भारत में आधार कार्ड की महत्वता को शब्दों में बयां करने की जरूरत नहीं है। लेकिन, क्या आप जानती हैं आधार कार्ड के पीछे काम करने वाली संस्था कौन-सी है। अगर नहीं तो बता दें, कि भारत में आधार कार्ड से जुड़ी हर जिम्मेदारी को निभाने के पीछे UIDAI काम करती है। UIDAI (Unique Identification Authority of India), देश की सबसे महत्वपूर्ण सरकारी संस्थाओं में से एक है। इसी UIDAI में नौकरी का सुनहरा मौका है।
UIDAI ने डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती निकाली है। UIDAI की भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 दिसंबर तक ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं इसे वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन...जानें सिलेक्शन प्रोसेस और अन्य डिटेल्स
UIDAI ने डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंटेंट ऑफिसर के पदों के लिए कुल दो वैकेंसी निकाली है। दोनों ही पदों के लिए एक-एक योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। UIDAI की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, डेप्यूटेशन का पीरियड 5 साल का होगा। पॉलिसी, नियमों और निर्देशों के मुताबिक, संस्थान की तरफ से ऑफिसर को कम समय में भी रिलीव किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: इस राज्य में TGT-PGT के 9000 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, क्या आप भी कर सकते हैं आवेदन? जानें पूरी डिटेल्स
आधार कार्यालय की इस वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का सिलेक्शन उनके पिछले वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर किया जाएगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, UIDAI में डिप्टी डायरेक्टर पोस्ट पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के लेवल 11 के अनुसार सैलरी मिलेगी, जो 67,700 से लेकर 2,08,700 के बीच प्रति माह हो सकती है।
सीनियर अकाउंट ऑफिसर के लिए 7वें वेतन आयोग के लेवल 10 के अनुसार प्रति माह की सैलरी 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 के बीच हो सकती है।
सैलरी के अलावा चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल रिम्बर्समेंट स्कीम के तहत मिलने वाली सुविधाएं भी मिलेंगी।
अगर आप UIDAI की नई वैकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य हैं, तो इससे जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।