रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फ़िल्म ‘हिचकी’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। वह बताती हैं कि इसकी एक ख़ास वजह रही है कि उन्होंने ‘मर्दानी’ फ़िल्म के बाद एक लंबा ब्रेक लिया। चूंकि रानी मुख़र्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी अदिरा प्री मैच्योर बेबी थीं और ऐसे में उन्हें अपना पूरा ध्यान अदिरा पर ही देना था। रानी कहती हैं कि शुरुआती दौर में अदिरा को पूरा वक़्त देना बहुत जरूरी था।
उन महिलाओं को सैल्यूट करतीं हूँ जो अपने बच्चों को छोड़ काम पर जाती हैं!
रानी का कहना है कि आपका जब पहला बच्चा होता है, सब कुछ अलग हो जाता है एक औरत के लिए। तो उस वक़्त हर मां अपने बच्चे को अलग तरीके से बड़ा करती है। लेकिन रानी कहती हैं कि वह उन मां को सैल्यूट करना चाहती हैं, जिन्हें मजबूरी में भी कई बार तीन महीने तो किसी को एक महीने तो किसी को तुरंत अपनी नौकरी ज्वाइन करनी पड़ती है। मैं ब्लेस्ड हूं कि मेरे पास वक़्त था, मैं चूज़ कर सकती थी, ब्रेक लेना। रानी ने लेकिन तय किया था कि वह पूरा वक़्त अदिरा को ही देना है, चूंकि वह प्री मैच्योर थी, उसकी केयर करना ज़रूरी था। “मैं अदिरा को लेकर काफ़ी सजग थी और उनमें पूरी तरह इन्वॉल्व हो गई थी। चूंकि प्री मैच्योर चाइल्ड को लेकर काफी रेस्ट्रिक्शन हो जाते हैं। जब अदिरा 14 महीने की हो गई, तब मैंने ‘हिचकी’ की शूटिंग शुरू की थी,” रानी ने कहा।
बच्चा आने के बाद आपको समझ में आता है कि आप कौन हो
रानी कहती हैं कि आपकी पूरी ज़िंदगी ही बदल जाती है। बच्चा आने के बाद आपको समझ आता है कि आप कौन हो, आप उसके अनुसार सोते हो, जागते हो। “मुझमें बहुत बदलाव आये हैं, दिन की शुरुआत से लेकर रात में भी आपका बच्चा सिर्फ़ आपको अपने पास चाहता है,” रानी ने कहा।
सेकेण्ड चाइल्ड के समय आपको बच्चे ख़याल रखना आ जाता है
खास तौर से रानी को लगता है कि आप जब पहली बार मां बनती हैं तो आपमें अधिक एन्जाइटी होती है। फिर सेकंड चाइल्ड के साथ जब आप आते हो तो लगता है कि पहले तो काफी कुछ कर चुके हैं तो आपको बच्चे की देखभाल का भी पूरा ख़याल समझ आने लगता है। आप फर्स्ट को लेकर थोड़े डरे भी रहते हो, तो दूसरे बच्चे को लेकर आप पूरी तरह से रिलेक्स हो जाते हो।
मेरे और मेरी माँ की तरह अदिरा भी बने स्ट्रांग महिला
रानी कहती हैं कि वह चाहेंगी कि जिस तरह उनकी मां भी एक स्ट्रांग तरीके से अपनी पूरी ज़िंदगी को लेकर चली हैं, ठीक उसी तरह रानी ने भी उनको काफी फॉलो किया है और वह चाहेंगी कि उनकी बेटी भी उतनी ही स्ट्रांग महिला बने और अपने दम पर ही अपनी पहचान बनाएं।
आदित्य अदिरा को सेलिब्रिटी की बेटी नहीं बनाना चाहते
रानी ने यह भी कहा कि आदित्य इस बात को लेकर बहुत सजग हैं कि वह अदिरा को यह नहीं दिखाना चाहते कि वह सेलेब्रिटी की बेटी हैं। वह अदिरा को डाउन टू अर्थ ही रखना चाहते हैं। इसलिए वह बिल्कुल आम बच्चों की तरह ही अदिरा की परवरिश करते हैं। मीडिया में जैसे वह खुद रहना पसंद नहीं करते हैं, वह अदिरा को लेकर भी बिल्कुल नहीं चाहते कि उनकी तस्वीरें बाहर आयें। रानी कहती हैं कि वह हर तरह से अपने पति को इस मामले में सपोर्ट करती हैं और वह कभी भी यह कम्प्लेन नहीं करतीं कि अदिरा को वह क्यों मीडिया में नहीं आने देते हैं।
अदिरा रहेगी मेरी प्राथमिकता!
रानी कहती हैं कि इससे बड़ा सुख और कुछ नहीं होता कि आप अपने सामने अपने बचपन के दिनों को याद करें और अपने बच्चे के साथ आप भी अपनी पुरानी दुनिया में जाते हैं। रानी ने यह भी बताया कि वह हमेशा अपने पेरेंट्स के करीब रही हैं और उनके माता-पिता दोनों ने ही उन्हें और उनके भाई का पालन साथ में किया है। इसलिए रानी को भी लगता है कि बच्चों को पेरेंट्स का वक़्त मिलना ही चाहिए। यही वजह है कि रानी अब वह भी अपनी पूरी प्लानिंग अदिरा के अनुसार ही प्लान करना पसंद करती हैं और उन्हें खुद से इस बात की कोई कम्प्लेन नहीं है। चूंकि वह हमेशा से ही इस तरह की ज़िंदगी जीना चाहती थीं। वह फिल्मों में काम करती रहेंगी। लेकिन अदिरा ही अभी उनकी प्राथमिकता है और वह इस बात को नहीं भूलने वाली।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों