वर्तमान समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल देश की आधे से ज्यादा से आबादी करती है। सरल शब्दों में कहे तो सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक का अपडेट लोग इस प्लेटफॉर्म पर करते हैं। अधिक यूजर्स के कारण लोग किसी विषय पर अपनी बात को कहने, वीडियो इत्यादि को बाकी प्लेटफॉर्म के बजाय फेसबुक पर पोस्ट करना ज्यादा पसंद करते हैं। समय के साथ फेसबुक कंपनी की तरफ से नए-नए अपडेट किए जाते हैं।
पहले जहां आप इस पर केवल पोस्ट कर सकते थे। वहीं अब आप अपनी बात को व्यक्त करने के साथ वीडियो से लेकर बिजनेस करने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। हम सभी स्टोरी पोस्ट करने के साथ अपने कांटेक्ट में ऐड अधिकतर लोगों को टैग करते हैं, ताकि उसकी रीच अधिक लोगों के बीच पहुंचे, अब इसके लिए कुछ समय एक्स्ट्रा देना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि फेसबुक में एक नया अपडेट आया जिसकी मदद से आप बिना किसी को टैग भी अपनी पोस्ट को सब तक पहुंचा सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है ये अपडेट फीचर।
फेसबुक का नया अपडेट क्या है?
क्या आप अपनी पोस्ट पर हजारों कमेंट और व्यू पाना चाहते हैं, तो बता दें कि फेसबुक पर एक ऐसा अपडेट आया जिसकी मदद से आप अपनी पोस्ट को अपने सभी दोस्तों तक पहुंचा सकती हैं। इसके लिए आपको केवल @ सिंबल का इस्तेमाल करना है। चलिए बताते हैं कि इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-फेसबुक पर अपने एक ही अकांउट से क्रिएट करें मल्टीपल प्रोफाइल, जानिए कैसे
फेसबुक पर ज्यादा व्यूज पाने के लिए क्या करें?
- ज्यादा व्यू और कमेंट पाने के लिए सबसे पहले अपनी स्टोरी को लिखकर फेसबुक पर पोस्ट करें।
- इसके बाद कमेंट बॉक्स को ओपन करें।
- अब कमेंट टाइपिंग बार पर @ टाइप करें।
- इसे टाइप करते ही स्क्रीन पर @ Highlights और @ Followers का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब इस दोनों ऑप्शन में से किसी एक या दोनों पर क्लिक करके आप अपनी पोस्ट पर टैग कर दें।
- इस तरह से आप अपनी स्टोरी पर हजारों व्यू और कमेंट पा सकते हैं।
फेसबुक पर हाइलाइट्स और फॉलोअर्स में क्या अंतर है?
@followers राइटर को उनके फॉलोवर्स को उनके नवीनतम अपडेट के बारे में सूचित रखने में मदद करता है। @highlight यूजर को उनके मित्रों के साथ हाइलाइट साझा करने में मदद करता है ।
इसे भी पढ़ें-WhatsApp ही नहीं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसे करें Meta AI से सवाल-जवाब, फटाफट देगा उत्तर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों