Scientist बनने के लिए 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करना है सही? यहां जानें कुल खर्च भी

12वीं के बाद वैज्ञानिक बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपको सही राह चुनना और आवश्यक जानकारी रखना बेहद जरूरी है। आइए इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इंटरमीडिएट के बाद वैज्ञानिक बनने के लिए कौन सा कोर्स करना सही है और इस पूरी प्रक्रिया में कितना खर्च आ सकता है।
image

12वीं कक्षा के बाद छात्र अपनी पसंद और इच्छा अनुसार अलग-अलग फील्ड का चुनाव करते हैं। इन्हीं में से एक विकल्प वैज्ञानिक बनने का भी होता है। हालांकि, सही कोर्स का चुनाव आपकी रुचि और विशेषज्ञता के आधार पर निर्भर करता है। 12वीं के बाद, साइंस बैकग्राउंड से ग्रेजुएशन और फिर मास्टर्स आदि कंप्लीट करने के बाद साइंटिस्ट के विकल्प की ओर आप जा सकते हैं। अगर आपने भी इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है और आप साइंटिस्ट बनने का सपना देखते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इसके लिए कौन सा कोर्स करना जरूरी है और इसमें कुल कितना खर्च आ सकता है।

साइंटिस्ट बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?

एस्ट्रोफिजिक्स, और इलेक्ट्रॉनिक्स से बीएससी इन फिजिक्स करके भी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा, बीएससी इन केमिस्ट्री में डिग्री लेकर भी आप साइंटिस्ट बनने की ओर आगे बढ़ सकते हैं। हालांकि, इसमें ऑर्गेनिक केमिस्ट्री और इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से डिग्री लेना सही रहेगा। आप बीएससी इन बायोलॉजी, बीएससी इन जूलॉजी, बीएससी इन बॉटनी, बीएससी इन बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी इन माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री लेकर भी साइंटिस्ट बनने का सपना देख सकते हैं। इतना ही नहीं, बीएससी इन मैथमेटिक्स, बीएससी इन स्टैटिस्टिक्स, बीएससी इन कंप्यूटर साइंस भी आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। अन्य कोर्स जैसे- बीएससी इन पर्यावरण विज्ञान, बीएससी इन फोरेंसिक साइंस, बीएससी इन एग्रीकल्चर, बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी, बीटेक इन कंप्यूटर साइंस आदि करके भी आप साइंटिस्ट बन सकते हैं।

साइंटिस्ट के लिए पढ़ाई करने में कुल कितना लगेगा खर्च?

career options after 12 higher education

सरकारी कॉलेज में कितना आ सकता है खर्च?

विभिन्न बीएससी और एमएससी पाठ्यक्रमों की कुल लागत कॉलेज के प्रकार (सरकारी या निजी), स्थान और विशेषज्ञता के आधार पर व्यापक रूप से भिन्न हो सकती है। सरकारी कॉलेजों में बीएससी पाठ्यक्रमों की वार्षिक फीस आमतौर पर ₹5,000 से ₹2 लाख तक हो सकती है। एमएससी पाठ्यक्रमों की फीस भी इसी सीमा के आसपास या थोड़ी अधिक हो सकती है। पीएचडी की लागत आम तौर पर काफी कम होती है, खासकर यदि आपको छात्रवृत्ति मिलती है।

इसे भी पढ़ें-एनिमल लवर हैं तो इन 5 प्रोफेशन में बना सकते हैं करियर,दिलचस्प काम के साथ मिल सकती है मोटी सैलरी

प्राइवेट कॉलेज में कितना आ सकता है खर्च?

Career in scienties

निजी कॉलेजों में बीएससी पाठ्यक्रमों की वार्षिक फीस ₹50,000 से ₹6 लाख या उससे अधिक तक हो सकती है। एमएससी पाठ्यक्रमों की फीस भी इसी सीमा में या इससे अधिक हो सकती है। पीएचडी की लागत निजी संस्थानों में भी भिन्न हो सकती है।इसलिए, एक वैज्ञानिक बनने के लिए 12वीं के बाद बीएससी और फिर एमएससी करने का अनुमानित कुल खर्च सरकारी कॉलेजों से लगभग ₹1 लाख से ₹5 लाख तक और निजी कॉलेजों से ₹3 लाख से ₹15 लाख या उससे अधिक तक हो सकता है। पीएचडी की लागत अतिरिक्त होगी और यह संस्थान और छात्रवृत्ति की उपलब्धता पर निर्भर करेगी। सटीक लागत के लिए, यह सलाह दी जाती है कि आप अपनी पसंद के विशिष्ट कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की वेबसाइटों पर जांच कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-IIT और IIIT में क्या अंतर है? जानिए एलिजिबिलिटी से लेकर एडमिशन प्रोसेस तक सबकुछ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP