इन दिनों देशभर में 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट जारी हो रहे हैं और पैरेंट्स को अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचकर चिंता हो रही है। वहीं, वित्तीय रूप से कमजोर परिवारों के लिए अपने बच्चों को 12वीं के बाद आगे पढ़ाना काफी चुनौतीपूर्ण काम होता है। कई बार मेधावी छात्राएं आर्थिक तंगी की वजह से हायर एजुकेशन प्राप्त नहीं कर पाती हैं। ऐसे में भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई सरकारी स्कॉलरशिप का संचालन किया जाता है। ये छात्रवृत्तियां 12वीं के बाद छात्राओं को हायर एजुकेशन में मदद दिलाती हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल में आपकी बेटी के करियर के लिए टॉप 5 सरकारी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।
राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल(National Scholarship Portal (NSP)
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो सरकारी स्कॉलरशिप तक पहुंच प्रदान करता है। यह पोर्टल केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी छात्रवृत्तियों को जानने का केंद्र है। जो छात्राएं 12वीं की परीक्षा पास कर चुकी हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, तो वह इस पोर्टल पर जाकर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं। इस पोर्टल पर कुछ स्कॉलरशिप इंजीनियरिंग, मेडिकल, कानून जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई करने की चाह रखने वालों के लिए भी हैं।आपको NSP की ऑफिशियल वेबसाइट (https://scholarships.gov.in/) पर जाना होगा और वहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर, संबंधित स्कॉलरशिप फॉर्म को ऑनलाइन भरकर जमा करना होगा।
इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति(Indira Gandhi Scholarship for Single Girl Child)
यह स्कॉलरशिप उन परिवारों के लिए है, जहां पर अकेली संतान बेटी ही है और आर्थिक तंगी के कारण उसे आगे पढ़ाने में परिवार असमर्थ है। यह छात्रवृत्ति केवल उन लड़कियों के लिए है, जिन्होंने 12वीं पास कर ली है। इस स्कॉलरशिप में हर साल 36,200 रुपये तक की वित्तीय सहायता मिलती है और यह 3 साल तक जारी रहती है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को UGC की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.ugc.ac.in/) पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
स्वर्ण जयंती फेलोशिप योजना(Swarna Jayanti Fellowship Scheme for Women)
यह फेलोशिप उन छात्राओं के लिए हैं, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है और वे विज्ञान, टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहती हैं। इस फेलोशिप में उम्मीदवारों को ट्यूशन फी, रहने की सुविधा, रिसर्च खर्च और दूसरे खर्चों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इच्छुक उम्मीदवारों को डीएसटी की आधिकारिक वेबसाइट (https://dst.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना(Prime Minister’s Scholarship Scheme (PMSS)
यह स्कॉलरशिप स्कीम खासतौर पर डिफेंस और अर्धसैनिक बलों के परिवारों के बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए है। इसके अलावा, महिला छात्रों को हायर एजुकेशन प्रदान करना भी इसका उद्देश्य है। इस स्कॉलरशिप के लिए छात्राओं को 12वीं पास होना जरूरी है। इस छात्रवृत्ति की मदद से छात्राएं तकनीकी क्षेत्रों में शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं। PMSS के तहत, ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को हर साल 20 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए आपको रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://mod.gov.in/) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इसे भी पढ़ें- गणित से की है 12वीं, तो इन फील्ड में बना सकती हैं करियर
लड़कियों के लिए AICTE प्रगति छात्रवृत्ति(AICTE Pragati Scholarship for Girls)
AICTE प्रगति स्कॉलरशिप एक सरकारी योजना है, जिसका उद्देश्य छात्राओं को इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी या अन्य तकनीकी क्षेत्रों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए कैंडिडेट्स के पास 12वीं में अच्छे अंक होने चाहिए और परिवार की सालाना इनकम 8 लाख से कम होनी चाहिए। इस छात्रवृत्ति के तहत हर साल छात्राओं को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। आप AICTE की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.aicte-india.org/) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों