राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की ओर से देश के तमाम बच्चों की निशुल्क पढ़ाई के लिए एक पोर्टल लांच की गई। महंगी कोचिंग की पढ़ाई को अफॉर्ड नहीं करने वाले कैंडिडेट इस पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं। इसका नाम है-SATHEE। दरअसल 'साथी पार्टल' के जरिए बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी घर बैठे कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यह हिंदी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है। परीक्षा की तैयारी IIT Professors/ Subject Experts द्वारा करवाई जाती है। साथ ही, इस पोर्टल पर लाइव क्लासेज, एआई बेस्ड असेसमेंट प्लैटफॉर्म, एनसीईआरटी वीडियो सॉल्यूशन, प्रोफेसर के रेकॉर्डेड वीडियो आदि भी उपलब्ध हैं, ताकि आप अपनी तैयारियों को बेहतरीन बना सकते हैं।
किन भर्ती परीक्षाओं की कर सकते हैं प्रिपरेशन
स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के अलावा, साथी पोर्टल पर अन्य भर्तियों को भी जोड़ा गया है। आप यहां से बैंक, SSC और CUET की तैयारी भी फ्री में कर सकते हैं। मीडिया रिर्ट्स के मुताबिक आगे चलकर इस पोर्टल पर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) आदि को भी जोड़ा जा सकता है। आप इसमें से किसी की भी तैयारी के लिए साथी पोर्टल पर जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Job News: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा के होगा सिलेक्शन...10 दिसंबर तक ही कर सकते हैं आवेदन
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (SATHEE Portal Registration Process)
- साथी पोर्टल पर एनरोल करने के लिए आपको सबसे पहले साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट sathee.prutor.ai पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिसकी भी तैयारी करनी है उसके आगे Start Learning पर क्लिक करें।
- वहां जाकर आप अपना नाम, ईमेल, और मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बना लेना है।
- इसके बाद आपको एक लॉग इन-पॉसवर्ड दिया जाएगा, जिससे आप 'साथी पार्टल' को ओपन कर सकेंगे
- फिर आपको जिस परीक्षा की तैयारी करनी है उसको चुन लें।
- इसके बाद आप लाइव सेशन में हिस्सा बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-सीबीएसई 10वीं एग्जाम डेट शीट जल्द होगी जारी, यहां देखें बोर्ड परीक्षा से जुड़े सभी अपडेट्स
साथी पोर्टल से कैसे पढ़ें?
रजिस्ट्रेशन के बाद साथी पोर्टल पर आप इंजीनियरिंग, मेडिकल या SSC की तैयारी के लिए ऑप्शन पर टिक कर सकते हैं। उसके बाद आप उस एग्जाम से जुड़े कॉन्टेंट को ऑनलाइन पढ़ सकते हैं। इसमें आपको एनसीईआरटी की बेसिक से तैयारी कराई जाएगी। खास बात यह है कि आप चाहें तो साथी पार्टल को टीवी से भी कनेक्ट कर सकते हैं, ताकि एक साथ कई लोग इस क्लास को देख सकें। इस पोर्टल पर चैटबॉट का ऑप्शन भी मिलता है, जिसके माध्यम से आप अपनी परेशानी और सब्जेक्ट से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। साथी पार्टल बच्चों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।
इसे भी पढ़ें-बिना डिग्री भी मिल सकती है नौकरी, बस डेवलप करें ये स्किल और पाएं हाई पेड जॉब्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों