फेसबुक सबसे पुराने और सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। आज भले ही इसका इंस्टाग्राम ने धाक जमा ली है, पर फेसबुक को ही ज्यादा यूज किया जाता था। हालांकि, अब भी कई लोग ऐसे हैं, जो मैसेजिंग और नए लोगों से जुड़ने के लिए फेसबुक का ही इस्तेमाल करते हैं। यह दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक लोगों को आपस में जोड़ने का एक पावरफुल माध्यम है। इतनी सुविधाओं के बीच इसके कुछ नुकसान भी हैं और वो है- प्राइवेसी को लेकर चिंता। ऐसे में, फेसबुक पर प्राइवेसी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। कई बार लोग दूसरों के फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर गलत इस्तेमाल कर लेते हैं। इससे बचना बहुत जरूर है। तो चलिए आज हम आपको इस लेख में फेसबुक से जुड़ी इसी सेटिंग के बारे में एक-एक स्टेप्स विस्तार से बताते हैं।
फेसबुक अकाउंट के लिए प्राइवेसी है जरूरी
कई लोग आपको बिना फॉलो किए या बिना फ्रेंड बने बिना ही आपकी प्रोफाइल को स्टॉक करने करते लगते हैं। ये लोग आपकी लाइफ के अपडेट्स लेने के लिए ऐसा काम करते हैं और वो भी बिना फ्रेंड बने ही। आप कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं आदि सारी जानकारी लेने की कोशिश करते हैं। इनमें से कई लोग आपकी तस्वीरों का स्क्रीनशॉट लेकर उनका गलत इस्तेमाल करने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों से छुटकारा पाने के लिए आप अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ सेटिंग कर सकते हैं। इसे करने के बाद अगर किसी को आपको फॉलो करना होगा, तो वो आपकी इजाजत के बाद ही कर सकेगा। साथ ही आपकी फोटो आदि भी देख नहीं पाएगा।
इसे भी पढ़ें-Facebook पर मेंशन और हाईलाइट की नोटिफिकेशन ने कर दिया है नाक में दम? तो इस तरीके से बंद कर सकते हैं सेटिंग
फोन से फेसबुक में ऐसे करें सेटिंग
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक खोलें।
- इसके बाद राइट कॉर्नर पर बनी थ्री लाइन पर क्लिक करें।
- यहां पर सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- फिर, एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर ऑडियंस एड प्राइवेसी का विकल्प शो होगा, उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद प्रोफाइल लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब, यहां पर लॉक योर प्रोफाइल का विकल्प मिल जाएगा, इस पर क्लिक करें और अपनी प्रोफाइल को लॉक कर दें।
- ऐसा करते ही आपकी फेसबुक प्रोफाइल लॉक हो जाएगी।
- इसके बाद, ना कोई स्क्रीनशॉट ले सकता है और ना ही आपको स्टॉक कर सकेगा।
डेस्कटॉप यूजर ऐसे करें प्रोफाइल लॉक
- इसके लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउजर पर अपनी फेसबुक आईडी ओपन करें।
- इसके बाद, अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- यहां आपको ऐड टू स्टोरी और एडिट प्रोफाइल के साइड में डॉट मीनू आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपको लॉक प्रोफाइल का ऑप्शन शो होगा, जिसे टैप करना है।
- इसके बाद, आपकी स्क्रीन पर टर्म्स एंड कंडीशन के साथ यह कैसे काम करेगा, सारी डिटेल्स सामने आ जाएंगी।
- फिर, एक पॉप अप आएगा, जहां पर आपको यू लॉक योर प्रोफाइल के मैसेज पर ओके के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इसे भी पढ़ें-Facebook का नया अपडेट, बिना टैग किए अपनी Post पर पा सकते हैं हजारों व्यू और कमेंट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों