Job Vacancy: बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी UIDAI में नौकरी, लाखों में है सैलरी

UIDAI ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। आधार कार्यालय की इस वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 दिसंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं UIDAI की नई वैकेंसी से जुड़ी डिटेल्स। 
image

भारत में आधार कार्ड की महत्वता को शब्दों में बयां करने की जरूरत नहीं है। लेकिन, क्या आप जानती हैं आधार कार्ड के पीछे काम करने वाली संस्था कौन-सी है। अगर नहीं तो बता दें, कि भारत में आधार कार्ड से जुड़ी हर जिम्मेदारी को निभाने के पीछे UIDAI काम करती है। UIDAI (Unique Identification Authority of India), देश की सबसे महत्वपूर्ण सरकारी संस्थाओं में से एक है। इसी UIDAI में नौकरी का सुनहरा मौका है।

UIDAI ने डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती निकाली है। UIDAI की भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 दिसंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं इसे वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए।

UIDAI की नई वेकेंसी के लिए क्या-क्या योग्यताएं चाहिए?

UIDAI me naukriyan

  • आधार कार्यालय की नई वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, एमबीए (फाइनेंस या एसएएस या उसके लेवल की अन्य डिग्री) होनी चाहिए।
  • UIDAI की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 5 साल सरकारी नौकरी का अनुभव होना चाहिए।
  • UIDAI ने योग्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 56 साल तय की है। उम्र में छूट के प्रावधान को आप वेकेंसी के ऑफिशियल नोटफिकेशन में देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन...जानें सिलेक्शन प्रोसेस और अन्य डिटेल्स

कैसे करें आधार कार्यालय की वेकेंसी के लिए आवेदन?

  • UIDAI की नई भर्ती रीजनल ऑफिस यानी हैदराबाद के लिए है। चयनित उम्मीदवारों को हैदराबाद ऑफिस से ही काम करना होगा। बता दें, आधार कार्यालय की इस वैकेंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन नहीं लिए जा रहे हैं।

  • UIDAI की वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा और वहां से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

  • एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेने के बाद उसे भरना होगा। अब फॉर्म के साथ सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स अटैच करने होंगे और फिर उसे UIDAI के हैदराबाद ऑफिस पोस्ट करना होगा।

  • उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म इस पते पर भेजें- डायरेक्टर (मानव संसाधन), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), रीजनल ऑफिस, 6वीं फ्लोर, ईस्ट ब्लॉक, स्वर्ण जयंती कॉम्पलेक्स, मातृवनम के पास, अमीरपेट, हैदराबाद- 500038

UIDAI की नई वेकेंसी की डिटेल्स

UIDAI vacancy 2024 for Deputy Director

UIDAI ने डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंटेंट ऑफिसर के पदों के लिए कुल दो वैकेंसी निकाली है। दोनों ही पदों के लिए एक-एक योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। UIDAI की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, डेप्यूटेशन का पीरियड 5 साल का होगा। पॉलिसी, नियमों और निर्देशों के मुताबिक, संस्थान की तरफ से ऑफिसर को कम समय में भी रिलीव किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: इस राज्य में TGT-PGT के 9000 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, क्या आप भी कर सकते हैं आवेदन? जानें पूरी डिटेल्स

कैसे होगा चयन?

आधार कार्यालय की इस वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का सिलेक्शन उनके पिछले वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर किया जाएगा।

कितनी मिलेगी सैलरी?

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, UIDAI में डिप्टी डायरेक्टर पोस्ट पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के लेवल 11 के अनुसार सैलरी मिलेगी, जो 67,700 से लेकर 2,08,700 के बीच प्रति माह हो सकती है।

सीनियर अकाउंट ऑफिसर के लिए 7वें वेतन आयोग के लेवल 10 के अनुसार प्रति माह की सैलरी 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 के बीच हो सकती है।

सैलरी के अलावा चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल रिम्बर्समेंट स्कीम के तहत मिलने वाली सुविधाएं भी मिलेंगी।

अगर आप UIDAI की नई वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य हैं, तो इससे जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP