UPSSSC Homeopathic Recruitment 2024: होम्योपैथिक चिकित्सा में करियर बनाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल में, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से यूपीएसएसएससी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इसके लिए कुल 397 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पदों को भरा जाना है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 जुलाई, 2024 है। इसी के साथ आइए जानते हैं कि यूपीएसएसएससी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए योग्यता, आयु सीमा और आवेदन शुल्क क्या रखी गई है। साथ ही, इसके लिए फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी जानेंगे।
आयु सीमा (UPSSSC Homeopathic Recruitment 2024 Age Limitation)
यूपीएसएसएससी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना अनिवार्य है। वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता(UPSSSC Homeopathic Recruitment 2024 Eligibility)
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त विद्यालय से विज्ञान में 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए। अभ्यर्थी के पास उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा 2023 का स्कोर कार्ड होना भी अनिवार्य है। साथ ही, अभ्यर्थियों के पास 2 वर्ष का होम्योपैथिक फार्मासिस्ट में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार का होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में रजिस्टर होना भी जरूरी है।
चयन प्रक्रिया (UPSSSC Homeopathic Recruitment 2024 Selection Process)
होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पदों पर चयनीत होने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा। सबसे पहले एक लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसे पास करने के बाद दूसरे चरण में अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन होगा। फिर, अंतिम चरण में सेलेक्टेड कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट होगा।
इसे भी पढ़ें-मेडिकल कॉलेज में कैसे मिलता है दाखिला? जानें रिजल्ट से लेकर एडमिशन होने तक पूरा प्रोसेस
आवेदन शुल्क (UPSSSC Homeopathic Recruitment 2024 Selection Fees)
यूपीएसएसएससी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पदों के लिए अगर आप आवेदन कर रहे हैं, तो सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
इसे भी पढ़ें-एयरफोर्स की तरफ से निकाली गई अग्निवीर भर्ती, इस तारीख से भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म
कैसे करें आवेदन?(UPSSSC Homeopathic Recruitment 2024 Application Process)
- होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद यहा पर आपको Homeopathic Pharmacist Advt No. 09-Exam/2024 Recruitment दिखाई देगी, इस लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद, Apply Online बटन पर टैप करें।
- अब, आप एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटो अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी, उसे पहले ही तैयार रखें।
- आखिर में, आवेदन शुल्क का भुगतान करके फाइनल सब्मिट कर दें।
इसे भी पढ़ें-लाइब्रेरी साइंस से जुड़े ये कोर्स करके आप भी आसानी से पा सकती हैं नौकरी, जानिए पूरी डिटेल्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों