What Should You Check Before Downloading App: फोन में हम तरह-तरह के ऐप्स डाउनलोड करते हैं। हमें जैसे ही लगता है कि हमारे फोन में कोई स्पेशल ऐप नहीं है तो हम बिना कुछ सोचे एक नयी ऐप डाउनलोड कर लेते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐप डाउनलोड करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। दरअसल कुछ ऐप्स में बहुत समस्याएं होती हैं जो आपकी निजी जानकारी के लिए ठीक नहीं है।
चलिए जानते हैं ऐप को डाउनलोड करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ऐप सही है या नहीं
प्ले स्टोर पर तो अधिकतर ऐप्स सही ही होते हैं, लेकिन बहुत बार लोग प्ले स्टोर की बजाए गूगल पर जाकर सर्च करते हैं। इससे परिणाम में कुछ ऐसी ऐप्स भी आती हैं जो फोन के लिए ठीक नहीं होती है। इन ऐप्स को डाउनलोड करते ही फोन की जानकारी को खतरा होता है। साथ ही फोन में तरह-तरह के वायरल भी आ जाते हैं। हमेशा विश्वसनीय ऐप को ही डाउनलोड करें। (ये 10 ऐप्स इंस्टॉल कीं तो हैक हो जाएगा आपका फोन)
इसे भी पढ़ेंःइन 3 गलतियों के कारण खराब हो सकती है आपके स्मार्टफोन की बैटरी
स्पेलिंग और अन्य बातों पर गौर करें
कुछ ऐप्स ऐसे भी होते हैं जो दिखने में तो विश्वसनीय लगते हैं, लेकिन होते नकली हैं। इन ऐप्स को पहचानने का सही तरीका है कि आप ऐप की स्पेलिंग, डिस्क्रिपशन जैसी अन्य जानकारी चेक करें।
फोन का स्पेस
बहुत बार फोन में नयी ऐप डाउनलोड करने के बाद से फोन हैंग होने लग जाता है। इसके पीछे का कारण है फोन का स्पेस। फोन में स्पेस ना होने पर आपको कम एमबी वाली ऐप डाउनलोड करनी चाहिए। नहीं तो डाउनलोड करने से पहले फोन में मौजूद एक्स्ट्रा चीजों को डिलीट कर देना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंःफोन से जुड़े ये हैक्स और ट्रिक्स आपको जरूर पता होने चाहिए
ऐप का साइज
कई कामों के लिए अलग-अलग ऐप्स होती हैं। ऐसे में अगर आपको सेम सुविधा वाली ऐप कम एमबी में मिल रही है तो उसे डाउनलोड करें। इससे आपके फोन में स्पेसिंग की परेशानी नहीं होगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों