SBI Recruitment 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में मैनेजर पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवार के लिए ये एक बेहतरीन मौका है। अगर आप भी आवेदन करने का सोच रहे हैं, तो आपको आवेदन करने से पहले दिए गए इन बातों को ध्यान रखना चाहिए।
अगर आप बैंक में ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो आप एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के तहत असिस्टेंट मैनेजर और डिप्टी मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में कोई परीक्षा नहीं होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मैनेजर (क्रेडिट विश्लेषक), असिस्टेंट मैनेजर (सुरक्षा विश्लेषक), सर्कल रक्षा बैंकिंग सलाहकार (सीडीबीए) के पदों पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
एसबीआई के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के लिए कुल 130 पदों पर बहाली की जाने वाली है। उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 04 मार्च तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए इन प्रक्रियाओं फॉलो करना होगा।
- पर्सनल टेस्ट
- ग्रुप डिस्कशन
- आवेदक के द्वारा प्रस्तुत किए गए विषयों पर चर्चा
- अन्य लिखित परीक्षण

इसे भी पढ़ें: एसबीआई में करना चाहती हैं प्रोबेशनरी ऑफिसर की जॉब तो जानिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस
एसबीआई में भरे जाने वाले पद
- डिप्टी मैनेजर (सुरक्षा विश्लेषक): 51 पद
- मैनेजर (क्रेडिट विश्लेषक): 50 पद
- असिस्टेंट मैनेजर (सुरक्षा विश्लेषक): 23 पद
- मैनेजर (सुरक्षा विश्लेषक): 03 पद
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एप्लिकेशन सुरक्षा): 03 पद
- सर्किल रक्षा बैंकिंग सलाहकार (सीडीबीए): 01 पद
एसबीआई में फॉर्म भरने के लिए कितना है आवेदन शुल्क
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। इन्हें किसी तरह की शुल्क नहीं पे करना है।
इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें स्टूडेंट्स कैसे कर सकते हैं स्मार्ट सेविंग
क्या है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन बायोडाटा (CV) और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। बायोडाटा (CV) में उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता, अनुभव, कौशल और उपलब्धियों को विस्तार से बताना होगा। साक्षात्कार में उम्मीदवारों की सामान्य ज्ञान, तार्किक तर्क, एनालिसेस कैपेसिटी और योग्यता का परीक्षण किया जाएगा।
आवेदन करने की योग्यता
मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट): ऐसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट (किसी भी विषय में) और एमबीए (वित्त), पीजीडीबीए, पीजीडीबीएम , एमएमएस (वित्त), सीए, सीएफए, आईसीडब्ल्यूए या बीई, बीटेक और एमसीए डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं या इस लिंक sbi.co.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
एसबीआई में अप्लाई करने की आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दिए गए आयु सीमा होनी चाहिए। तभी आप आवेदन करने के लिए योग्य माने जा सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों