'ऑफिस में बहुत ज्यादा मेहनत है फिजूल, क्योंकि इससे आप कभी नहीं बनेंगी प्रमोशन की हकदार'

ऑफिस में प्रमोशन पाने के लिए जरूरत से ज्यादा मेहनत से आपका होगा सिर्फ नुकसान। एक नई स्टडी बताती है कि ज्यादा मेहनत करने वालों को प्रमोशन कभी नहीं मिलता।

no promotion main freepik

अक्सर देखने में आता है कि ऑफिस में कुछ महिलाएं दिल लगाकर अपना काम करती हैं और इसके लिए वह अन्य महत्वपूर्ण कामों को भी इग्नोर मार जाती हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो ना करें क्योंकि एक हालिया स्टडी में कहा गया है कि ज्‍यादा मेहनत करना आपके लिए अच्‍छा कम नुकसानदायक ज्‍यादा हो सकता है।

यह स्टडी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन और ईएससीपी यूरोप बिजनेस स्‍कूल ने मिलकर की है। इसमें विशेषज्ञों ने पाया कि बहुत ज्‍यादा मेहनत करने वाले कर्मचारियों को प्रमोशन नहीं मिलता और उनका प्रदर्शन भी काफी खराब रहता है।

no promotion after hardwork inside

जरूरत से ज्यादा मेहनत है आपके लिए नुकसानदेह

अक्‍सर यह सुनने में आता है कि मेहनत करने वालों को जल्‍दी प्रमोशन मिलता है और उनकी सैलरी में भी अच्‍छी बढ़ोतरी हो जाती है। ऐसे इम्प्लॉइज अपने सहकर्मियों की अपेक्षा अधिक खुशहाल रहते हैं। मगर इस नई स्टडी में कहा गया है कि ऑफिस में बहुत ज्‍यादा मेहनत करना न सिर्फ आपकी सेहत के लिए अच्‍छा नहीं है, बल्‍कि करियर के लिहाज से भी नुकसानदेह है। इसके पीछे भी शोधकर्ताओं ने तार्किंक वजहें गिनाई हैं। उनका अध्‍ययन के दौरान देखा कि ऑफिस में बहुत ज्यादा मेहनत करने वाले इम्प्लॉइज अन्य साथियों के मुकाबले असंतुष्‍ट रहते हैं और उन्‍हें जॉब सिक्योरिटी और प्रमोशन की चिंता ज्‍यादा सताती रहती है।

Read more :'2 मिनट' के फास्ट फूड को इस महिला ने बनाया पॉपुलर, बनीं अपने समय की पहली एफएमसीजी वुमन एक्जीक्यूटिव

शोधकर्ता टीम ने सुझाव दिया कि अगर नियोक्‍ता अपने इम्प्लॉइज को काम करने में फ्लेक्सिबिलिटी देते हैं तो इससे उनके ऊपर से प्रेशर कुछ कम किया जा सकता है। इससे कंपनी की प्रोडक्‍टिविटी बढ़ती है और और इम्प्लॉइज की निष्‍ठा भी बनी रहती है।

इस अध्‍ययन के लिए 36 यूरोपीय देशों के 52000 कर्मचारियों के आंकड़ों का आकलन किया। इन कर्मचारियों ने यूरोपियन वर्किंग कनडीशन्‍स सर्वे में हिस्‍सा लिया था। यह सर्वे 1990 लांच किया गया था। इसमें मुश्किल हालात में काम करने के तरीकों से जूझने वाले कर्मियों और उसके जोखिम पर चर्चा की गई थी।

Image Courtesy : Freepik and Pxhere

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP