herzindagi
things to do before you resign from your job in hindi

नौकरी छोड़ने से पहले रखें इन 3 बातों का ध्यान

अगर आप नौकरी छोड़ने पर विचार कर रही हैं, तो उससे पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-02, 09:22 IST

अगर आप किसी कंपनी में नौकरी कर रही हैं, लेकिन आपके मन में बार-बार यह विचार आता है कि आपको नौकरी छोड़ देनी चाहिए तो कुछ बातों के बारे में जानकारी अवश्य रखें, ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

1)नौकरी छोड़ने का कारण जानें

things to keep in mind before resigning from job

आपको यह जानना जरूरी है कि आप किस कारण से नौकरी छोड़ रही हैं। बिना सोचे समझे नौकरी छोड़ने का निर्णय भारी पड़ सकता है।हो सकता है कि आपको ऑफिस का माहौल अच्छा नहीं लगता हो या फिर आपका किसी के साथ मनमुटाव हो। अगर नौकरी छोड़ने की ये वजह हैं, तो आपको सोच-समझकर अंतिम निर्णय पर पहुंचना चाहिए।

इसके अलावा, आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप नौकरी छोड़ रही हैं तो आपका पैसे कमाने का स्रोत क्या होगा। इससे आपको नौकरी छोड़ने के बाद आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इसी भी पढ़ें - एक साथ दो इंटरव्यू में हो गई हैं क्लीयर, तो एक जॉब को इस तरह करें सेलेक्ट

2)भविष्य के लिए प्लान तैयार करें

अगर आप नौकरी छोड़ने के बाद खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहती हैं या फिर आप किसी अन्य कंपनी में अप्लाई कर रही हैं तो आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। आपको जिन लोगों पर अधिक भरोसा है आप उनसे यह जानकारियां शेयर कर सकती हैं। नौकरी छोड़ने से पहले अपने बॉस से एक बार अवश्य बात करें। इसके बाद ही उन्हें अपना इस्तीफा भेजें।

3)फाइनेंशियल प्लानिंग करें

अगर आपने कोई लोन लिया है या फिर घर की सभी जिम्मेदारियां आपके ऊपर हैं, तो नौकरी छोड़ने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास जो सेविंग हैं वह घर की जिम्मेदारियां को पूरा करने के लिए काफी हो। इसके साथ-साथ आपको नौकरी छोड़ने पर भी अपने बॉस से संपर्क में रहना चाहिए और अन्य लोगों से भी व्यवहार सही रखना चाहिए।(बॉस को करना चाहती हैं इंप्रेस तो इन टिप्स को करें फॉलो)

जॉब छोड़ने के लिए जरूरी नियमों पर बात करें और नौकरी में आ रही समस्या की मूल वजह भी अवश्य बताएं। इससे कंपनी को आपकी परेशानी के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी।

इसे भी पढें- फर्स्ट जॉब ज्वॉइन करने से पहले इन बातों पर भी करें जरा गौर

इन सभी बातों का आपको नौकरी छोड़ने से पहले ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।