सकता है बेहतर करियर

क्या आपको कॉमर्स के पॉपुलर कोर्सेज CA, CS और CMA के बीच अंतर पता है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां डिटेल से जानने की कोशिश करते हैं। 
Difference between CA, CS and CMA

12वीं के बाद कौन-सा कोर्स ज्वाइन करना है और किस फील्ड में करियर बनाना है इसकी टेंशन शुरू हो जाती है। कौन-सा कोर्स चुनना है इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए पहले अपनी स्ट्रीम और पसंद के सभी कोर्सेज के बारे में डिटेल से जानना बहुत जरूरी होता है। यही वजह है कि आज हम कॉमर्स स्ट्रीम के तीन पॉपुलर कोर्सेज के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो सुनने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन पूरी तरह से अलग होते हैं।

जी हां, आज हम CA, CS और CMA के बीच अंतर से लेकर अन्य सभी डिटेल्स आपके लिए लेकर आए हैं। यह तीनों ही कोर्स अकाउंटिंग, फाइनेंस और मैनेजमेंट से जुड़े होते हैं। लेकिन, इनका तरीका, काम और सैलरी सबकुछ अलग-अलग होता है। आइए, सबसे पहले यहां जानते हैं कि CA, CS और CMA में क्या अंतर होता है और कौन-सा कोर्स बेहतर करियर ऑफर करता है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) कोर्स

Charted Accountant Course

कॉमर्स स्ट्रीम के पॉपुलर और चैलेंजिंग कोर्सेज में से एक चार्टेड अकाउंटेंट भी है। यह कोर्स फाइनेंस, ऑडिट्स और टैक्स मैनेज करने की नॉलेज देता है। अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए इंस्टीट्यूट चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) में एडमिशन लेना होगा।

इसे भी पढ़ें: कॉमर्स में करने वाले हैं 12वीं पास? इन 6 ग्रोइंग फील्ड में बना सकते हैं करियर

कोर्स का स्ट्रक्चर

चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स को पूरा करने के लिए एक स्टूडेंट को तीन स्टेज क्लियर करने होते हैं।

पहला स्टेज फाउंडेशन होता है। इसे एंट्री-लेवल स्टेज भी कहा जाता है, जिसमें 12वीं के बाद स्टूडेंट्स एग्जाम देते हैं।

फाउंडेशन लेवल क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट लेवल देते हैं। इस लेवल में फाइनेंशियल और अकाउंटिंग प्रिंसिपल्स पर फोकस किया जाता है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स पूरा करने में 4 से 5 साल का समय लगता है, जिसमें आर्टिकलशिप भी शामिल होती है।

कंपनी सेक्रेटरी (CS) कोर्स

जिन लोगों को कॉर्पोरेट गर्वनेंस, लीगल कॉम्पलाइंस और कंपनी के अन्य मामलों को मैनेज करने में दिलचस्पी होती है, वह कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) कराता है।

कोर्स का स्ट्रक्चर

कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स तीन भागों में बांटा गया है। जिसमें पहला लेवल CSEET है। पहले लेवल में कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट आयोजित कराया जाता है, इसे एंट्री लेवल एग्जाम भी कहा जाता है।

दूसरा लेवल एग्जीक्यूटिव होता है। यह लेवल पूरी तरह से कॉरपोरेट लॉ और मैनेजमेंट पर बेस्ड होता है।

तीसरा लेवल प्रोफेशनल होता है, इसमें कॉरपोरेट गर्वनेंस, सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस और लॉ जैसे एडवांस टॉपिक होते हैं। इसी लेवल में 21 महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग होती है। इस ट्रेनिंग के दौरान किसी कॉरपोरेट में काम करना होता है।

कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स पूरा करने में लगभग 3 साल का समय लगता है, जिसमें प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी शामिल है।

सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) कोर्स

Certified Management Accountant

यह कोर्स पूरी तरह मैनेजमेंट अकाउंटिंग और कोस्ट मैनेजमेंट पर फोकस करते हैं। CMA एक्सपर्ट्स बजट, कोस्ट कंट्रोल और फाइनेंस से जुड़े फैसलों को लेने में मदद करते हैं। यह कोर्स ICMAI यानी इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: जामिया से कम फीस में डिस्टेंस मोड में करें ये शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्स, करियर बनाने में नहीं होगी दिक्कत

कोर्स का स्ट्रक्चर

सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट कोर्स भी CA और CS की तरह तीन विभागों में बंटा होता है।

पहला लेवल फाउंडेशन होता है, जिसमें कोस्ट अकाउंटिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट का इंट्रोडक्शन होता है।

दूसरा लेवल इंटरमीडिएट होता है, इसमें कोस्ट एनालिसिस, बजट और फाइनेंस डिसिजन मेकिंग पर फोकस किया जाता है।

फाइनल स्टेज में अकाउंटिंग मैनेजमेंट, स्ट्रैटेजिक कोस्ट मैनेजमेंट और डिसिजन मेकिंग में स्पेशलाइजेशन कराना जाता है। इसी में 15 महीने से लेकर 3 साल की प्रैक्टिल ट्रेनिंग भी शामिल है, जिसे फाइनल एग्जाम में बैठने से पहले पूरा करना होता है।

सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट का कोर्स लगभग 3 साल का होता है।

कौन-सा कोर्स दे सकता है बेहतर करियर?

ऐसे तो CA, CS और CMA तीनों ही अपनी जगह बेहतर कोर्स माने जाते हैं। लेकिन, CA को ज्यादा पॉपुलर और चैलेंजिंग माना गया है, यही वजह है कि इस कोर्स के बाद कई करियर ऑप्शन्स खुल जाते हैं। CA का सर्टिफिकेट लेने के बाद व्यक्ति सेल्फ प्रैक्टिस या फिर किसी कंपनी के साथ काम कर सकता है। वहीं, CS और CMA पास ऐसा ऑप्शन कम ही होता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP