APAAR ID कार्ड सभी छात्रों के लिए है। इस आईडी कार्ड की खासियत ये है कि इसमें किसी भी छात्र की नर्सरी से लेकर हायर एजुकेशन तक की सारी जानकारी जोड़ी जाएगी। इस कार्ड में किसी भी छात्र की पूरी एकेडमिक जानकारी दर्ज की जाएगी। APAAR ID कार्ड को वन नेशन, वन आईडी कार्ड भी कह सकते हैं। इसके तहत पूरे देश में मौजूद सभी छात्रों की जानकारी किसी एक आईडी कार्ड में दर्ज की जाएगी।
क्या है APAAR ID कार्ड
APAAR ID कार्ड एक मल्टीपर्पज के मकसद के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पहचान पत्र है जो भारत सरकार, देश में मौजूद सभी छात्रों के ऊपर लागू होता है। APAAR ID का फुल फॉर्म ऑटोमेटिक परमानेंट एकैडमिक अकाउंट रजिस्टर है। APAAR ID, 2020 में आई राष्ट्रिय शिक्षा नीति के तहत लागू किया गया है। यह कार्ड छात्रों को कई तरह से फायदेमंद हो सकता है, इनमें ये शामिल हैं। वन नेशन, वन आईडी कार्ड को लेकर हाल में सभी राज्य सरकार ने स्कूल मैनेजमेंट को छात्रों के परिजन से इसकी इजाजत लेने का आदेश भी दिया है।
ऐसे रजिस्टर होगा प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक एकेडमिक रिकॉर्ड
APAAR ID कार्ड से देश के सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन एक ही वेबसाइट पर होगा, जिसमें कहीं से भी और कभी भी छात्र की एकैडमिक जानकारी हासिल करने के लिए ट्रैक किया जा सकता है। अपार आईडी कार्ड जिस डिजिटल सिस्टम पर क्रिएट किया जाएगा, वहां छात्र की डॉक्यूमेंट्स और अचिवमेंट जैसे कि एकैडमिक रिपोर्ट कार्ड, रिजल्ट स्टोर किया जाएगा। इस कार्ड के जरिये से किसी भी राज्य का शिक्षा स्तर जानने के लिए सरकार एक आईडी से पुरी रिकॉर्ड ट्रैक कर सकती है।
नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फोरम के चेयरमैन अनिल सहासराबुद्धे के मुताबिक स्कूल एजुकेशन सिस्टम में लिटरेसी रेट से लेकर न्यू एडमिशन और ड्रॉप आउट रेट ट्रैक किया जा सकता है।
APAAR ID कार्ड से छात्रों के लिए लाभ
- सब्सिडी वाली बस यात्रा, APAAR ID कार्ड धारक छात्रों को बस यात्रा में सब्सिडी मिल सकती है।
- APAAR ID कार्ड छात्रों को परीक्षाओं के लिए शुल्क देने में भी आसानी मिल सकती है।
- APAAR ID कार्ड से छात्रों को सरकारी संग्रहालयों में फ्री एंट्री मिल सकती है।
- ऑफर में बुक और स्टेशनरी:, APAR ID कार्ड धारक छात्रों को किताबों और स्टेशनरी पर की छूट मिल सकती है।
- APAAR ID कार्ड धारक छात्रों को मनोरंजन पार्कों और छात्रावास के लिए सब्सिडी में छूट मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: Voter Id कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
APAAR ID कार्ड प्राप्त करने के लिए, छात्रों को अपने स्कूल या कॉलेज के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र के साथ उन्हें अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होगी। आवेदन स्वीकार होने के बाद, छात्रों को उनका APAAR ID कार्ड जारी किया जाएगा। APAAR ID, छात्रों के बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा, जिसमें छात्रों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं को सीधे लाभार्थी छात्रों के अकाउंट में भेज दिया जाएगा। स्कूल में होने वाली किसी भी तरह की एक्टिविटी में APAAR ID से छात्रों को सुविधा दिया जाएगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों