herzindagi
smriti irani removed from ministry of information and broadcasting main

स्मृति ईरानी से फिर छिना एक और मंत्रालय, अब संभालेंगी केवल कपड़ा मंत्रालय

स्मृति ईरानी के हाथों से फिर से एक मंत्रालय छीन लिया गया है। ऐसा कर्नाटक चुनाव बीतने के दो दिन बाद ही हुआ। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-15, 11:20 IST

स्मृति ईरानी को मंत्रालय देना और उनसे मंत्रालय लेना बच्चों का खेल हो गया है। जब उन्हें कोई मंत्रालय दिया जाता है तो वे खबरों में होती हैं और जब उन्हें कोई मंत्रालय दिया जाता है तो भी वे खबरों में रहती हैं। कर्नाटक चुनाव के बीतने के दो दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबीनेट मंत्रालय में बदलाव किया है। इस बदलाव के दौरान स्मृति ईरानी से सूचना और प्रसारण मंत्रालय छीन लिया गया है। 

हाल ही में स्मृति ईरानी ने प्रसार भारती के अध्यक्ष से कुछ नियुक्तियों को लेकर हुए विवाद के बाद बतौर सूचना और प्रसारण मंत्री इस स्वायत्तशासी संस्था के फंड पर रोक लगा दी थी। साथ ही उन्होंने वेबसाइटों को लेकर कुछ नियमावली बनाने को लेकर भी तय करने की कोशिश की थी जिसके कारण वे विवादों में रहीं थीं। इन्हीं विवादों के कारण उन्हें इस अहम मंत्रालय से हटाया गया। 

फेक न्यूज के लिए सजा का प्रावधान करने वाली थीं

इन सबके अलावा बतौर सूचना मंत्री स्मृति ईरानी ने पत्रकारों के फेक न्यूज (झूठी खबरों) के फैलाने पर लगाम लगाने के लिए सजा का प्रावधान करने के मामले में भी उनकी कड़ी आलोचना हुई थी। जिसके कारण इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करना पड़ा था और फिर उनकी तरफ से इस फैसले को वापस लेने संबंधी सूचना आई थी। 

 smriti irani removed from ministry of information and broadcasting inside

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों को भी लेकर हुआ विवाद

इसके अलावा नया विवाद राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह को लेकर था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए केवल एक घंटा देने का नियम बनाया है लेकिन ईरानी ने इस दौरान 130 पुरस्कारों में से केवल 11 राष्ट्रपति के हाथों दिलाने और शेष खुद देने का फैसला किया। जिसके कारण पुरस्कार प्राप्त करने वाले 60 गणमान्य हस्तियों ने पुरस्कार लेने से ही इनकार कर दिया था। जिसके कारण राष्ट्रपति भवन से सूचना जारी कर इस पर नाराजगी जताई गई। 

सूचना प्रसारण मंत्री रहते इन सारे विवादों के कारण उनकी कई फैसलों की आलोचना हुई थी और इन्हीं विवादों के कारण इन्हें पद से हटाया गया था। बता दें कि सरकार ने सूचना एवं प्रसारण के राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को स्वतंत्र प्रभार देकर उन्हें इस मंत्रालय की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी है। अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त भार संभाल रही स्मृति ईरानी सिर्फ कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगी।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।