Festival Sale में Smart TV खरीदने से पहले जरूर करें इन चीजों को चेक

आज कल हर किसी के घर में स्मार्ट टीवी लगी है और जिनकी घर नहीं है, वह भी इसे खरीदने के लिए अक्सर सेल का इंतजार करते हैं। फेस्टिवल सेल में इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते दामों पर तो मिल जाते हैं, लेकिन इसकी खरीदारी करते समय की गई आपकी थोड़ी-सी लापरवाही महंगी पड़ सकती है। तो चलिए इसी के साथ जानते हैं कि खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
How to buy Smart TV during festival sale

फेस्टिव सेल पर सबकी निगाहें टिकी होती हैं। देशभर में लगभग सभी लोग इस बिग डिस्काउंट जैसे डील का बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं, कि कब यह आए और हम महंगे से महंगे सामानों की खरीदारी सस्ते दामों में कर सकें। एक बड़ी सेल कुछ दिनों पहले ही खत्म हुई है और अब लोगों को दूसरी सेल का इंतजार है।

फेस्टिव सेल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की खरीदारी काफी ज्यादा होती है और इन्हीं में से एक है- स्मार्ट टीवी। क्योंकि यह सब चीजों आम दिनों में थोड़ी महंगी मिलती है, पर सेल के दौरान लोगों को इनपर 30 प्रतिशत तक की छूट के साथ मिल जाती है।

हालांकि, फेस्टिव सेल में कई बार लोग स्कैम के शिकार भी हो जाते हैं। स्मार्ट टीवी खरीदते समय की गई आपकी थोड़ी-सी लापरवाही भी आपको महंगी पड़ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप टीवी से संबंधित खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

स्मार्ट टीवी खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

smart tv buying process

स्मार्ट टीवी की साइज के बारे में जान लें

बड़ी डिस्प्ले वाला टीवी तो अच्छा लगता ही है, लेकिन यह लोगों की अपनी-अपनी च्वॉइस पर निर्भर करती है। साथ ही, इसकी साइज आपके कमरे के आकार पर भी निर्भर करता है। इसलिए, सेल में टीवी खरीदने से पहले प्रोडक्ट की साइज जरूर चेक कर लें। फोटो देखकर परफेक्ट साइज का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। इसके लिए आप प्रोपर इस टीवी का साइज जान लें।

इसे भी पढ़ें-प्रोडक्ट डिफेक्टिव निकलने पर भी हो सकता है स्कैम, इन बातों का रखें ध्यान

बजट और डिस्काउंट के बारे में पहले जानकारी लें

यह बात सच है कि आप जितना खर्च करेंगे, आपको टीवी में उतने ही फीचर्स भी मिलेंगे। यदि आपका बजट अधिक है, तो आप ज्यादा शानदार फीचर और ब्रांड वाली टीवी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही साथ आपको इस पर मिल रहे डिस्काउंट को भी अच्छे से चेक करना चाहिए कि यह आम दिनों में कितने में मिल रहा था और फेस्टिवल के समय इसकी कीमत क्या है। अगर आपको लगता है कि सचमुच बिग सेल में आपको फायदा हो रहा है, तो आप इसे बिल्कुल आराम से खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Festival Sale Offers के दौरान ऑनलाइन सामान खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें, वरना झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान

स्क्रीन का रिजॉल्यूशन

smart tv price details

स्मार्ट टीवी आपको कई सारे रिजॉल्यूशन में मिल जाएंगे। अब सवाल यह उठता है कि रिजॉल्यूशन का फायदा क्या है और इसका ध्यान रखना क्यों जरूरी है। तो आपको बता दें कि कई बार सेल में कम रिजॉल्यूशन वाले टीवी को डिस्काउंट बताकर ज्यादा रिजोल्यूशन वाली टीवी के दाम पर बेच दिया जाता है। आपको इन सब के बारे में विशेष कर ध्यान देना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें, जितना अधिक रिजोल्यूशन होता है, टीवी पर आने वाली पिक्चर की क्वॉलिटी उतनी ही अच्छी होती। अगर बजट कम है तो आप फुल एचडी टीवी खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-नकली शॉपिंग वेबसाइट को पहचानने के ये तरीके आप भी जान लें, बाद में नहीं होगा पछतावा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP