12वीं के बाद, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से विदेशी भाषा में बीए ऑनर्स या एमए किया जा सकता है। बीए ऑनर्स कोर्स करने के लिए, 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए। वहीं, एमए करने के लिए किसी भाषा में बीए, डिप्लोमा, या सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए। पीएचडी करने के लिए, एमए में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इस साल से, JNU में लैंग्वेज में बीए ऑनर्स या एमए करने के लिए CUET परीक्षा देनी होगी।
इस साल से CUET परीक्षा देनी होगी। BA के लिए 12वीं पास होना जरूरी है, वो भी 45 प्रतिशत अंको के साथ। MA करने के लिए किसी भाषा में BA, कोई डिप्लोमा या कोई सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए। वहीं, PhD करने वालों को 55 परसेंट नंबरों के साथ MA पास होना जरूरी है या फिर चार वर्षीय ग्रेजुएशन किया हो।
12वीं के बाद, विदेशी भाषा में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, यूजी, और पीजी स्तर पर कोर्स किया जा सकता है। ऑनलाइन भी कई विदेशी भाषा पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने या ज़्यादातर नौकरियों के लिए, यूजीसी या एआईसीटीई-अप्रूवल विश्वविद्यालय की डिग्री लेना जरूरी होता है। अगर आप एक अच्छा करियर बनाना चाहते हैं, तो पहले रिसर्च करें कि मौजूदा समय में किस भाषा की डिमांड ज्यादा है। भारत में मंदारिन चीनी, फ़्रेंच, जर्मन और जापानी भाषा की मांग सबसे ज्यादा है।
भारत एक बहुभाषी देश है, जहां लोग अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अलग-अलग भाषाओं का इस्तेमाल करते हैं। वहीं अगर दुनिया की कुछ प्रसिद्ध भाषाओं जैसे अंग्रेजी, मंदारिन, स्पेनिश, रूसी, जापानी और युवाओं द्वारा अधिक पसंद की जाने वाली फ्रेंच और कोरियन भाषा में महारत हासिल कर ली जाए, तो सरकारी, निजी और विदेशी दूतावासों में बतौर अनुवादक अवसरों की कमी नहीं है। एक भाषा के पाठ को दूसरी भाषा में अनुवाद करने की प्रक्रिया ट्रांसलेशन कहलाती है। अगर मूल भाषा के साथ-साथ जिस भाषा में आप अनुवाद कर रहे हैं, उस पर अच्छी पकड़ रखते हैं, तो यकीनन आप एक अच्छे अनुवादक के रूप में अपना करियर बना सकते हैं।
बारहवीं के बाद आप आईपीयू सीईटी, एएमयू ईई, जेएमआई-ईई, डीयू जेएटी प्रवेश परीक्षाओं के जरिये अंग्रेज के अलावा अन्य विदेशी भाषाओं में ऑनर्स कर सकते हैं। आप दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों द्वारा प्रदान किए जा रहे स्पेनिश, जर्मन, मंदारिन, जापानी, अरबी, कोरियन, फ्रेंच आदि भाषाओं में डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। स्नातक करने के पश्चात आप डीयू से ही अंग्रेजी भाषा में पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन कोर्स भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: HZ Educate: विदेश से इंग्लिश की पढ़ाई के लिए बेस्ट हैं ये विश्वविद्यालय, नौकरी मिलने में भी होगी आसानी
एक अच्छे अनुवादक में लेखन शैली के साथ-साथ शोध करने का कौशल भी होना चाहिए। उसे मूल लेखक के भाव और अर्थ को पूरी तरह से समझने का हर संभव प्रयास करना चाहिए, ताकि अनुवाद मूल पाठ जैसा ही हो।
आप ट्रांसलेटर के रूप में विभिन्न सरकारी मंत्रालयों में जूनियर अनुवादक, सीनियर अनुवादक, विषय विशेषज्ञ और सहायक निदेशक के रूप में कार्य कर सकते हैं। आपको जिस विदेशी भाषा की जानकारी है, आप उस देश के दूतावास में एक अनुवादक के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इससे आपको विदेश में भी काम करने का अवसर मिल सकता है।
अगर भाषा पर आपकी अच्छी पकड़ है, तो आप बड़ी कंपनियों में भाषा विशेषज्ञ के रूप में काम कर सकते हैं। इसके अलावा सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में टूर गाइड, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, रेडियो, टेलीविजन और सिनेमा जैसे क्षेत्रों में भी एक कुशल और अनुभवी अनुवादकों की मांग रहती है।
इसे भी पढ़ें: HZ Educate: विदेश में पढ़ाई करने पर मिलते हैं ढेर सारे फायदे, आप भी जानें
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।