Festival Sale Offers के दौरान ऑनलाइन सामान खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें, वरना झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान

Online Shopping Safety Tips: त्योहारों के शुरू होने के साथ ही ई-कॉमर्स साइट भी ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक डिस्काउंट ऑफर शुरू करते हैं। सेल ऑफर्स की वजह से लोग फेस्टिवल की शॉपिंग ऑनलाइन करना पसंद करते हैं। ऐसे में कुछ बातों की सावधानी बरतनी जरूरी है, नहीं तो आपको बैठे-बैठे अच्छा खासा चूना लग सकता है। चलिए जानते हैं उन बातों के बारे में।
image

03 अक्टूबर से नवरात्रि के साथ ही त्योहार का आगमन शुरू हो चुका है। ऐसे में लोग घर को साफ-सुथरे करने के साथ ही सजाने से लेकर सामान खरीदने का काम करते हैं। त्योहार के साथ ही ई-कॉमर्स साइट अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिवल सेल ऑफर्स लेकर आते हैं। ऑफर्स की वजह से अधिकतर लोग ऑफलाइन सामान खरीदने के बजाय ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं।

अगर आप सावधानी नहीं बरतती हैं, तो ऑनलाइन खरीददारी के साथ ही इसके नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं। आए-दिन सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े फ्रॉड केसेस के बारे में देखने को मिल जाते हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खरीदारी और ऑर्डर रिसीव करते समय ध्यान रखना चाहिए।

रिटर्निंग से जुड़ी पॉलिसी को ध्यान से पढ़ें

how to make online shopping safe

ऑफर्स के चक्कर बिना सोचे-समझें बिना किसी भी चीज का ऑर्डर न करें। सामान ऑर्डर करने से पहले उससे जुड़ी रिटर्निंग और सर्विस से जुड़ी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें। साथ ही पेमेंट रिटर्न से जुड़ी पॉलिसी को देखें। कुछ प्लेटफॉर्म में रिटर्निंग और पेमेंट रिटर्निंग की पॉलिसी काफी मुश्किल होती है, जो आपको परेशान कर सकती हैं। प्राइवेसी और पॉलिसी को जानने से आप भविष्य में होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं। अगर प्रोडक्ट आपकी सोच के आधार पर नहीं आता है।

इसे भी पढ़ें-Shopping Tips: सस्ते कपड़ों की खरीदारी करते समय ये बातें जानना है जरूरी

प्रोडक्ट क्वालिटी का रखें खास ध्यान

त्योहारी सीजन में नकली उत्पादों या कॉपी प्रोडक्ट की भरमार होती है। हमेशा सामान की रेटिंग और प्रोडक्ट रिव्यू की जांच करें। अगर कोई प्रोडक्ट बाजार मूल्य से काफी सस्ता है, तो यह इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। बेकार सामान मिलने के जोखिम को कम करने के लिए वेरीफाई सेलर का रिव्यू देखें।

सेफ पेमेंट मेथड का करें इस्तेमाल

online shopping tips

उच्च मूल्य के लेनदेन के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करते समय सावधानी बरतें। अधिक लेन-देन के जोखिम को कम करने के लिए ई-कॉमर्स साइटों पर भुगतान डिटेल को सेफ करने से बचें।

पर्सनल डिटेल्स को शेयर करते समय रखें सावधानी

ई-कॉमर्स साइट लेन-देन के लिए जरूरी जानकारी से ज्यादा पर्सनल डिटेल्स मांग सकती हैं। ऐसे में जरूरी जानकारी के अलावा अन्य प्रकार की इंफॉर्मेशन को शेयर करने से सावधान रहें और सुनिश्चित करें कि साइट पर प्राइवेसी पॉलिसी क्या है और वह किस प्रकार से आपके डाटा की सुरक्षा करेगी।

अधिक डिस्काउंट होने पर प्रोडक्ट रेट को करें चेक

safety tips during online shopping

कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐसी मार्केटिंग तकनीकों का उपयोग करते हैं,जिसमें भारी छूट और सीमित समय के ऑफर दिखाते हैं। इन ऑफर्स को देखकर सामान तो तुरंत चेक करें। यह सुनिश्चित करें कि क्या वह सामान बाकी साइट्स पर भी सेम प्राइज या फिर थोड़ा-बहुत डिस्काउंट है। इसके साथ ही ऑर्डर रिसीव होने पर वीडियो रिकॉर्ड करें ताकि किसी प्रकार की समस्या होने पर आप उस पर क्लेम कर सकें और नुकसान से बच सकें।

इसे भी पढ़ें-बजट फ्रेंडली ब्यूटी शॉपिंग लिस्ट बनाने के लिए अमेजिंग हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP