herzindagi
What is eligible for SSC CGL exam

SSC जल्द जारी कर सकता है CGL एग्जाम का नोटिफिकेशन, जानें योग्यता

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा जल्द ही संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। इसके साथ ही अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-18, 14:10 IST

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से हर साल संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा यानी सीजीएल का एग्जाम कराया जाता है। इस साल जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के अनुसार इस पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 11 जून को नोटिफिकेशन जारी किया जाना तय हुआ था। लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही सीजीएल एग्जाम नोटिफिकेशन, 2024 जल्द ही जारी किया जाएगा। सूचना जारी होने के साथ ही इन पदों पर आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे। ऐसे में पहले से यह जानना जरूरी है कि रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थी की योग्यता कितनी होनी चाहिए।

जानें क्या होनी चाहिए योग्यता

CGL Exam Qualification

अधिसूचना जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल साइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। SSC CGL 2024 भर्ती में शामिल होने के लिए  स्टूडेंट्स का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी जरूरी है। वे उम्मीदवार जो ग्रेजुएशन के आखिरी सेमेस्टर में हैं वे भी इन पदों के लिए फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 18 साल से अधिक यानी 32 वर्ष होनी चाहिए। नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- बनारस विश्वविद्यालय से कर सकते हैं फ्री में ये 15 कोर्स, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

इस प्रक्रिया के तहत होगा चयन

इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा यानी टियर-1 एग्जामिनेशन में हिस्सा लेना होगा। पहले चरण की परीक्षा पास करने के लिए निर्धारित कट ऑफ के अंक प्राप्त करने होंगे। इसके बाद ही आप सेकेंड टियर के एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट पास करनी होगी।

एसएससी एग्जाम आवेदन शुल्क

SSC Exam Fees

ऑनलाइन आवेदन की मदद से आप CGL भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म भरने के साथ ही जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैडिडेंट्स को आवेदन शुल्क के रूप में  100 रुपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी एवं महिला अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

इसे भी पढ़ें-एयरफोर्स की तरफ से निकाली गई अग्निवीर भर्ती, इस तारीख से भरे जाएंगे आवेदन फॉर्म

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।