herzindagi
image

अगर आप भी करती हैं Google Pay का इस्तेमाल, तो थर्ड पार्टी ऐप्स डाउनलोड करते समय रखें इन बातों का ध्यान... वरना खाली हो सकता है अकाउंट

आज के डिजिटल युग में, थर्ड-पार्टी ऐप्स हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से लेकर प्रोडक्ट टूल के लिए हम सभी थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर बात सिक्योरिटी की करें, को इन ऐप्स को डाउनलोड और अन-इंस्टॉल करते वक्त सावधानी बरतनी काफी जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2024-10-03, 15:01 IST

Third Party Hacks: डिजिटल युग में, थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल आम बात हो गई है। हम सभी न केवल फोन द्वारा दिए गए ऐप्स का यूज करते हैं बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से लेकर प्रोडक्टिविटी टूल तक, हम सुविधा और दक्षता के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स पर निर्भर हैं। हालांकि, इन ऐप्स के बढ़ते उपयोग के साथ, सुरक्षा जोखिम का खतरा बढ़ जाता है।

ये ऐप्स न केवल आपकी पर्सनल डिटेल को नुकसान पहुंचाते बल्कि आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपने काम को करने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को बिना सोचे-समझें डाउनलोड कर लेते हैं, तो आप लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने बैंक अकाउंट से लेकर पर्सनल डाटा को सिक्योर कर सकते हैं।

थर्ड पार्टी ऐप्स कौन बनाता है? (Who Develop Third Party Apps)

What are third party risks

हम सभी के दिमाग में यह बात आती है कि ये ऐप्स सिक्योर क्यों नहीं होता है। हम इन्हें डाउनलोड तो नॉर्मल एप की तरह करते हैं। बता दें, थर्ड-पार्टी ऐप्स अक्सर डेवलपर्स द्वारा बनाए जाते हैं, जिनके पास संवेदनशील जानकारी तक पहुंच होती है। लेकिन ये सेफ नहीं होते हैं।

इसे भी पढ़ें-Whatsapp पर किसने किया ब्लॉक? इन टिप्स से चुटकियों में करें मालूम

third party risks

  • नकली ऐप- थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर में वैलिड ऐप या फेमस ऐप के कॉपी हो सकते हैं। ये ऐप कभी-कभी उपयोगकर्ताओं के साथ किए जाने वाले फ्रॉड के लिए बनाए जाते हैं, ताकि बाद में उनके डिवाइस को मैलवेयर से हैक किए जा सके।
  • पुराना सॉफ्टवेयर- डेवलपर्स द्वारा बनाए गए थर्ड-पार्टी ऐप को किसी समय छोड़ दिया जा सकता है और उन्हें अब सॉफ़्टवेयर अपडेट नहीं मिलते। इससे वे सुरक्षा खतरों के लिए एक्टिव हो जाते हैं।
  • धोखाधड़ी-थर्ड-पार्टी ऐप को विशेष रूप से धोखाधड़ी करने लिए एक बेस यानी आधार के रूप में डिजाइन किया जा सकता है। अगर इस ऐप को कोई यूजर डाउनलोड करता है, तो उसकी पर्सनल जानकारी से लेकर बैंक अकाउंट को आसानी से हैक किया जा सकता है।

कैसे करें थर्ड पार्टी ऐप से बचाव (How to protect third party apps)

how to protect google pay with third party app

  • अगर आप कभी भी अपने बैंक अकाउंट के साथ किसी थर्ड पार्टी ऐप को जोड़ते हैं, तो उससे बिना अपने डाटा को हटाए उस ऐप को अन-इंस्टॉल न करें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो उनके पास आपका पर्सनल डेटा रह जाता है। ऐसे में इससे बचने के लिए आपको नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
  • सबसे पहले फोन को ओपन कर उसके सेटिंग ऑप्शन पर जाएं।
  • उसके बाद गूगल ऑप्शन पर जाकर Service And preferences को ओपन करें।
  • इसके बाद All Services को क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रॉल कर Setting For Google Apps को खोल Connected Apps ओपन करें।
  • यहां पर आपको वे सारे ऐप्स दिख जाएंगे, जिसे आपने बिना लॉग-आउट किए डिलीट कर दिया था।
  • अब आप यहां से सारे ऐप्स और उसके डाटा को हटा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-आपकी Facebook Profile का अब कोई नहीं ले पाएगा स्क्रीनशॉट, सेटिंग में यूं करें बदलाव

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।