फेसबुक पर अपने एक ही अकांउट से क्रिएट करें मल्टीपल प्रोफाइल, जानिए कैसे

फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे आप पूरी दुनिया में लोग इस्तेमाल करते हैं। अब अगर आप चाहें तो फेसबुक पर एक ही अकांउट से मल्टीपल प्रोफाइल बनाकर उसे बेहद आसानी से हैंडल कर सकते हैं। 

create multiple profile in one facebook account

आज के समय में इंटरनेट और सोशल मीडिया लोगों की जरूरतों में शुमार हो गया है। लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से पूरी दुनिया से कनेक्टेड रहते हैं। वैसे जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात होती है तो उसमें फेसबुक का नाम सबसे पहले आता है। मेटा का फेसबुक आपको ना केवल लोगों से कनेक्टेड रहने में मदद करता है, बल्कि इसके अलग-अलग फीचर्स इसे अधिक सुविधाजनक भी बनाते हैं।

अब अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए फेसबुक में एक और सुविधा शामिल की गई है। जिसकी मदद से यूजर्स अपने एक ही अकाउंट पर मल्टीपल प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें हर प्रोफाइल को क्रिएट करने के लिए अलग से अकाउंट बनाने या फिर बार-बार लॉगइन करने की कोई जरूरत नहीं है।

जब वे एक ही अकाउंट से मल्टीपल प्रोफाइल हैंडल करेंगे तो ऐसे में उनके लिए किसी भी प्रोफाइल में स्विच करना काफी आसान हो जाएगा। कुछ समय पहले तक फेसबुक आपको अपने अकाउंट में पेज या इवेंट क्रिएट करने की सुविधा देता था, लेकिन अब आप इसमें मल्टीपल प्रोफाइल भी आसानी से क्रिएट कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम जानते हैं कि फेसबुक के एक ही अकांउट में मल्टीपल प्रोफाइल क्रिएट करने के लिए आपको किन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

लैपटॉप पर ऐसे बनाएं मल्टीपल प्रोफाइल

Can you have multiple profiles on one Facebook accoun

  • अगर आप लैपटॉप की मदद से मल्टीपल प्रोफाइल क्रिएट करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
  • सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करें। (सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचाएं)
  • अब आपको फेसबुक के ऊपर राइट साइड मेन्यू में अपनी प्रोफाइल पिक्चर दिखाई दे रही होगी, उस पर टैप करें।
  • जब आप टैप करेंगे तो वहां पर आपको See all profiles का ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने सभी प्रोफाइल नजर आने लगेंगे। साथ ही साथ, Create Facebook profile का ऑप्शन भी दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आप Get started ऑप्शन पर टैप करें। अब आपको अपनी लैपटॉप की स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन व निर्देश दिखाई देंगे। आप उन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से एक नया प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हैं।

मोबाइल पर ऐसे बनाएं मल्टीपल प्रोफाइल

multiple profiles on one Facebook accoun

  • लैपटॉप की ही तरह आप मोबाइल की मदद से भी मल्टीपल प्रोफाइल बिना किसी परेशानी के क्रिएट कर सकते हैं-
  • मल्टीपल प्रोफाइल क्रिएट करने के लिए आप अपने फोन में फेसबुक ऐप को ओपन करें। (फेसबुक पर आपको कौन देख रहा है, ऐसे करें मालूम)
  • अब आप आपको वहां पर ऊपर राइट साइड में मेन्यू नजर आएगा, उस पर टैप करें।
  • जब आप उस पर टैप करेंगे तो आपको Create another profile ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब यहां भी आपको Get started का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर टैप करने के बाद लिखे हुए ऑप्शन को फिल करते जाएं और एक नया प्रोफाइल क्रिएट कर लें।

आप यहीं से कभी भी अपने प्रोफाइल को आसानी से स्विच भी कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP