7 Basic Tips For Taking Good Photographs: इंटरनेट के जमाने में रील्स और वीडियो के साथ-साथ एडडी क्वालिटी की फोटो का क्रेज काफी बढ़ गया है। ट्रेवल और रोजाना काम करते हुए लोग वीडियो और फोटो कैप्चर करना पसंद करते हैं। रील्स और फोटो शूट के लिए लोग महंगे से महंगे कैमरे का इस्तेमाल करते हैं ताकि वह क्वालिटी को बेहतर बना सके। कई बार इंसान यह सोचता है कि उसके पास अच्छी क्वालिटी का कैमरा नहीं है तो वह अपनी फोटो को बेहतर बना सके।
अगर आप भी इस बात से परेशान हैं तो आपको बता दें कि आप अपने स्मार्टफोन की मदद से डीएसलार जैसी फोटो क्लिक कर सकती हैं। इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स की मदद से आप अपने नॉर्मल फोन से बेहतरीन फोटो और वीडियो बना सकती हैं।
बेहतरीन फोकस के लिए स्क्रीन पर टच करके फोकस को लॉक करें। ऐसा करने से आपकी फोटो में मौजूद मेन ऑब्जेक्ट ब्लर नहीं होगा। फोटो को और बेहतर बनाने के लिए प्लेन बैकग्राउंड के लिए उन चीजों को सिलेक्ट करें जो आपकी फोटो के कलर पॉप में मदद करें।
तस्वीर को बेहतर बनाने के लिए उसकी डेप्थ और डिस्टेंस को समझना बेहद जरूरी है। डिस्टेंस आपके ऑब्जेक्ट को कम और ज्यादा करती हैं।
इसे भी पढ़ें-जानिए क्यों प्ले स्टोर से हटाए जा रहे हैं ये भारतीय ऐप,गूगल ने कहीं ये बात
अगर आप आउटडोर शूट पर हैं तो कोशिश करें कि शाम या रात के बजाय सुबह के वक्त या पर्याप्त लाइट में शूट करें। नेचुरल लाइट में फोटो में कलर ब्राइट नजर आते हैं।
अधिकतर फोन में प्रो-फोटोग्राफी का ऑप्शन होता है। इस फीचर की मदद से आप अपनी इमेज का कलर बैलेंस कर सकती हैं।
इस मोड को एक्टिव करने के लिए कैमरा सेटिंग को ओपन करें। क्वालिटी को सबसे हाई और बेस्ट ऑप्शन सेलेक्ट करें। ऐसा करने से फोटो की क्वालिटी अच्छी होगी।
अगर आप ट्राईपॉड की मदद से सेल्फी या फोटो क्लिक कर रहे हैं तो इस बात खास ख्याल रखें कि आपका हाथ शिविर न करें। ऐसा होने से आपकी फोटो ब्लर हो सकती है।
इस रूल का इस्तेमाल कर आप अपने फोटो की क्वालिटी को बेहतर बना सकती हैं। रूल ऑफ थर्ड को फॉलो करने के लिए आपको अपने कैमरे की सेंटिग का ग्रिड फीचर ऑन करना होगा।
इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम चलाते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान,वरना हैक हो सकता है आपका अकाउंट
फोटो को क्लिक करने के बाद उसकी एडिटिंग करना बेहद जरुरी होता है। एडिटिंग करने का मुख्य कारण फोटो को क्लिक करने के दौरान जो भी कमियां बाकी रह गई उन्हें पूरा कर सके। अगर हम फोटो से कुछ एक्स्ट्रा चीज हटाना चाहते हैं या जोड़ना चाहते हैं वह सब एडिटिंग के दौरान करते हैं। इन टिप्स को फॉलो कर आप अपनी फोटो को बेहतर बना सकते हैं। (Instagram के थ्रेड फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल)
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Sutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।