आज हम दुनिया का हर काम कहीं भी बैठे हुए फोन से कर सकते हैं। ऐसे में फोन का ज्यादा देर इस्तेमाल करने से उसकी बैटरी भी खत्म होने लगती है। जिसके बाद हमें फोन चार्ज करना पड़ता है। ताकि हमारे किसी भी काम में बाधा नहीं आए और हमारा काम सुचारू रूप से चलता रहे। वहीं हर कोई फोन चार्जिंग पर लगाने के बाद चाहता है कि उसमें फास्ट चार्जिंग होने लगे ताकि हम जल्दी दोबारा उसको यूज कर पाएं। आज के आधुनिक युग में ऐसी उम्मीद हो भी क्यों न तकनीकी के दुनिया में आज हर फोन के चार्जर में तेजी से चार्ज होने वाली टेक्निक आ रही है। अब पहले की तरह फोन और लैपटॉप को चार्ज करने के लिए घंटों का समय नहीं लगता है। ऐसे में कोई भी फोन और कोई भी अन्य डिवाइस चार्जिंग पर लगाते ही कुछ मिनट बाद फुल चार्ज हो जाता है।
आप जानते हैं इस तरह फोन तेजी से चार्ज होने पर हमारा काम तो जल्दी हो जाता है, लेकिन ऐसे फास्ट चार्जिंग की वजह से हमारे स्मार्टफोन को कई तरह के नुकसान होने लगते हैं। जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता है। दरअसल, तेजी से फोन चार्ज होने पर हमारे फोन की बैटरी और परफॉर्मेंस समेत कई चीजें प्रभावित हो शक्ति हैं। कभी-कभी फास्ट चार्जिंग की वजह से फोन हीट भी होने लगता है। यदि आपका भी फोन तेजी से चार्ज होता है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में फास्ट चार्जिंग की वजह से होने वाले नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके बारे में सभी यूजर्स को जानकारी होनी चाहिए।
बैटरी की लाइफ कम
फोन तेजी से चार्ज होने के सबसे ज्यादा असर बैटरी पर होता है। दरअसल, फास्ट चार्जिंग करने पर बैटरी को ज्यादा वोल्टेज और करंट की जरूरत पड़ती है। ऐसा करने से लिथियम-आयन सेल जल्दी डैमेज होने लगते हैं। इससे धीरे-धीरे बैटरी पर असर देखने को मिलता है और उसकी लाइफ कम होने लगती है।
ब्लास्ट होने और बैटरी फूलने का डर
जब भी फोन तेजी से चार्ज होता है तो उसको ज्यादा वोल्टेज की जरूरत होती है। ऐसे में फोन कभी-कभी हीट होने लगता है। इससे फोन की बैटरी फूलने और ब्लास्ट होने का खतरा बना रहता है।
फोन के परफॉर्मेंस पर असर
इसके साथ ही, तेजी से फोन चार्ज होने का एक नुकसान यह भी है कि इससे फोन की परफॉर्मेंस प्रभावित होने लगती है। जैसे फोन का स्लो और हैंग जैसे दिक्क्तें देखने को मिलती हैं। जिसकी वजह है बैटरी पर असर पड़ना।
ये भी पढ़ें: बार-बार ये गलतियां करने पर Instagram ब्लॉक कर सकता है आपका अकाउंट...जान लीजिए डिटेल्स
फास्ट चार्जिंग के नुकसान से बचने के उपाय
- फोन को 80 या 90 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज नहीं करें।
- जहां तक हो ओरिजिनल चार्जर और डेटा केबल का ही इस्तेमाल करें।
- जब भी फोन चार्ज करें तो उसको ठंडी जगह पर रखें।
- चार्जिंग पर लगे हुए फोन को यूज नहीं करें।
ये भी पढ़ें: Mobile Data Limit खत्म होने से पहले ही अपना लें ये सेटिंग्स, फिर घंटों देख सकते हैं रील्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों