स्मार्ट टीवी को खरीदते समय कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। अक्सर लोग स्मार्ट टीवी खरीदने से पहले बड़ी स्क्रीन के अलावा अन्य फीचर्स पर ध्यान नहीं देते हैं। इसके कारण उन्हें बाद में कई परेशानी भी झेलनी पड़ती है। चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन सी बातें हैं जो स्मार्ट टीवी खरीदने से पहले आपको पता होनी चाहिए।
1) साउंड क्वालिटी चेक करें
आपको स्मार्ट टीवी खरीदने से पहले साउंड क्वालिटी जरूर चेक करनी चाहिए। अगर टीवी की साउंड क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो आपको टीवी शो और मूवीज देखने में मजा नहीं आएगी इसलिए बेहतर होगा कि आप यह जरूर चेक करें कि टीवी की साउंड क्वालिटी कैसी है। यह भी देखें कि आप जो टीवी मॉडल खरीद रही हैं उसमें आपको 20 वॉट से 30 वॉट तक के साउंड आउटपुट मिल रहा है या नहीं। यदि टीवी में डॉल्बी एटम्स साउंड सपोर्ट है तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है।
2)स्क्रीन के बारे में जानकारी पूरी रखें
स्मार्ट टीवी खरीदने के पहले अपना बजट तय करें और उस बजट के अंदर ही टीवी स्क्रीन के प्रकार को चेक करें। वैसे टीवी स्क्रीन के मार्केट में कई प्रकार मौजूद हैं, जिनमें LCD, LED, OLED, QLED और प्लाजा कैटेगरी के ऑप्शन भी हैं। इसके साथ-साथ आपको रिजॉल्यूशन भी देखना चाहिए। मार्केट में आपको HD, Full HD, 4K,आदि कई ऑप्शन मिल जाएंगे। अगर आप टीवी पर शार्प और डिटेल्स पिचर चाहती हैं तो हाई रिजॉल्यूशन की टीवी स्क्रीन को आप खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- नया फोन खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान
3)कनेक्टिविटी भी चेक करें
अगर आप मूवी या वेब सीरीज फोन की जगह टीवी पर देखना पसंद करती हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि जो टीवी आप खरीदने जा रही हैं उसकी कनेक्टिविटी कैसी है। टीवी खरीदते वक्त इस बात पर भी गौर करें जो टीवी मॉडल आप खरीद रही हैं उसमें HDMI और USB के कितने पोर्ट दिए गए हैं या नहीं। इसके साथ-साथ यह भी देखें कि कौन से ओटीटी एप्स फ्री-इंस्टॉल हैं या ओटीटी ऐप्स सपोर्ट करते हैं, इस बारे में जरूर पता करें।इसे भी पढ़ें-नया फोन खरीदते समय इन चार फीचर्स पर जरूर करें फोकस, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना
इन तीन बातों का आपको ध्यान रखकर ही स्मार्ट टीवी खरीदनी चाहिए। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों